PGDCA Full Form – Course, Fees, Syllabus, Complete Details in Hindi

आप कहीं जॉब के लिए इंटरव्यू देंने जाते हैं तो आपके रिज्यूम में कही न कही ये बात जरुर ढूंढी जाती हैं कि आपको कंप्यूटर का कितना ज्ञान है, आपके पास कोई कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट है या नहीं.? अगर आपके पास कोई अच्छा कंप्यूटर सर्टिफिकेट होता हैं तो जॉब के लिए अन्य केंडिडेट के मुकाबले आपको ज़्यादा प्राथमिकता में रखा जाता हैं। अगर आप भी किसी ऐसे ही कोर्स के बारें में जानना चाहते हैं तो इस पुरे लेख  को अंत तक ज़रुर पढ़िएगा आपके सभी प्रश्नों का जवाब मिल जायेगा। इस आर्टिकल में मैंने PGDCA Course Details को विस्तार से बताया हैं। साथ ही PGDCA Full Form, PGDCA Syllabus, PGDCA Course Fees जैसे ज़्यादातर पूछे जानें वाले प्रश्नों का एकदम आसान भाषा में जवाब दिया हैं।

 

PGDCA Full Form

PGDCA full form Post Graduation Diploma in Computer Application होता हैं। इसके बारें में अन्य जानकारी को पूरे लेख में विस्तार से बताया गया हैं।

 

PGDCA क्या हैं..?

PGDCA (Post Graduation Diploma In Computer Application) एक एकवर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स हैं। यह एक स्नातकोत्तर डिप्लोमा है यानि कि यह डिप्लोमा कोर्स ग्रेजुएशन के बाद किया जाता हैं। इस डिप्लोमा कोर्स में एकवर्ष में 2 सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जाती हैं। PGDCA का कोर्स विशेषकर उन स्टूडेंट्स के लिए तैयार किया गया है जो कि कंप्यूटर और इंटरनेट में खास रुचि रखते है साथ ही कंप्यूटर में कम समय मे सर्टिफिकेट कोर्स भी करना चाहते हैं।

PGDCA full form

इस कोर्स में छात्रों को वेब डिज़ाइन, कोरल ड्रॉ, कंप्यूटर लैंग्वेग जैसे कि HTML, C, C++ आदि को बारिकी से सिखाया जाता हैं।

यह भी पड़े:-

 

PGDCA Course Eligibility

जैसा कि आपको बताया PGDCA एक स्नातकोत्तर स्तर का डिप्लोमा हैं। इस डिप्लोमा कोर्स को करनें के लिए आपको ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आप ग्रेजुएशन किसी भी स्ट्रीम से या किसी भी विषय से कर सकते हैं इसकी कोई बाध्यता नहीं हैं।

यदि आप इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए अनिवार्य न्यूनतम नम्बरों के बारें में सोच रहे है तो में आपको बता दूं यह सभी कॉलेज/यूनिवर्सिटी के लिए अलग-अलग मानक हैं। सामान्यतः आप ग्रेजुएशन में 40% से पास है तब भी आपको PGDCA के लिए एडमिशन मिल जायेगा।

अगर आयु सीमा की बात करें तो इस डिप्लोमा कोर्स के लिए किसी भी प्रकार की आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया हैं। आप अपनी आवश्यकता ओर समय के हिसाब से ग्रेजुएशन के बाद कभी भी यह कोर्स कर सकते हैं।

 

PGDCA Syllabus in Hindi

PGDCA Course Duration एक साल में पूरा होता हैं। इसमें 2 सेमेस्टर होते है। हर सेमेस्टर की परीक्षा प्रत्येक 6 महीने बाद आयोजित की जाती हैं। PGDCA की सेमेस्टर परीक्षा में अच्छे नम्बर से पास होने के लिए यह जानना आवश्यक है कि परीक्षा का सिलेबस क्या हैं..? तो आइये जानते है PGDCA Course Subjects में क्या-क्या पुछा जाता हैं।

सेमेस्टर-1 :- पहले सेमस्टर में ऑपरेटिंग सिस्टम, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, बेसिक कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, कम्युनिकेशन स्किल्स, फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर जैसे  विषय के पेपर होते हैं।

सेमस्टर-2 :-  दूसरे सेमेस्टर में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, कंप्यूटर नेटवर्क, डेटा स्ट्रक्चर, वेब प्रोग्रामिंग , ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग आदि के पेपर पूछे जाते हैं।

 

PGDCA Course Fees 

यहाँ तक आपने कोर्स के बारें में कई महत्वपूर्ण जानकारी देखी लेकिन अब आप सोच रहें होंगे कि आखिर PGDCA कोर्स के लिए कितना फ़ीस देना होती हैं। तो मैं यहाँ आपको बता दूं कि ऐसा स्पेशल कोई निर्धारित नहीं है बल्कि यह अलग-अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता हैं कि वे कितनी फीस लेते हैं। इसके लिए औसतन ₹15 हज़ार से लेकर ₹50 हज़ार तक फ़ीस चार्ज की जाती हैं। लेकिन आप कम फीस के बारें में न सोचकर अच्छे कॉलेज से PGDCA करनें के लिए सोचियेगा।

 

PGDCA कहाँ से करें

यहाँ में आपको देश के अच्छे-अच्छे टॉप यूनिवर्सिटी के बारे में बता रहा हूं लेकिन आप अपनी सहूलियत के हिसाब से आपके आस-पास के कॉलेज या यूनिवर्सिटी से PGDCA कर सकते हैं। सामान्यतः देश की अधिकांश यूनिवर्सिटी यह कोर्स करवाती हैं। PGDCA के लिए देश की कुछ नामी यूनिवर्सिटियां :-

  • इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू)
  • माखनलाल चुतर्वेदी यूनिवर्सिटी 
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू)
  • भोज ओपन यूनिवर्सिटी
  • देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
  • डिब्रुगढ़ यूनिवर्सिटी
  • आंध्रा यूनिवर्सिटी
  • इलाहाबाद  विश्वविद्यालय
  • महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (बीएचयु)

PGDCA कोर्स के बाद जॉब

PGDCA Course  करनें के बाद आपको कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान हो जाता हैं। इसके बाद आपको कंप्यूटर क्षेत्र की कई नोकरियों के लिए अवसर मिलता हैं। प्राइवेट जॉब के साथ-साथ आपको बहुत सारी सरकारी नोकरी के लिए भी PGDCA कोर्स सार्टिफिकेट मांगा जाता हैं।

PGDCA करने  के बाद आप कंप्यूटर ऑपरेटर, बेसिक प्रोग्रामर, कंप्यूटर टीचर, डेटा बेस ऑपरेटर, मोबाइल एप्प डिज़ाइनर, वेब डेवलपर, गेमिंग डेवलपर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, बैंक, रेल्वे ओर एयरपोर्ट पर क्लर्क जैसे पदों पर जॉब आसानी से मिल जाती है।

PGDCA के बाद Salary :- PGDCA करनें के बाद आपको 15 से 40 हज़ार तक कि सैलेरी आराम से मिल जाती है बस निर्भर करता है कि आपको कितना कार्य अनुभव है और आपको कितनी स्किल्स आती हैं।

इस तरह आजके इस आर्टिकल PGDCA Full Form में आपको PGDCA Syllabus, PGDCA Salary , PGDCA Eligibility, PGDCA Course Details आदि को  विस्तार से बताया गया हैं।

आशा करता हूं आपको इस कोर्स सम्बंधित सभी प्रश्नों के जवाब मिल गए होंगे। फिर भी अगर आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो कंमेंट सेक्शन में अपनी टिप्पणी दे सकते हैं। और सपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को शेयर कीजिएगा।
ऐसे ही शानदार जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।
धन्यवाद..!

FAQ’S Related to PGDCA

पीजीडीसीए करने के बाद कौन सी नौकरी मिलती है?

PGDCA करने  के बाद आप कंप्यूटर ऑपरेटर, बेसिक प्रोग्रामर, कंप्यूटर टीचर, डेटा बेस ऑपरेटर, मोबाइल एप्प डिज़ाइनर, वेब डेवलपर, गेमिंग डेवलपर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, बैंक, रेल्वे ओर एयरपोर्ट पर क्लर्क जैसे पदों पर जॉब आसानी से मिल जाती है।

पीजीडीसीए की सैलरी कितनी होती है?

PGDCA करनें के पश्चात आपको 15 से 40 हज़ार तक कि सैलेरी आराम से मिल जाती है बस निर्भर करता है कि आपको कितना कार्य अनुभव है और आपको कितनी स्किल्स आती हैं।

पीजीडीसीए में कौन से विषय होते हैं?

PGDCA में बेसिक कंप्यूटर, वेब डिज़ाइन ओर इंटरनेट से सम्बंधित विषयों के प्रश्न पुछे जाते हैं।

पीजीडीसीए के एडमिशन कब होते हैं?

PGDCA के लिए एडमिशन अलग-2 यूनिवर्सिटी में वर्षभर चलते रहते हैं। इसके लिए आपकी अपने निकट के कॉलेज या यूनिवर्सिटी में संपर्क करना चाहिए।

पीजीडीसीए कब कर सकते हैं.?

आप ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद कभी भी कंप्यूटर डिप्लोमा यानी PGDCA कर सकते हैं।

 

आशा करता हूं आपको इस कोर्स सम्बंधित सभी प्रश्नों के जवाब मिल गए होंगे। फिर भी अगर आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो कंमेंट सेक्शन में अपनी टिप्पणी दे सकते हैं। और सपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को शेयर कीजिएगा।

ऐसे ही शानदार जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें और हमे सोशल मीडिया पर फॉलो करें।

धन्यवाद..!