India Post GDS Online – 10वीं पास के लिये बिना कोई परीक्षा के सरकारी नोकरी

आज के समय में अगर हमें किसे कोई सूचना देना है या फिर कोई सूचना प्राप्त करना है तो हम व्हाट्सअप पर या फोन कॉल के माध्यम से चुटकियों में यह काम कर सकते हैं। लेकिन दोस्तों ऐसा सिर्फ़ व्यक्तिगत जीवन में होता हैं जबकि किसी ऑफिसियल सूचना या सरकारी सुचना तंत्र में ऐसा सम्भव नहीं हैं।सरकारी सूचनाएं आमतौर पर India Post GDS के माध्यम से पहुंचाई जाती हैं। ये भारतीय डाक विभाग में ग्राउंड लेवल पर ग्रामीण क्षेत्र में काम करते हैं। GDS मतलब Gramin Dak Sevak जिन्हें हम आम बोलचाल की भाषा में पोस्टमेन भी कहते हैं। दोस्तों देश मे सरकारी विभाग में शायद यह एक ऐसी नोकरी है जिसमें पूरा दिन काम करने की बाध्यता नहीं हैं।

india post gds

भारतीय डाक विभाग द्वारा वर्षभर पूरे देश मे India Post GDS Online माध्यम से भर्तियां की जाती हैं। तो दोस्तों आजके इस आर्टिकल में हम Gramin Dak Sevak यानी GDS के बारे में जानेंगे साथ ही यहाँ पूरी जानकारी विस्तार से देखेंगे कि किस तरह आप यह सरकारी नोकरी आसानी से पा सकते हैं। साथ ही हम यह भी देखेंगे कि india post Gds Salary क्या मिलती है। india Post Gds result कैसे देखते हैं आदि। तो अंत तक हमारे  साथ इस आर्टिकल में जरुर बने रहिएगा ।

India Post GDS क्या हैं?

India Post GDS मतलब Gramin Dak sevak भारतीय डाक विभाग का एक ग्रामीण स्तर का पद है। जिसके लिए बहुत कम शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता होती है साथ ही सैलरी भी बहुत अच्छी मिलती  हैं क्योंकि यह पद केंद्र सरकार के दूर संचार मंत्रालय के अंतर्गत आता हैं। ग्रामीण डाक सेवक ऐसे क्षेत्रों में ज़्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है जहाँ के गाँव आज भी टेक्नोलॉजी के अभाव में देशभर से ठीक से नहीं जुड़ पाएं हैं। इन गाँवो में घर-घर तक हर सरकारी योजना की जानकारी पहुंचाना साथ ही हर घर तक सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं को पहुंचाने का काम ग्रामीण डाक सेवक (GDS) ही करते हैं।

10वीं पास अन्य सरकारी नोकरी की जानकारी – click here

GDS के लिये शैक्षिक योग्यता

ग्रामीण डाक सेवक की परीक्षा के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही बेसिक कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य हैं। इसके साथ ही आपको जिस क्षेत्र में कार्य करना है, उस क्षेत्र की लोकल भाषा का ज्ञान होना भी आवश्यक हैं।

 

GDS आवेदन के लिए उम्र सीमा

Gramin Dak sevak के आवेदन के लिए आपकी उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष के बीच में होना चाहिए तभी आप India Post GDS Online अप्लाई कर सकते हैं। इसमें ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष तथा एससी/एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती हैं।

 

GDS की Post के प्रकार

India Post GDS Recruitment के अंतर्गत भारतीय डाक विभाग 3 तरह के पदों के लिए आवदेन मांगता है जो कि इस प्रकार हैं :-

  • ग्रामीण डाक सेवक (GDS)
  • सहायक शाखा पोस्टमास्टर (ABPM)
  • शाखा पोस्टमास्टर (BPM)

उम्मीदवार आवेदन करने से पहले निर्धारित करले कि किस जगह से उन्होंने 10वी कक्षा उत्तीर्ण की है उसी राज्य/सर्कल में आवेदन करें।

India Post GDS Salary विभिन्न पद अनुसार

GDS भर्ती के लिए  3 तरह के पदों पर आवेदन होते हैं और सेलेक्शन होने के बाद आपको जो भी पद मिलता है उसके अनुसार सैलेरी भी मिलती हैं। यहाँ बताया गया वेतनमान प्रारंभिक है मतलब जब आप जॉइन करते हैं तब आपको यह वेतन मिलता हैं उसके बाद समय-समय पर नियमानुसार वेतन वृद्धि होती रहती हैं।

  1. BPM Salary :- ₹12000/-
  2. ABPM/Dak Sevak Salary :- ₹10000/-

 

ग्रामीण डाक सेवक के कार्य

GDS भारतीय सूचना तंत्र का अभिन्न अंग हैं। ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर से पूरे देश को जोड़ने का काम ग्रामीण डाक सेवक के माध्यम से ही किया जाता हैं। ग्रामीण डाक सेवक के अन्य कार्य निम्नानुसार हैं:-

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की सुविधाएं जन-जन तक पहुंचने का काम करना
  • पार्सल द्वारा आये हुए सामान को गन्तव्य तक भेजना
  • डाक विभाग की सभी योजनाओं को लोगो तक पहुंचाना
  • डाक से जुड़ी सेवा जैसे स्पीड पोस्ट आदि की सेवा उपलब्ध करवाना
  • आधार कार्ड, बैंक एटीएम, वोटर कार्ड जैसे दस्तावेज पोस्ट ऑफिस के माध्यम से लोगो तक पहुंचाना

देश के वित्तीय समावेशन में डाक सेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। भारतीय डाक के माध्यम से पेंशन तथा अन्य योजनाओं की आवंटित राशि आदि को हितग्राहियों तक पारदर्शिता से पहुँचाने का काम GDS के माध्यम से ही सम्भव हो सका हैं।

GDS के लिए आवदेन कैसे करें

ग्रामीण डाक सेवक पदों हेतु आवदेन करने के लिए इंडिया पोस्ट भर्ती विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवदेन शुल्क के रुप मे UR/OBC आवेदकों को ₹100 ऑनलाइन माध्यम से जमा करने होते हैं। ST/SC/PH/Female आवदेकों से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता हैं।

 

GDS कैसे बनें

GDS बनने के लिए आपको सर्वप्रथम ऑनलाइन आवदेन करना होगा। आवदेन बाद किसी भी तरह की कोई परीक्षा आयोजित नहीं होती बल्कि आपके द्वारा कक्षा 10वीं में प्राप्त अंको के आधार पर ही मैरिट लिस्ट जारी होती हैं। इसलिए GDS बनने के लिए आवश्यक है की कक्षा 10वीं में आप अधिक से अधिक अंक प्राप्त करें।

Conclude :- India Post GDS एक ग्रामीण लेवल पर कार्य करने वाला नियमित कर्मचारी हैं जिसके लिए किसी भी तरह की परीक्षा आयोजित नहीं कि जाती है। इस पद पर ज्यादा कार्य भार भी नहीं होता है ओर वेतन भी अच्छा होता है। अगर 10वीं कक्षा में आपके द्वारा प्राप्तांक परसेंटेज अच्छे हैं तो india Post Gds Recruitment के लिए ऑनलाइन अप्लाई जरुर कीजिएगा। GDS सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी देने का मेरे द्वारा पुरा प्रयास किया गया है यदि फिर भी कोई प्रश्न हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछिएगा , हम यथाशीघ्र आपके प्रश्न का जवाब देंगे। साथ ही यह लेख पसंद आया हो तो दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजियेगा..।

 

FAQ’s

पोस्ट ऑफिस में जीडीएस क्या होता है?

पोस्ट ऑफिस में GDS का फुल फॉर्म ग्रामीण डाक सेवक होता है इसके अंतर्गत  3 तरह की भर्ती होती हैं। यह पोस्टमेन का पद होता हैं।

ग्रामीण डाक सेवक को कितनी सैलरी मिलती है?

ग्रामीण डाक सेवक के तहत BPM की सैलरी 12000 ओर ABPM की सैलरी 10000 होती हैं।

क्या ग्रामीण डाक सेवक एक अच्छी नौकरी है?

हाँ यह एक अच्छी नोकरी है। GDS 100% स्थाई नोकरी हैं। इसमें समय-समय पर वेतन वृध्दि भी होती रहती हैं। इसलिए यदी आप चयनित होते हैं तो यह आपके लिए अच्छा अवसर होगा।

GDS में कितने प्रतिशत चाहिए?

GDS में चयन के लिए 10th क्लास में 80% से ज़्यादा अंक होना चाहिए जिससे मेरिट लिस्ट में आसानी से स्थान मिल जाता हैं।

Leave a Comment