About Us

ज्ञानमित्र क्या हैं…?

ज्ञानमित्र (ज्ञान देने वाला मित्र) एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट हैं, जिसमें विभिन्न विषयों पर जानकारी दी जाती हैं। विशेषकर जानकारी विद्यार्थी जीवन में आने वाली विभिन्न समस्याओं के समाधान ओर कैरियर मार्गदर्शन के रूप में उपलब्ध करवाई जाती हैं। हमारे द्वारा दी गई जानकारी 100% प्रमाणित ओर रिसर्च ओरिएंटेड होती हैं। हमारा उद्देश्य विद्यार्थी जीवन में आने वाली सभी समस्याओं के समाधान के लिए एकल मंच प्रदान करना हैं। हमारे ब्लॉग ज्ञानमित्र पर आपको 10वी से लेकर पीएचडी तक, ग्रुप डी से लेकर यूपीएससी तक और  साथ ही प्राइवेट सेक्टर में भी बेहतरीन नोकरी के लिए हर जरूरी जानकारी को उपलब्ध करवाया जाता हैं।

 

मैं कौन हूँ : Arjun Patidar

मेरा नाम अर्जुन पाटीदार है और मैं मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले का रहने वाला है। मेरी शिक्षा Bsc (CS) और PGDM (Marketing and Finance) में पूर्ण हुई है। मैं अपनी स्कूली शिक्षा के समय ही मध्यप्रदेश राज्य मौगली बाल महोत्सव प्रतियोगिता का विजेता रहा हूं। मेरा रुझान प्रारंभ से ही सिविल सेवा परीक्षा की ओर रहा है और उसके लिए मैंने अपने स्तर पर बिना किसी संसाधन के तैयारी प्रारंभ की ओर सिविल सेवा परीक्षा के कई महत्वपूर्ण चरणों को अपनी प्रारंभिक तैयारी के दौरान ही क्लियर किया हैं। किन्तु कुछ कारण वश मुझे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी वाले क्षेत्र से हटना पड़ा और मुझे प्राइवेट सेक्टर में नोकरी के लिए जाना पड़ा।

 

Arjun Patidar

 

आज में ज्ञानमित्र हिंदी ब्लॉगिंग साइट का ऑनर हूँ और मुझे इस बात की खुशी है कि मैं देश के युवाओं के लिये उनके करियर मार्गदर्शक के रूप में ज्ञानमित्र बनके उपस्थित हूँ।

 

ज्ञानमित्र ब्लॉग बनाने का विचार कब आया..?

मैंने अपनी तैयारी के दौरान जानकारी और संसाधन के अभाव में कई अनायास विफलताओं को देखा है क्योंकि में एक ग्रामीण क्षेत्र से आता हूं मुझे एक अच्छे मार्गदर्शक की हमेशा से कमी रही हैं। मेने कई टैलेंटेड युवाओं को मार्गदर्शन के अभाव में दर-दर भटकते देखा हैं, वो प्रारम्भ से ही अच्छे विद्यार्थी रहे किन्तु आगे जाकर उनके जीवन में इतना प्रभाव नही दिखा जितना होना चाहिए या फिर वो पूर्णतः असफल साबित हुए। यही से मुझे एक ऐसे प्लेटफॉर्म को तैयार करने की प्रेरणा मिली जो कि देश के युवाओं को उनके करियर के विकास के लिये एक बेहतरीन मार्गदर्शन प्रदान करें। लेकिन मुझे यह नही पता था कि में किस तरह से इस प्लेटफॉर्म को तैयार कर सकूं। इसी दौरान मुझे मेरे सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के समय मिले एक मित्र लोकेश चौरावर भाई ने ब्लॉग स्टार्ट करने की बात बताई और यही से ज्ञानमित्र हिंदी ब्लॉग की नींव डली।

ज्ञानमित्र टीम परिचय :-

  • कुलदीप सिंह :- वर्तमान में MPHASIS में Software Engineer के रूप में कार्यरत हैं। साथ ही ज्ञानमित्र के को-फाउंडर है और आईटी सेक्टर के क्षेत्र में कैरियर मार्गदर्शक के रूप में लेख लिखने का काम करते हैं।
  • दीपक चौधरी :-  Mechanical Engineering में ग्रेजुएट और सब-इंस्पेक्टर के रूप में मप्र शासन में सेवारत हैं। ये सरकारी जॉब से सम्बंधित लेख को Review करते है ओर टीम ज्ञानमित्र का सपोर्ट करते हैं।
  • राजपाल सिंह :-  ज्ञानमित्र के प्रारंभिक समय से ही हमारे सहयोगी रहे है और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए लेख को Review करते हैं।
  • रक्षा वर्मा :- आईटी सेक्टर मैं Software Engineer के रूप में कार्यरत है और टीम ज्ञानमित्र के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।