CS Course Details in Hindi: सीएस बनने के बाद कैसा होगा आपका भविष्य ? जानिए CS Course की सम्पूर्ण कहानी।

हमारे देश में मेक इन इंडिया जैसे कई नवाचार चल रहे हैं साथ ही कई नए-नए स्टार्टअप बनते जा रहे हैं। देश के साथ-साथ विदेशों की भी ढ़ेरो कंपनियों का  हमारे देश में जाल बिछा है। इन कंपनियों में वित्तीय नियामकों के रुप में टैक्स जैसी वित्तीय जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए Company Secretary जैसे पदों पर ढ़ेरो लोग काम करते हैं। यह जॉब बहुत ही प्रोफेशनल जॉब हैं जिसके लिए ढ़ेरो युवा प्रतिवर्ष तैयारी करते हैं। दोस्तों आपकी आवश्यक्ता के अनुरुप आज हमने CS Course Details in Hindi नाम का यह लेख तैयार किया हैं जिसमें Company Secretary जॉब की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास किया हैं।

 

CS Course Details in Hindi

 

पिछले एक लेख में हमने CA की जॉब के बारे में भी जाना था जो कि एक बहुत अच्छी जॉब हैं। ठीक CA की तरह ही Company Secretary की जॉब भी होती हैं। तो आइये जानते है CS Course Details in Hindi के बारे में।

 

[ez-toc]

 

CS Course Details in Hindi

दोस्तों CS का पूरा नाम Company Secretary होता हैं। इन उम्मीदवारों को ICSI द्वारा नियंत्रित एवं प्रशिक्षित किया जाता हैं। जो कि कंपनी सेकेट्री एक्ट के तहत ही स्थापित किया गया है। सीएस का कोर्स आप 12वीं एवं ग्रेजुएशन के बाद दोनों स्थिति में कर सकते हैं। इस कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी आगे लेख में देखते हैं।

 

Company Secretary कोंन होता हैं.?

दोस्तों कोई भी फर्म हो उसके संचालन के लिए एक सचिव की आवश्यकता होती हैं। जी हाँ CS को ही हिंदी में कंपनी सचिव कहते है। कंपनी सचिव ही कंपनी के हिसाब-किताब, वित्त, विपणन एवं टैक्स ज कार्य देखता हैं।

CS का कोर्स भारत मे ICSI द्वारा करवाया जाता हैं। यह कोर्स 3 वर्ष में पूर्ण हो जाता है तथा प्रतिवर्ष साल में 2 बार परीक्षा देना होती हैं। जब आप सभी परीक्षाएं पास कर लेते है तो कंपनी सेक्रेटरी की उपाधि हांसिल हो जाती हैं। इस परीक्षा के लिए मज़े की बात यह है कि इसके लिए किसी कॉलेज जाने की आवश्यकता नहीं होती बल्कि आप अपने हिसाब से कोचिंग के माध्यम से तैयारी कर सकते हैं। साथ ही इस कोर्स के साथ मे आप अन्य डिग्री प्रोग्राम भी पूरा कर सकते है यह लगभग सीए की तरह ही होती हैं।

CS की तरह CA बनने की प्रक्रिया जाने एक क्लिक में

CS बनके आप प्रतिष्ठा के साथ-साथ अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं क्योंकि यह एक प्रोफेशनल जॉब हैं।

 

Company Secretary Kaise Bane

कंपनी सेकेट्री कैसे बने? इस प्रश्न का जवाब जानने से पहले हमनें इस जॉब के बारे में बुनियादी जानकारी जानी ताकि आप इस जॉब का बेसिक स्वरुप समझ सके। कंपनी सेक्रेटरी बनने की जानकारी अगले पैरा में उल्लेखनीय हैं।

 

CS Course Details in Hindi

 

Company Secretary बनने के लिए ICSI द्वारा निर्धारित तीन चरणों को पास करना पड़ता हैं जिसकी सामान्य जानकारी इस प्रकार हैं :-

  1. सर्वप्रथम 12वीं कक्षा कॉमर्स विषय के साथ उत्तीर्ण करें।
  2. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद ICSI द्वारा आयोजित CS Foundation Course के लिए आवेदन करना होगा। यह कोर्स 8 महीने का होता है जिसे 3 वर्ष के भीतर उत्तीर्ण करना अनिवार्य हैं।
  3. Cs Foundation Course पूरा करने के बाद आप CS Intermediate Course के लिए एलीजिबल हो जाते हैं। तथा इस कोर्स में एडमिशन लेना होता हैं।
  4. अब आप ICSI CS Final Course में शामिल हो जाते हैं जो कि CS बनने की अंतिम प्रक्रिया होती हैं।
  5. कोर्स का अगला चरण ट्रेंनिग का होता है जिसमें छात्रों को शार्ट टर्म प्रशिक्षण दिया जाता हैं।
  6. ट्रेंनिग प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको ICSI की एसोसिएट मेंबरशिप प्राप्त हो जाती हैं।
  7. एसोसिएट्स मेम्बरशिप प्राप्त करने के पश्चात आप किसी भी कंपनी में CS बनने की योग्यता धारण कर लेते हैं।

 

CS Eligibility After 12th

दोस्तों 12th एवं ग्रेजुएशन दोनों ही स्थितियों में आप CS बन सकते है इसलिए दोनों तरह से योगयता को जानना आवश्यक हैं।

12th कक्षा में किसी भी विषय के साथ 50% अंक से किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय बोर्ड से उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं। इसके पश्चात आप ICSI CS Foundation के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

CS Eligibility After Graduation 

यदि आप ग्रेजुएशन पूर्ण कर चुके है किंतु बाद में आपके मन मे CS बनने का विचार आता है तो ग्रेजुएशन के बाद भी CS बन सकते हैं।

आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक हैं। आप यह डिग्री किसी भी विषय से प्राप्त कर सकते हैं।

Graduated आवदेकों को सीधे CS Intermediate में प्रवेश मिलता हैं इन्हें CS Foundation करने की आवश्यकता नही पड़ती हैं।

 

CS Fees Details

जैसा कि आपको ज्ञात है CS का कोर्स तीन चरणों मे पूर्ण होता हैं। जिसके लिए ICSI द्वारा कुछ फीस निर्धारित की गई हैं जो कि इस प्रकार है :-

एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम :- ₹1200
प्रोफेशनल प्रोग्राम :- ₹1200
फ़ॉउंडेशनल प्रोग्राम :- ₹1200

 

Cs Course Syllabus Details

दोस्तों किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए सबसे मजबूत हथियार होता है उसका सिलेबस। इसलिए जिस भी एग्जाम की तैयारी करें उस एग्जाम का सिलेबस अच्छी तरह से समझ लेना चाहिये..! भारत मे Company Secretary एग्जाम का Syllabus नियामक संस्था ICSI द्वारा निर्धारित किया जाता हैं जो कि इस प्रकार हैं :-

CS Foundation syllabus :-

फाउंडेशन प्रोग्राम के अंतर्गत निम्नलिखित चार पेपर होते हैं –

    1.  व्यापार पर्यावरण और कानून

    2. व्यवसाय प्रबंधन, नैतिकता और उद्यमिता

    3. व्यावसायिक अर्थशास्त्र

    4. लेखांकन और लेखा परीक्षा की मूल बातें

CS Executive syllabus :-

एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम में आठ पेपर होते हैं, जो दो मॉड्यूल में विभाजित होते हैं:

Module – 1

  1. न्यायशास्र, व्याख्या और सामान्य कानून
  2. कर कानून
  3. कंपनी लॉ
  4. व्यावसायिक संस्थाओं की स्थापना और बंद करना

Module – 2

  1. आर्थिक, व्यापार और वाणिज्यिक कानून
  2. कॉर्पोरेट और प्रबंधन लेखांकन
  3. वित्तीय और सामरिक प्रबंधन
  4. प्रतिभूति कानून और पूंजी बाजार

CS Professional Syllabus :-

प्रोफेशनल प्रोग्राम में नौ पेपर होते हैं जो तीन मॉड्यूल में विभाजित होते हैं:

Module – 1

  1. शासन, जोखिम पालन एवं नैतिकता
  2. प्रारूपण, दलीलें और दिखावे
  3. उन्नत कर कानून

Module – 2

  • सचिवीय लेखा परीक्षा, अनुपालन प्रबंधन और उचित परिश्रम
  • कॉर्पोरेट पुनर्गठन, दिवाला, परिसमापन और समापन
  • कॉर्पोरेट विवादों का समाधान, गैर-अनुपालन और उपचार

Module – 3

  1. बहुविषयक केस स्टडीज
  2. स्टॉक एक्सचेंजों में कॉर्पोरेट फंडिंग और लिस्टिंग

 

Cs Salary In India

Company Secretary की सैलरी की बात करें तो भारत मे यह 2.5 लाख से 15 लाख सालाना तक होती हैं। दोस्तों वेतनमान कार्य अनुभव व कौशल सीखने के साथ-साथ बढ़ता जाता हैं। आप अच्छा अनुभव लेकर विदेशो में काम करते है तो Salary और भी काफी अच्छी हो जाती हैं।

 

FAQ’s

Que – CS बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

Ans –  CS बनने के लिए ICSI द्वारा आयोजित परीक्षा पास करनी पड़ती है जिसके पश्चात आपको सीएस नियुक्त कर दिया जाता हैं।

 

Que – CS कितने साल का कोर्स है?

Ans – CS कोर्स 3 साल का होता हैं।

 

Que – सीएस कौन सी पोस्ट होती है?

And –  सीएस कम्पनी सचिव की पोस्ट होती हैं।

 

Que – CS कोर्स किसके द्वारा कराया जाता है?

Ans – CS Course , ICSI द्वारा करवाया जाता हैं।

 

Que – CS की सैलरी कितनी होती है?

Ans – CS की औसतन सैलरी 3 लाख से 15 लाख प्रतिवर्ष के बीच होती हैं।

Conclusion – दोस्तों इस लेख में CS के बारे में सम्पूर्ण जानकारी को जाना किंतु फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो आप पूछ सकते हैं। धन्यवाद..!

1 thought on “CS Course Details in Hindi: सीएस बनने के बाद कैसा होगा आपका भविष्य ? जानिए CS Course की सम्पूर्ण कहानी।”

Leave a Comment