Arts Lene Ke Fayde | आर्ट्स विषय के साथ कैसे करे सपनों को साकार जानिए इस लेख में – GyanMitra.in

अक्सर अपने सुना होगा कि साइंस सब्जेक्ट बनने से ये बनते है वो बनते हैं। लेकिन आपने शायद ही कभी आर्ट्स विषय के बारे में सुना हो कि इस विषय को पढ़कर भी कुछ किया जा सकता है। आर्ट्स विषय को सबसे सरल माना जाता ये या ऐसा कहा जाता है कि टॉपर स्टूडेंट आर्ट्स विषय के साथ आगे की पढ़ाई नहीं करते हैं लेकिन दोस्तों Arts Lene ke Fayde जानेंगे तो आप भी चौक जाएंगे। जी हाँ 10th ke baad arts lene ke fayde देखे जाए तो ढ़ेरो हैं और इतने बड़े-बड़े पद मिल सकते है जितने की आप इस विषय के साथ कल्पना भी नही करतें हैं।

 

Arts Lene Ke Fayde

 

दोस्तों वर्तमान शिक्षा जगत में सभी विषयों की अपनी प्रासंगिकता है कोई भी विषय अपने आप में किसी से कम नही हैं। चलिये लेख को आगे बढ़ाते हैं और Arts Lene Ke Fayde के बारे में विधिवत रुप से जानते हैं।

 

[ez-toc]

 

Arts क्या है ?

Arts शब्द का तात्पर्य हिंदी में कला से हैं चाहे कोई भी क्षेत्र हो लेकिन इस लेख में हम आर्ट्स विषय यानी कला संकाय के बारे में बात कर रहे हैं। जब आप कक्षा 10th पास करते है तब आपके सामने जीवविज्ञान, गणित, कॉमर्स एवं आर्ट्स जैसे विषय उपलब्ध रहते हैं जिनमे से किसी एक विषय का आपको चयन करके आगे की पढ़ाई जारी रखना होती हैं। आर्ट्स विषय के अंतर्गत ही इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, समाजशास्त्र जैसे विषय शामिल होते हैं। आर्ट्स विषय के साथ पढ़ाई करनें वाले अभ्यर्थियों के लिए यह जानना आवश्यक हो जाता है कि आखिर इस विषय को पढ़ने से भविष्य में क्या लाभ हैं एवं कैरियर में क्या-क्या अवसर उपलब्ध होंगे।

 

आर्ट्स लेने के फायदे? [Arts Lene Ke Fayde]

साथियों ऐसा नहीं है कि आर्ट्स विषय के चुनाव के बाद आपके Cariar मे कोई विकल्प उपलब्ध नही रहेगा या फिर आप जीवन मे आगे सफल नहीं हो पाएंगे। दोस्तों यकीन मानिए आप आर्ट्स विषय से पढ़कर देश के सभी बड़े-बड़े पदों पर जा सकते हैं। आप राजनेता बन कर देश का प्रतिनिधत्व कर सकते हैं आप न्यायधीश बन कर कानून की हिफाज़त कर सकते है। आप प्रोफेसर बनकर शिक्षा के प्रकाश को फैला सकते हैं। आर्ट्स विषय से अध्ययन करके आप बहुत कुछ अच्छा प्राप्त कर सकते हैं। चलिये जानते ही आखिर आप आर्ट्स विषय से अध्ययन करके क्या कुछ प्राप्त कर सकते है। आर्ट्स विषय से आप आगे निम्न प्रकार की अकैडमिक शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं :-

1) I.T.I (Industrial Training Institute)
2) Fashion Designing
3) Phd (Doctorate)
4) Graphic Designing
5) B.F.A. (Bachelor Of Fine Arts)
6) L.L.B. (Bachelor Of Law)
7) M.S.W. (Master of Social Work)
8) M.A. (Master of Arts)
9) B.C.A. (Bachelor of Computer Application)

10th Ke Baad Arts Lene Ke Fayde 

दोस्तों जब 10th क्लास का रिजल्ट आता है तब आगे की पढ़ाई के बारे में कई प्रकार के द्वंद्व छात्र के मन मे उठते हैं कि कोनसा विषय ले.? आगे की पढ़ाई किस प्रकार करें आदि.? लेकिन एक समस्या तब उत्पन्न हो जाती है जब 10th में प्राप्त अंक ज़्यादा अच्छे नहीं होते हैं क्योंकि साइंस और कॉमर्स जैसे विषयों के लिए अच्छे प्रतिशत प्राप्तांक की आवश्यकता होती हैं।

10th के बाद आर्ट्स लेने का फायदा यह भी है कि आप कम अंक प्राप्त करके भी 11वीं से इस विषय के साथ आगे की पढ़ाई कर सकते है। छोटे गाँव या ऐसे जगह जहाँ साइंस जैसे विषयों के शिक्षक उपलब्ध नहीं हैं वहाँ भी यह विषय लेना ठीक रहता हैं वहीं आर्थिक विषमता जैसी हालात में जब छात्र महंगे कोचिंग क्लासेस नहीं ले सकता हैं ऐसे में भी यह विषय लेना ठीक रहता हैं क्योंकि इस विषय के साथ आप बिना किसी कोचिंग के साथ अध्ययन कर सकते हैं।

 

Arts Lene Ke Fayde

 

आर्ट्स से पढ़ाई के बाद कैरियर विकल्प

दोस्तों आर्ट्स विषय लेने के बाद आपके सामने ढ़ेरो कैरियर विकल्प उपलब्ध रहते हैं जिनमे से आप किसी का भी चुनाव कर सकते है एवं उस फील्ड में आगे बढ़ सकते हैं।

  • आर्ट्स विषय से राजनीति जैसे विषय पड़कर देश के बड़े नेता जैसे प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति आदि बन सकते है।
  • वकालत की डिग्री प्राप्त करके एक अच्छे वकील बन सकते हैं। साथ ही सुप्रीम कोर्ट तक के न्यायाधीश आप आर्ट्स विषय पड़कर बन सकते हैं।
  • पत्रकारिता में शिक्षा लेकर आगे जाके पत्रकार भी बन सकते है एवं देश के बड़े-बड़े चैनलों के लिए जर्नलिस्ट का काम भी कर सकते हैं।
  • उच्च शिक्षा प्राप्त करके शिक्षक एवं कॉलेज के प्रोफेसर आसानी से बन सकते हैं।
  • Upsc एवं Pcs जैसी परीक्षा पास करके आप कलेक्टर, एसपी, डीएसपी, आईपीएस, एसडीएम जैसे पदों पर जाके देश की सेवा कर सकते हैं।
  • पुलिस सब इंस्पेक्टर , रॉ एजेंट, पटवारी, ग्रामीण डाकसेवक जैसे अच्छे सरकारी पदों पर भी आर्ट्स विषय से पढ़कर जा सकते हैं।

 

Arts Subject List in Hindi

दोस्तों आर्ट्स एक बहुत ही विस्तारित विषय हैं इसमें उपविषयों के रूप में ढ़ेरो विषय की शिक्षा शामिल होती हैं जैसे इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, राजनीतिक शास्त्र, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, कंप्यूटर, हिंदी एवं अंग्रेजी आदि। इस विषय का अध्ययन काफी विवधताओं भरा एवं रोचक है।

 

Conclusion :- दोस्तों आर्ट्स रोजगारोन्मुखी होने के साथ ही एक व्यहवारिक विषय हैं। इस विषय के अध्ययन से सम्पूर्ण व्यहवारिक ज्ञान की प्राप्ति होती ही है साथ ही आप कई बड़े-बड़े सरकारी पदों पर चयनित होकर राष्ट्र सेवा भी कर सकते हैं। दोस्तों इस लेख को पढ़कर आपको Arts Lene Ke Fayde अवश्य ही समझ मे आ गए होंगे। यदि आप आगे की पढ़ाई आर्ट्स विषय लेकर करना चाहते है तो निःसंदेह कर सकते हैं।

 

FAQ’s

Que:- Arts में कौन कौन से सब्जेक्ट आते हैं?
Ans:- आर्ट्स में इतिहास, भूगोल, राजनीतिक विज्ञान, गृह विज्ञान, हिंदी, इंग्लिश, अर्थव्यवस्था जैसे विषय शामिल होते हैं।

 

Que :- आर्ट्स सब्जेक्ट लेने से क्या होता है?
Ans:- आर्ट्स एक बहुत ही अच्छा विषय है इसमें पढ़ाई करके आप राजनेता, अभिनेता, जज, वकील, आईपीएस, कलेक्टर तथा पत्रकार जैसे पदों पर कार्य कर सकते हैं।

 

Que:- 12वीं के बाद आर्ट वाले क्या क्या कर सकते हैं?
Ans:- 12वीं के बाद आर्ट्स विषय वाले BA, MA, BCA, MCA, MSW, LLB, LLM, DCA, PGDCA, ITI आदि कोर्स कर सकते हैं।

 

Que:- आर्ट्स में करियर कैसे बनाएं?
Ans:- आर्ट्स में कैरियर बनने के लिए आपको स्नातक एवं स्नातकोत्तर तक कि शिक्षा आर्ट्स विषय के साथ पूर्ण करना होगी साथ ही आवश्यक प्रतियोगिता परीक्षा को पास करना होगा तब आप आर्ट्स क्षेत्र में करियर बना सकते हैं।

Leave a Comment