जय हिंद, नमस्कार दोस्तों, इस छोटे से Artical में हम sub inspector kaise bane टॉपिक पर विस्तार से चर्चा करेंगे और सरलता से इसे समझनें का प्रयास करेंगे। दोस्तों सब-इंस्पेक्टर 2 स्टार रैंक का एक अधिकारी होता है, किन्तु ये अलग-अलग फोर्स में अलग-अलग तरीके से भर्ती होते है और उन फोर्स के लिए काम करते है। जैसे एसएससी सीपीओ के अंतर्गत SI बनना ओर राज्य पुलिस में SI बनना दोनों की अलग अलग प्रक्रिया है। इस Article में हम विशेषकर राज्य पुलिस के सब- इंस्पेक्टर अधिकारी के बारे में चर्चा करेंगे।
Table of Contents
सब-इंस्पेक्टर की पुलिस विभाग मैं रैंक
सब-इंस्पेक्टर पुलिस विभाग में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के बाद कि श्रेणी में आता है। SI के पहले ASI, हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल लेवल के पद आते है। तथा सब- इंस्पेक्टर के बाद 3 स्टार यानी इंस्पेक्टर और फिर डीएसपी जैसे पद आते हैं।
सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा कोंन आयोजित करता है ?
दोस्तों सब-इंस्पेक्टर राज्य पुलिस का अधिकारी है जो कि राज्य के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता हैं। सब-इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा के लिए अलग अलग राज्यों में विभिन्न बोर्ड होतें है। जैसे मध्यप्रदेश में MPPEB के द्वारा तो राजस्थान में राज्य लोकसेवा आयोग RPSC द्वारा परीक्षा का आयोजन होता है,वहीं राज्य का पुलिस विभाग राज्य सरकार के निर्देश अनुसार अपने स्तर पर परीक्षा आयोजित करने के लिए स्वतंत्र होता है।
सब-इंस्पेक्टर परीक्षा के चरण
इस पद हेतु सबसे पहले लिखित परीक्षा, फिज़िकल टेस्ट , मेडिकल टेस्ट, एवं साक्षात्कार के चरणों से गुज़रना पड़ता हैं।
सब-इंस्पेक्टर के लिए योग्यता
दोस्तों सब-इंस्पेक्टर की तैयारी शुरू करने से पहले इस पद की योग्यता के सभी मापदंड अच्छे से देख लेना चाहिये। सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए लिखित परीक्षा, फिजिकल फ़िटनेस टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के पास करने के बाद दस्तावेज परीक्षण होता है उसके पश्चात इस पद पर नियुक्ति दे दी जाती है। Physical eligibility और Education eligibility के बारे में नीचे विस्तार से दर्शाया गया है जबकि मेडीकल टेस्ट एक सामान्य परीक्षण होता है।
Physical Eligibility |
||||||||||||
Category |
Male |
Female |
||||||||||
800 Meter Running |
02 Min 40 Second |
03 Min 30 Second |
||||||||||
Long Jump |
13 Feet |
10 Feet |
||||||||||
Gola Feak |
19 Feet |
10 Feet |
||||||||||
Height |
167.5 CMS |
152.4 CMS |
||||||||||
Chest |
81-86 CMS |
NA |
Education Qualification:-
- Sub-Inspector GD – Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognised University in india.
- Sub-Inspector Radio – Diploma in Electronics/Electrical/Tele Communication in Any Recognised Bord in india.
- Sub-Inspector (Technical) – Bachelor Degree in Science with Physics, Chemistry, Math as a Subject.
सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए आयु सीमा
सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए आयु सीमा 21 से 28 वर्ष के बीच में होना चाहिये।
- For Sc/St Candidate – अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है।
- For Obc Candidate – अन्य पिछड़ा वर्ग अथवा ओबीसी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिये अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है।
सब-इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करें..?
इस परीक्षा की तैयारी से पहले इसके पाठ्यक्रम को अच्छे से समझ लेना चाहिए उसके बाद परीक्षा की तैयारी विभिन्न ऑनलाइन माध्यम या किसी कोचिंग के माध्यम से प्रारंभ करना चाहिये । तैयारी के समय पिछले वर्ष पूछें गए प्रश्नों का अध्ययन भी करना चाहिए साथ ही मॉक टेस्ट के माध्यम से लगातार अपनी गलतियों में सुधार करते रहना चाहिए।
सब-इंस्पेक्टर की परीक्षा पाठ्यक्रम
वैसे तो परीक्षा पाठ्यक्रम का निर्धारण राज्य गृह पुलिस विभाग करता है जो कि अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग भी हो सकता है। किन्तु अधिकतर हिन्दी भाषी राज्यों में एक समान पाठ्यक्रम देखने को मिलता है जो इसप्रकार है|
-
सब-इंस्पेक्टर जनरल ड्यूटी (GD) के लिये :-
- सामान्य हिन्दी – 70 अंक
- सामान्य अंग्रेजी – 30 अंक
- सामान्य ज्ञान – 70 अंक
- सामान्य गणित एवं अभिरुचि परीक्षण – 30 अंक
- सब-इंस्पेक्टर टेक्निकल/ रेडियो के लिये :-
- फिजिक्स – 33 अंक
- मैथ्स – 34 अंक
- केमेस्ट्री – 33 अंक
सब-इंस्पेक्टर GD के लिए केवल एक प्रश्न पत्र 200 अंक का ओर सब इंस्पेक्टर टेक्निकल या रेडियो के लिए एक ओर अतिरिक्त प्रश्न पत्र देना होता हैं अथवा टेक्निकल SI के लिये इन सभी विषय को मिलाकर एक कॉमन प्रश्न पत्र लिया जाता हैं। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते है तथा परीक्षा ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से आयोजित की जाती हैं।
Document वेरिफिकेशन
लिखित परीक्षा परिणाम, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के बाद साक्षात्कार का आयोजन किया जाता हैं उसके बाद अंतिम रूप से चयनित केंडिडेट को Document verification के लिये बुलाया जाता हैं। Document verification में 10th, 12th के साथ ही ग्रेजुएशन ओर आय- जाती और मूल निवासी प्रमाण पत्र जैसे Document का परीक्षण किया जाता है तथा किसी भी प्रकार की समस्या आने पर 15 दिन का समय दिया जाता हैं।
सब-इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग एवं नियुक्ति
अंतिम रुप से चयनित कैंडिडेट को राज्य सरकार द्वारा ट्रेनिंग के लिये राज्य पुलिस की विभिन्न ट्रेनिंग स्कूलों में भेजा जाता हैं। सामान्यतः ट्रेनिंग 6 माह से 1 वर्ष तक कि अवधि की होती हैं।
नियुक्ति:- ट्रेनिग पूरी होने के बाद गृह विभाग व राज्य पुलिस विभाग द्वारा प्रशिक्षु सब- इंस्पेक्टर को नियुक्ति पत्र दे दिया जाता हैं और इस प्रकार पुलिस सब-इंस्पेक्टर बनने की प्रक्रिया पूर्ण होती हैं।
वेतन एवं प्रमोशन
SI का वेतन 30 हज़ार से 51 हज़ार तक औसतन होता हैं। जिसमें विभिन्न प्रकार के भत्ते ओर सुविधायें भी शामिल होते हैं।
नवनियुक्ति सब-इंस्पेक्टर को इंस्पेक्टर ओर डीएसपी लेवल तक पदोन्नत किया जाता हैं बस शर्तें वह अपने ड्यूटी के दौरान कोई अप्रत्याशित कार्य में संलग्न नहीं होना चाहिए।
सब-इंस्पेक्टर का कार्य
- एक पुलिस सब इंस्पेक्टर को अपने पुलिस चौकी के तहत आने वाले क्षेत्र की पूरी परमिशन होती है कि वह उस क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें इसके लिए वह जो करना चाहता है वह करने कि उसे पूरी अनुमति प्राप्त होती है ।
- सब-इंस्पेक्टर अपराधियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर करने की पॉवर भी रखता है ।
- पुलिस आरक्षकों तथा उनके अधीन कार्यरत अन्य कर्मचारियों को ड्यूटी का आवंटन सब-इंस्पेक्टर ही करता हैं।
- एक सब-इंस्पेक्टर हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल को अपनी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले सभी स्थानों पर हो रहे अपराधों को रोकने और अपराधियों को पकड़ने की अनुमति प्रदान कर सकता है ।
- अपराधी लोगों के रिकॉर्ड पढ़ना और उनकी गतिविधियों पर नज़र रखना तथा कानून व्यवस्था बनाए रखना।
- थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में सब-इंस्पेक्टर एक थाना प्रभारी के रूप में भी कार्य करता हैं।
इस प्रकार सब-इंस्पेक्टर पुलिस विभाग में निचले स्तर पर नेतृत्व करने वाला एक श्रेष्ठ अधिकारी होता हैं जो कि अपनी कार्य कुशलता ओर योग्यता के आधार पर समाज मे शांति- सौहार्द्रपूर्ण पूर्ण तरीके से कानून के पालन करवाने के दायित्व का निर्वहन करता हैं।
FAQs related to SI
12वीं के बाद सब इंस्पेक्टर कैसे बने?
12वी के बाद सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको किसी भी विषय मे ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करना होगी। यदि आप टेक्निकल SI बनना चाहते है तो उसके लिए साइंस स्ट्रीम से आपको ग्रेजुएशन करना होगा।
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए?
SI बनने के लिए पुरुष आवेदक को 168 Cm ओर महिला आवदेक को 153 Cm ऊंचाई होना आवश्यक है। कुछ राज्यों में St/Sc उम्मीदवारों को ऊंचाई में भी छूट मिलती है।
SI बनने के लिए कितनी पढ़ाई चाहिए?
SI बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है।
सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?
सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए 21-28 वर्ष की उम्र होना चाहिए। इसमें OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष ओर Sc/St वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाती है।
Sub inspector kaise bane लेख को पढ़ने के पश्चात आपको इस बात की सहर्ष अनुभूति हो चुकी होगी की यह पद वर्दीधारी पदों में कितना गरिमामयी ओर महत्वपूर्ण है साथ ही सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए एक तीव्र जिज्ञासा भी जागृत अवश्य हुई होंगी। अपने सपनों को पूरा करने और भारत माता की सेवा करने के लिए यह एक बहुत ही गरिमामयी पद है। यदि आप भी ऊपर दी हुए सभी योग्यताओं को पूर्ण करतें हैं और पुलिस विभाग में सेवा करना चाहते है तो इस परीक्षा के लिए निश्चित रूप से तैयारी कीजिएगा।
इस लेख को यहाँ तक पड़ने ओर इतना स्नेह देने के लिए धन्यवाद…!!
4 thoughts on “Sub inspector kaise bane – SI कैसे बनें जानिये सम्पूर्ण जानकरी हिन्दी में”