BSC Nursing Course Details, Full Form, Syllabus, Salary, Collage

आप मेडिकल सेक्टर में जाना तो चाहते है लेकिन नीट जैसी कठीन परीक्षा को को पास किये बिना। एमबीबीएस जैसे महंगे कोर्स से बहुत कम फीस में भी ठीक वही काम, वही कोर्स करना चाहते है जो लगभग एक डॉक्टर करता हैं तो हाँ में आपको आज एक ऐसे ही कोर्स के ही बारे में बताने वाला हूं। दोस्तों इस ब्लॉग लेख में हम Bsc Nursing Course के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं। साथ ही में आपको बताऊँगा की ये कोर्स करने के लिए Bsc Nursing Collage कैसे पता करें..? Bsc Nursing Course करनें के क्या फायदे हैं..? Bsc Nursing के बाद आपको किस तरह की नोकरी मिलेगी..? Bsc Nursing के लिए आपको कॉलेज फीस कितना देना होगी..? Bsc Nursing कोर्स करने के बाद आपको सैलरी कितना  मिलेंगी..? जानेंगे Bsc Nursing Course के बारे में सबकुछ इसी लेख में, तो अंत तक बने रहिये हमारे साथ।

 

Bsc Nursing Course क्या है

Bsc Nursing एक 4 वर्ष का अंडर ग्रेजुएट नर्सिंग कोर्स हैं। Bsc Nursing Full Form, Blachler Of Science in Nursing होता हैं। यह एक प्रोफेशनल मेडिकल कोर्स हैं। यह कोर्स लड़के और लड़कियां दोनों कर सकते हैं। यह नर्सिंग कोर्स 2 प्रकार का होता है। पहला बीएससी नर्सिंग बेसिक जो 4 साल का होता है। दूसरा बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक जो 2 साल का होता है। Bsc Nursing Course में एडमिशन के लिए कुछ कॉलेज एंट्रेस एग्जाम लेते हैं तो वहीं कुछ कॉलेज सीधे 12वीं के नम्बरों के आधार पर ही एडमिशन दे देते हैं।

यह भी पढ़े:- नीट एग्जाम क्या है.? इसकी तैयारी कैसे करें।

Bsc Nursing Course

Bsc Nursing Course क्यों करे

बीएससी नर्सिंग कोर्स एक प्रोफेशनल मेडिकल कोर्स है। यह एक 4 वर्षीय कम्पलीट डिग्री कोर्स है, यह कोर्स करनें के बाद लगभग आपकी जॉब लगना तय हैं। बीएससी नर्सिंग के के बाद आप प्राइवेट हॉस्पिटल में अच्छी जॉब तो कर ही सकते हैं साथ ही सरकारी नोकरी भी कर सकते हैं। बीएससी नर्सिंग के बाद आप मास्टर डिग्री करके ओर आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं। बीएससी नर्सिंग एक ऐसा कोर्स है जिसके लिये बहुत ज़्यादा फ़ीस भी नहीं देना होती है और ज्यादातर मेडिकल कॉलेज में एडमिशन 12वीं क्लास के  नम्बरों के आधार पर ही मिल जाता हैं।

 

Bsc Nursing के लिए एलीजिबलिटी

बीएससी नर्सिंग में एडमिशन लेने के लिए एलीजिबलिटी क्या होनी चाहिए यह जानना भी आवश्यक है किंतु में यहाँ आपको बता दूं बीएससी नर्सिंग भी दो प्रकार की होती है जिसमें एक बीएससी नर्सिंग बेसिक ओर दूसरी बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक होती हैं। हम दोनों ही डिग्री कोर्स के लिए एलीजिबलिटी को यहाँ जानेंगे :-

  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • 12वीं कक्षा बायोलॉजी विषय के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।
  • आवेदक की उम्र 17 वर्ष से अधिक हो।
  • बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक डिग्री करनें के लिए आपके पास GNM का सर्टिफिकेट होना आवश्यक हैं।

Bsc Nursing Course कैसे करें ? 

दोस्तों हमने बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए एलीजिबलिटी को पहले ही जान लिया है अब जानेंगे कि यह कोर्स कैसे करें। दोस्तों बीएससी नर्सिंग में सामान्य कॉलेज में एडमिसन क्लास 12th के नम्बरों के माध्यम से मैरिट लिस्ट द्वारा मिलता है लेकिन देश के नामी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको एंट्रेस एग्जाम को क्वालीफाई करना होंगा। जब आप 12वी क्लास पास कर लेते है उसी समय कॉलेज में एडमिशन के लिए कॉउंसलिंग प्रारम्भ होती है, उस कॉउंसलिंग के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होगा उसके बाद मैरिट लिस्ट में नाम आने पर आप कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। दोस्तों यहाँ में आपको सुझाव देना चाहूंगा कि 12 वीं क्लास में ज़्यादा से ज़्यादा नम्बर लाने की कोशिश करें ताकि मैरिट लिस्ट में आपको आसानी से स्थान मिल जाये।

 

Bsc Nursing के लिए प्रवेश परीक्षा

अगर आप साधारण कॉलेज से बीएससी नर्सिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई एंट्रेस एग्जाम नहीं देना पड़ेगी लेकिन आप देश के नामी मेडिकल कॉलेज जैसे AIIMS, BHU, RUHS, PGIMER से बीएससी नर्सिंग करना चाहते हैं। तो आपको  NEET, CENTAC, SAAT, ITAM NEST, BHU जैसी एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता हैं और इनके क्वालीफाई होने के बाद ही आपको इन कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई के लिए मौका मिलता हैं।

 

Bsc Nursing Fees

दोस्तों बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए कॉलेज फीस प्रतिवर्ष एक लाख से 1.5 लाख के बीच हो सकती हैं। ये अलग-2 कॉलेज और उनके द्वारा दी जा रही फैसिलिटी पर भी निर्भर करती हैं। कई राज्यों में सरकारें बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए स्कॉलरशिप भी प्रदान करती है जिससे आपको फीस में थोड़ी सहूलियत मिल जाएगी।

पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग

दोस्तों बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग में  अंतर सिर्फ समय अवधि का हैं यह भी एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्रोग्राम हैं। लेकिन यह कोर्स उन लोगों के ज़्यादा काम का है जिनके 12वी क्लास में बायोलॉजी विषय नही रहा हैं। इसलिए आपको पहले GNM कोर्स करना होंगा फिर आप 2 वर्ष का पोस्ट बेसिक नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं।

 

Bsc Nursing Syllabus 

Bsc Nursing Syllabus से तात्पर्य है बीएससी नर्सिंग डिग्री के चारों वर्षों  के परीक्षा पाठ्यक्रम में क्या-2 पूछा जाएगा। वैसे तो ये निर्धारित करना सम्बंधित यूनिवर्सिटी का काम है इसलिए सभी कॉलेजों के लिए अलग-अलग सिलेबस हो सकते हैं। परंतु हम यहाँ एक कॉमन सिलेबस बता रहे हैं जो कि समान्यतः देश के कई मेडिकल कॉलेज में देखने को मिलता है।

Bsc Nursing Syllabus 1st Year

  • Nursing Foundation
  • Physiology
  • Microbiology
  • Nutrition and Biochemistry
  • Anatomy and Physiology
  • English
  • Introduction to Computers

Bsc Nursing Syllabus 2nd Year

  • Medical Surgical Nursing -1
  • Sociology
  • Pharmacology, Pathology and Genetics
  • Communicational and Educational Technology
  • Community Health Nursing-1

Bsc Nursing Syllabus 3rd Year

  • Nursing Research and Statistics
  • English Communication and Soft Skills
  • Mental Health Nursing
  • Child Health Nursing
  • Medical Surgical Nursing-2

Bsc Nursing  Syllabus  Final Year

  • Environment Study
  • Community Health Nursing
  • Midwifery and Obstetric Nursing
  • Management of Nursing Services and Education

 

Bsc Nursing के बाद जॉब

कोरोना काल में आपने देखा होगा कि मेडिकल सेक्टर में बहुत जबरदस्त काम हुआ, हर विभाग में लोगो को नोकरियों से हाथ धोना पड़ा पर मेडिकल क्षेत्र में  किसी की भी नोकरी नहीं गयी । बीएससी नर्सिंग के बाद प्राइवेट और सरकारी दोनो क्षेत्रों में नोकरी के भरपुर अवसर उपलब्ध है।

बीएससी नर्सिंग के बाद आपके पास निम्नलिखित अपॉर्च्युनिटी होती हैं :-
  1. Staff Nurse
  2. Teacher of Nursing Collage
  3. Military Nurse
  4. Ward Sister
  5. Community Health Nurse
  6. Industrial Nurse
  7. Department Supervisor
  8. Patient Care Coordinator
  9. Paediatric Nurse
  10. Railway Medical Department
  11. Government and Private Hospital
  12. Community Health Officer (CHO)

 

Bsc Nursing Salary 

बीएससी नर्सिंग होने के बाद आप अलग-अलग विभागों में काम करते हैं। आपकी सैलरी इस बात पर निर्भर करती हैं कि आप किस तरह की जॉब में है, आप गवर्नमेंट में है या प्राइवेट जॉब, आपका जॉब अनुभव क्या है.? इन सब बातों पर भी आपकी सैलरी निर्भर करती हैं। बीएससी नर्सिंग कोर्स के बाद आपकी सालाना सैलरी पैकेज 2 लाख से लेकर 4 लाख तक हो सकता हैं। इसमें आपको ओर भी तरह के भत्ते ओर अनुलाभ भी मिलता हैं।

Conclude :- इस Bsc Nursing Course लेख में बीएससी नर्सिंग के बारे में सभी आवश्यक जानकारियां उप्लब्ध करवाई गई हैं। आशा करता हूं इस कोर्स से सम्बंधित आपके सभी प्रश्नों का जवाब मिल गया होगा फिर भी आपके कोई प्रश्न या सुझाव है तो कमेंट कर सकते हैं। साथ ही यह लेख आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें..!

धन्यवाद..!!

 

FAQ’s related to Bsc Nursing

क्या बीएससी नर्सिंग कोर्स लड़के भी कर सकते हैं?

हाँ, बीएससी नर्सिंग कोर्स लड़के और लड़कियां दोंनो कर सकते हैं और दोनों को ही नोकरी में समानता मिलती हैं।

बीएससी नर्सिंग के बाद सैलरी कितनी होती है?

बीएससी नर्सिंग कोर्स के बाद आपकी सालाना सैलरी पैकेज 2 लाख से लेकर 4 लाख तक हो सकता हैं। इसमें आपको ओर भी तरह के भत्ते ओर अनुलाभ भी मिलता हैं।

BSc नर्सिंग कितने साल का कोर्स है?

Bsc नर्सिंग 4 साल का एक मेडिकल डिग्री प्रोग्राम हैं।

बीएससी नर्सिंग कितने प्रकार के होते हैं?

बीएससी नर्सिंग 2 प्रकार से होती हैं.! एक बीएससी नर्सिंग बेसिक ओर एक बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक। बीएससी नर्सिंग 4 साल में पूरा होती है जबकि पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग 2 साल में पूरा होती हैं ।

बीएससी नर्सिंग करने से क्या फायदा है?

बीएससी नर्सिंग करने के बाद आपको मेडिकल सेक्टर में अच्छी जॉब मिल जाती है जिसका वेतन भी अच्छा होता हैं।