आज के समय मे दिन-प्रतिदिन कंप्यूटर के कार्य क्षेत्र की विशालता बढ़ती जा रही हैं। आज शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहाँ कंप्यूटर की आवश्यकता न हो। कंप्यूटर के कार्य क्षेत्र में व्रद्धि होने के कारण इस क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो की मांग भी ज़्यादा बढ़ने लगी हैं। कंप्यूटर या आईटी सेक्टर में कार्य करने के लिए कंप्यूटर से सम्बंधित कोई न कोई डिग्री या डिप्लोमा आवश्यक होता हैं। दोस्तों DCA Full Form नाम के इस लेख में हम एक बहुत ही कम समय अवधि में पूर्ण होने वाले कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स के बारे में चर्चा करने वाले हैं। साथ ही Dca Course Syllabus एवं Dca Course Details आदि के बारे में भी विस्तार से देखने वाले हैं।
Table of Contents
DCA Full Form
DCA का पूरा नाम Diploma in Computer Application हैं। जिसका हिंदी में भी तात्पर्य डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन से ही होता हैं। दोस्तों कंप्यूटर क्षेत्र में DCA एक बहुत ही अच्छा और कम समय अवधि में पूर्ण होने वाला कोर्स हैं।
DCA क्या है? [What is DCA]
DCA एक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स हैं जो कि एक अल्पावधि कोर्स हैं। दोस्तों यह कोर्स 1 वर्ष में पूर्ण हो जाता हैं साथ ही इस कोर्स की फीस भी बहुत कम लगती हैं। इस कोर्स के लिए योग्यता भी बहुत कम निर्धारित की गई हैं। DCA करने के दौरान आप कंप्यूटर की सभी बैसिक जानकारी को अच्छे से सीखते हैं साथ ही आमतौर पर उपयोग में लाये जाने वाले कंप्यूटर सॉफ्टवेयर जैसे MS Word , MS Power Point, MS Excel आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं। अगर आप भी DCA Course करना चाहते हैं तो आगे लेख में दी गयी संपूर्ण जानकारी को अवश्य पढ़ियेगा।
DCA Course कैसे करें ?
दोस्तों DCA Course करने के लिए आपके शहर में कई इंस्टिट्यूट एवं कॉलेज होंगे जहाँ से आप DCA कर सकते हैं। किंतु आप यह जानकारी अवश्य लेवे की किस यूनिवर्सिटी से आपको DCA करवाया जा रहा है। आप किसी अच्छी यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज से DCA करिएगा ताकि आपको प्रैक्टिकल नॉलेज भी अच्छे से मिल पाए।
DCA Course Syllabus in Hindi
दोस्तों DCA की परीक्षा दो सेमेस्टर में आयोजित की जाती है जो कि प्रत्येक 6 महीने के अंतराल में आयोजित होती हैं। DCA की परीक्षा का पाठ्यक्रम प्रत्येक यूनिवर्सिटी के द्वारा अलग-अलग निर्धारित किया जाता है किंतु एक सामान्यतः DCA Course Syllabus इस प्रकार होता हैं :-
- Fundamental of computer
- C Programing Language
- C++ Programing Language
- MS Power Point
- MS Excel
- MS Word
- MS Access
- Database Management System DBMS
- Internet Explorer
- IT Security
- Software Engineering
- Software Hacking
- Web Design
- NotePad
DCA के लिए योग्यता [DCA Course Eligibility]
दोस्तों किसी भी पाठ्यक्रम में भाग लेने के लिए एक न्यूनतम अनिवार्य योग्यता का निर्धारण किया जाता हैं। इसी तरह DCA कोर्स में एडमिशन के लिए भी कुछ न्यूनतम योग्यता निर्धारित की गई हैं।
DCA कोर्स में Admission के लिए आपको 12वीं क्लास पास होना आवश्यक हैं। आप 12वीं क्लास किसी भी विषय के साथ पास कर सकते हैं किंतु अच्छे नम्बरों से पास करने का प्रयास करें क्योंकि कुछ कॉलेज में एडमिशन मैरिट के आधार पर दिया जाता हैं।
DCA के लिए फीस [DCA Course Fees]
दोस्तों DCA के लिए फीस का निर्धारण कॉलेज द्वारा दी जाने वाली फैसिलिटी एवं यूनिवर्सिटी के ऊपर होता हैं। सभी यूनिवर्सिटी के लिए फीस अलग-अलग हो सकती हैं।
सामान्यतः DCA Course की फीस 10 से 15 हज़ार के मध्य ही होती हैं। इतनी राशि मे आपकी परीक्षा फीस भी शामिल होती हैं जिसमे आप आसानी से DCA पूर्ण कर सकते हैं।
DCA Course Duration
दोस्तों DCA करने के लिए आपको 1 वर्ष का समय देना होगा। DCA कोर्स में आपको प्रत्येक 6 माह में, 2 सेमेस्टर एग्जाम देना होंगी। आपको DCA के लिए अलग से समय निकालने की आवश्यकता नहीं हैं बल्कि यह कोर्स आप अपनी कॉलेज की पढ़ाई के साथ भी कर सकते हैं।
DCA Ke Baad Kya Kare
दोस्तों DCA कोर्स 12वीं पास होने के बाद होता है मतलब आप बहुत कम उम्र में कंप्यूटर क्षेत्र में डिप्लोमा प्राप्त कर लेते हैं। DCA पूर्ण होने के बाद आप या तो आगे की पढ़ाई जारी रख सकते हैं या फिर जॉब भी स्टार्ट कर सकते हैं। पढ़ाई के साथ जॉब करना भी एक अच्छा विकल्प रहेगा। आगे लेख में हम बताएंगे कि DCA के पश्चात किस तरह की जॉब उपलब्ध होती हैं।
DCA Course Job Opportunities
DCA Course करनें के पश्चात आपको विभिन्न प्रकार की जॉब के अवसर मिलते हैं जो कि इसप्रकार हैं :-
- Data Entry Operator
- Graphic Designer
- Web Developer
- Web Designer
- Accountant
- C++ Developer
- Application Developer
- Computer Teacher
प्राइवेट सेक्टर की इन अच्छी जॉब के साथ ही आप रेल्वे, पटवारी, एयरपोर्ट जैसी सरकारी जॉब के लिए भी आवेदन कर सकते हैं जहाँ Computer Diploma आवश्यक होता हैं।
DCA Ke Baad Salary
दोस्तों DCA करनें के दौरान आपके मन में यह विचार जरुर आया होगा कि DCA के पश्चात Salary क्या होगी।
दोस्तों यहाँ हम आपको बता दे कि DCA करने के पश्चात आपकी सैलरी की शुरुआत 10 हज़ार से होंगी जो कि 30 हज़ार तक हो सकती हैं। कार्यानुभव बढ़ने तथा आवश्यक स्किल्स सीखने के साथ ही आपकी सैलरी में वृद्धि होती जाती हैं।
PGDC करनें पर भी अच्छी नोकरी मिलती है
DCA के साथ CPCT करना भी बहुत फायदेमंद है
DCA Certificate
दोस्तों जब आप DCA की दोनों सेमेस्टर की एग्जाम पास कर लेते हैं तो आपको मार्कशीट कॉलेज से प्राप्त हो जाती हैं। लेकिन कुछ समय पश्चात DCA Certificate या DCA के डिप्लोमा के लिए भी आपको आवेदन करना होता हैं। यह आवेदन आप सम्बंधित यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। आवेदन के कुछ समय पश्चात आपको Diploma Certificate भेज दिया जाएगा।
Read More Course Details :-
- Bsc Computer Science Course Details
- Bsc Nursing Course Details
- CA kya hota hai
- Collector Kaise Bane सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
Conclusion:- दोस्तों DCA आज के Best Computer Course में से एक हैं। DCA Full Form नाम के इस लेख को हमनें DCA कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी को विस्तार से देखा, साथ ही DCA के बारे में हर एक बात की गहनता से चर्चा भी की हैं। यदि फिर भी आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव हैं तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
FAQ’s Related To DCA
DCA की फीस कितनी है?
DCA Course की फीस 10 से 15 हज़ार के मध्य होती हैं।
डीसीए करने के बाद कौन सी जॉब मिलती है?
DCA करनें के बाद Data Entry Operator, Web Designer, App Developer जैसी जॉब मिलती हैं।
DCA कोर्स कितने दिन का होता है?
DCA कोर्स की अवधि 1 वर्ष की होती हैं जिसमें प्रत्येक 6 माह में सेमेस्टर एग्जाम होती है, कुल 2 सेमेस्टर होते हैं।
कंप्यूटर का सबसे अच्छा कोर्स कौन सा है?
कंप्यूटर का सबसे अच्छा कोर्स 12वीं के बाद DCA एवं ग्रेजुएशन के बाद PGDCA होता हैं।
DCA की सैलरी कितनी होती हैं?
DCA करनें के बाद आपकी सैलरी 10 से 25 हज़ार के मध्य हो सकती हैं। कार्य अनुभव और समय बढ़ने के साथ-साथ सैलरी में बढ़ोत्तरी भी होती जाती हैं।