दोस्तों आज 5G इंटरनेट एवं डिजिटलीकरण के इस युग में कंप्यूटर विज्ञान क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो की हर तरफ मांग बढ़ने लगी हैं। इसी क्रम में जब कोरोना काल आया तब से देश-दुनिया में Work From Home का कल्चर भी प्रचलन में आया। घर से काम करने की प्रवृत्ति बढ़ती गयी और कंप्यूटर विज्ञान क्षेत्र में अध्ययन करनें वाले स्टूडेंट की संख्या भी लगातर बढ़ती गयी। दोस्तों हमने पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर एवं पीजीडीसीए कोर्स के बारे में देखा अब इसी श्रंखला में हम Bsc Computer Science Salary एवं सम्पूर्ण कोर्स Details आदि के बारे में विस्तार से देखेंगे।
इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ियेगा एवं Bsc Computer Science Course से जुड़े सभी प्रश्नों के जवाब आसान भाषा मे जानिए।
Table of Contents
Bsc Computer Science Kya hai [What Is Bsc Computer Science]
दोस्तों बीएससी कंप्यूटर साइंस एक तीन साल का डिग्री कोर्स हैं। यह कोर्स 12वीं के बाद किया जाता हैं। कुछ यूनिवर्सिटी में 1 वर्षीय एग्जाम पैटर्न होता हैं तो कुछ यूनिवर्सिटी में सेमेस्टर पैटर्न होता हैं। सेमेस्टर के रुप में आपको 6 बार परीक्षा देनी होती हैं।
दोस्तों आज के Under Graduation Course में Bsc Computer Science बहुत ही प्रचलित कोर्स हैं क्योंकि इस कोर्स को पूरा करने के बाद आपके सामने बहुत से रास्ते खुल जाते हैं। जहाँ से आप अच्छा कैरियर बना सकते हैं।
Bsc Computer Science Eligibility
दोस्तों बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए कुछ न्यूनतम योग्यताओं का निर्धारण किया गया हैं। आप इन योग्यताओं को पूरा करके आसानी से इस 3 वर्षीय डिग्री प्रोग्राम में भाग ले सकते हैं।
BSC CS में एडमिशन लेने के लिए आपको 12वीं क्लास साइंस स्ट्रीम के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं। 12वीं कक्षा में फिज़िक्स, केमेस्ट्री एवं मैथ्स विषय के साथ 45% प्राप्तांक आवश्यक हैं। देश के अधिकतम कॉलेज में मैरिट के आधार पर एडमिशन मिलता हैं वहीं कुछ कॉलेज में अब CUET Exam के माध्यम से ऐडमिशन मिलना प्रारंभ हो गया हैं।
Bsc Computer Science Fees
किसी भी कोर्स की फीस का निर्धारण विभिन्न पैमानों पर किया जाता हैं। वहीं सरकारी कॉलेज एवं प्राइवेट कॉलेज में भी फीस का अंतर होता हैं। सामान्यतः बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स की औसतन फीस ₹30 हज़ार से लेकर ₹50 हज़ार के मध्य होती हैं। कुछ अच्छे कॉलेज की फीस ज्यादा भी हो सकती हैं।
Bsc Computer Science Syllabus
बीएससी कंप्यूटर साइंस डिग्री के लिए विभिन्न यूनिवर्सिटी ने अलग-2 पाठ्यक्रम निर्धारित किये हैं। किंतु ज़्यादातर कॉलेज में एक Common Syllabus देखने को मिलता हैं। जो कि इस प्रकार है :-
- Fundamental Of Computer
- Computer Organization
- Foundation course in mathematics
- Introduction to Digital Electronics
- Fundamental of Open Source Software
- Front Office Management
- Discrete Mathematics
- Value and Ethics
- Functional english
- Operating System Concepts
- System programing
- Introduction to Data Structures
- System Programing
- Technical Writing
- Numerical Analysis
साथ ही विभिन्न प्रोग्रामिंग लैंग्वेग भी सिखाई जाती हैं। पाठ्यक्रम के आधार पर ही सेमेस्टर परीक्षा प्रत्येक 6 माह में आयोजित की जाती हैं। अंतिम सेमेस्टर के समय एक प्रोजेक्ट भी दिया जाता हैं। इसप्रकार आपकी बीएससी सीएस की डिग्री पूर्ण हो जाती हैं।
Bsc Computer Science Colleges in India
दोस्तों देश मे सेकड़ो यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज है और देशभर के लगभग सभी कॉलेज में बीएससी सीएस कोर्स की पढ़ाई होती हैं। आप अपनी योग्यता एवं सुगमता के हिसाब से अपने निकट के कॉलेज का चयन कर सकते हैं। देश के कुछ टॉप यूनिवर्सिटी व कॉलेज इस प्रकार हैं :-
- Delhi University, Delhi
- Devi Ahilya University, Indore
- Vikram University, Ujjain
- Makhan Lal Chaturvedi University, Bhopal
- Allahabad University
- Kashi Vishvavidyalay
- Indira Gandhi National Open University
- Lovely Professional University
- Amity University
- Hansraj Collage, Delhi
- St. Xavier’s Collage, Mumbai
Bsc Computer Science Jobs [Bsc CS के बाद क्या करें]
दोस्तों Bsc Cs डिग्री पूर्ण करने के बाद आपके सामने कई जॉब विकल्प खुल जाते हैं साथ ही आप आगे की पढ़ाई करकें कंप्यूटर साइंस क्षेत्र में उच्चतम डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। Bsc Computer Science Jobs के अवसर इस प्रकार हैं :-
- Computer Teachers
- Web Developer
- Mobile App Developer
- Data Analyst
- IT Manager
- Software Engineer
- Cyber Security Manager
- Programmer
आदि कई प्रकार के अवसर आपको डिग्री पूर्ण करने के पश्चात मिलते हैं। आप MCA या फिर Msc Cs करके भी आगे की पढ़ाई पूर्ण कर सकते हैं जिसके पश्चात और भी अधिक सैलरी वाली जॉब मिलने के अवसर बढ़ जाते हैं।
Bsc Computer Science Salary
Bsc Cs कोर्स करने के पश्चात आपको आकर्षक वेतन पर कार्य करने के अवसर प्राप्त होते हैं। आप TCS, Vipro, Amazon, Tech Mahindra जैसी नामी कंपनियों में काम कर सकते हैं। बीएससी सीएस के बाद औसतन वेतन की बात करें तो यह 2 से 3 लाख सालाना शुरुआती समय में हो सकता हैं। लेकिन कार्य अनुभव और स्किल्स बढ़ने के साथ ही वेतन में भी वृद्धि होती जाती हैं।
Conclusion :- Bsc Computer Science Salary, Syllabus और job के बारे में हमने विस्तार से जानकारी देखी। किन्तु फिर भी आपके मन मे कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
FAQ’s
बीएससी कंप्यूटर साइंस करने से क्या होता है?
Bsc Computer Science एक ग्रेजुएशन डिग्री हैं यदि आप यह कोर्स पूर्ण कर लेते है तो आप कंप्यूटर क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न नोकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बीएससी कंप्यूटर साइंस कितने साल का होता है?
बीएससी कंप्यूटर साइंस कोर्स 3 वर्ष का एक डिग्री प्रोग्राम हैं। जो कि 12वीं के बाद होता हैं।
डिग्री बीएससी कंप्यूटर साइंस के बाद सबसे अच्छा क्या है?
Bsc Computer Science की डिग्री के बाद आप Msc Computer Science या फिर MCA कर सकते हैं।
बीएससी कंप्यूटर साइंस में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
Bsc Computer Science में प्रत्येक सेमेस्टर में 5 विषय होते हैं एवं कुल 6 सेमेस्टर का डिग्री प्रोग्राम होता हैं।
Read More :-
1 thought on “Bsc Computer Science Salary, Syllabus, Jobs Complete Details in Hindi”