CPCT Full Form In Hindi । जानिए CPCT Exam की सम्पूर्ण जानकारी

हमारे देश में किसी भी व्यक्ति की कार्य क्षमता या कार्य कुशलता का मापन उस व्यक्ति की उस क्षेत्र में परीक्षा लेकर किया जाता हैं। दोस्तों आज हम CPCT Full Form In Hindi नाम के इस लेख में ऐसी ही एक कंप्यूटर दक्षता परीक्षा के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम है सीपीसीटी परीक्षा। यह परीक्षा मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की जाती हैं।

CPCT Full Form In Hindi

सीपीसीटी परीक्षा मध्यप्रदेश की कई सरकारी नोकरियों के लिए अनिवार्य है इसलिए इस परीक्षा का महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता हैं। तो चलिये CPCT Full Form In Hindi नाम के इस लेख को विस्तार से पड़ते हैं।

 

CPCT Full Form In Hindi

अंग्रेजी में CPCT Full Form, Computer Proficiency Certification Test होता हैं। जिसे हिंदी में कम्‍प्‍यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा के नाम से जाना जाता हैं। सीपीसीटी परीक्षा के बारे में और भी विस्तार से इस लेख में हम जानने वाले हैं।

 

CPCT Exam क्या हैं.?

CPCT मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित एक कंप्यूटर दक्षता परीक्षा हैं। मध्‍यप्रदेश शासन के पत्र क्रमांक F 14- 16/2012/56 दिनांक 18 फरवरी 2015 के आदेश अनुसार मध्‍यप्रदेश ऐजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इर्न्‍फोमेशन टेक्‍नोलॉजी (MAP-IT) को सीपीसीटी परीक्षा के संचालन का कार्यभार सौंपा गया हैं।

सीपीसीटी परीक्षा का आयोजन परीक्षा केंद्र की उपलब्धता और आवेदकों के की संख्या के अनुरुप प्रतिमाह भी आयोजित की जा सकती हैं। किंतु परीक्षा में एक बार सम्मिलित होने के बाद पुनः 6 महीने के पश्चात ही परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

Cpct Score Card प्रमाण पत्र की मान्यता पहले 2 वर्ष तक थी लेकिन इसे अब इसे बढ़ाकर 7 वर्ष कर दिया गया हैं।

इन्हें भी पड़ते चलिये :-

 

CPCT Exam के फायदे

मध्यप्रदेश में सीपीसीटी एग्जाम के प्रमाण पत्र को कई सरकारी विभागों में नोकरी के लिए अनिवार्य किया गया हैं। बहुत से सरकारी विभागों में PGDCA जैसे कोर्स को हटाकर केवल CPCT को अनिवार्य किया गया हैं।

मध्यप्रदेश के विभिन्‍न सरकारी विभागों के डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर, आई.टी. ऑपरेटर सहायक ग्रेड-3, स्‍टेनो, शीघ्रलेखक, टायपिस्‍ट, पटवारी तथा इसी प्रकार के अन्‍य पद जिनके लिए भर्ती नियमों में कम्‍प्‍यूटर डिग्री सर्टिफिकेट या डिप्‍लोमा की अनिवार्य योग्‍यता रखी गई है, उनके लिए CPCT Score Card प्राप्त करना भी अनिवार्य होगा।

 

CPCT के लिए योग्यता (CPCT Eligibility Criteria)

सीपीसीटी एग्जाम के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास एवं उम्र सीमा न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए। आप अधिकतम इस परीक्षा को प्रत्येक 6 माह के अंतराल पर कितनी भी बार  दे सकते हैं।

 

CPCT Exam Pattern in Hindi 

सीपीसीटी परीक्षा पेपर 2 भागों में आयोजित होता हैं। जिसमे आपसे Online MCQ आधारित कंप्यूटर टेस्ट (CBT) लिया जाता हैं। साथ ही हिंदी और इंग्लिश में टायपिंग स्किल्स का भी परीक्षण किया जाता हैं। आपको इस परीक्षा के दोनो ही भाग में उत्तीर्ण होना आवश्यक है तभी Cpct Score Card मिलेगा। इस परीक्षा में किसी भी प्रकार की नेगेटिव मार्किंग नहीं होती हैं तथा सम्पूर्ण परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता हैं।

 

Cpct Syllabus in Hindi

सीपीसीटी की लिखित परीक्षा के लिए 75 मिनट का समय दिया जाता है तथा इस समय मे 75 प्रश्न पूछे जाते हैं। सीपीसीटी लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम इस प्रकार हैं :-

  • कंप्यूटर प्रणाली परीक्षण – Familiarity with Computer Systems
  • बुनियादी कंप्यूटर संचालन – Knowledge of basic Computer Operations
  • सामान्य आईटी कौशल परीक्षण – Proficiency in general IT skills
  • सामान्य गणित एवं तर्कशक्ति परीक्षण – Genral Mathematics & Reasoning Test
  • समझ कर पढ़ना – Reading Comprehension
  • सामान्य ज्ञान – General Awareness

इन सभी विषयों से वर्गवार प्रश्न पूछे जाते हैं। जिनका जवाब आपको 75 मिनट में अंकित करना होता हैं।

 

MP Cpct Typing Test

Cpct Typing Test हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पृथक-पृथक आयोजित किया जाता हैं तथा दोनों प्रकार के टेस्ट आपको पास होना आवश्यक हैं।

 

CPCT Full Form In Hindi

MP Cpct Typing Test English

CPCT की English टायपिंग के लिए आपको 15 मिनट का समय दिया जाता है जिसमें आपको 30 WPM  स्पीड के साथ सटीकता से टायपिंग करना होती हैं।

MP Cpct Typing Test In Hindi

CPCT की हिंदी टायपिंग के लिए भी आपको 15 मिनट का समय मिलता हैं इसमें आपको 20 WPM सटीकता के साथ टायपिंग करना होती हैं।

आपको दोनो ही टाइपिंग टेस्ट में पृथक-पृथक पास होने के साथ ही लिखित परीक्षा में भी पास होना आवश्यक है तभी आपको CPCT Score Card प्रदान किया जायेगा।

 

CPCT Admit Card 

Mp सीपीसीटी परीक्षा के Admit Card परीक्षा के कुछ समय पूर्व ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाते हैं।

 

CPCT Result 

सीपीसीटी परीक्षा के कुछ समय पश्चात लिखित परीक्षा एवं टायपिंग टेस्ट दोनों का सम्मिलित परिणाम और Cpct Score Card जारी कर दिया जाता हैं। आप MP CPCT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर CPCT Result को डाऊनलोड कर सकते हैं।

 

CPCT Previous Paper In Hindi

दोस्तों किसी भी परीक्षा को पास करनें के लिए यह देखना बहुत जरुरी हैं कि पिछले वर्ष इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्न किस तरह से थे तथा प्रश्नों का लेवल किस प्रकार का था आदि। इसलिये हमारी तरफ से CPCT Previous Paper के पीडीएफ डाऊनलोड करनें का लिंक उपलब्ध करवाया जा रहा हैं।

Cpct Previous Paper Pdf :- Download Now

 

CPCT Mock Test In Hindi

सीपीसीटी परीक्षा में सफलता पाने के लिए मॉक टेस्ट का अभ्यास बहुत ज़्यादा जरुरी हैं क्योंकि इससे ही गलतियों में सुधार होगा और टाइपिंग की स्पीड भी बढ़ेगी। CPCT Portal पर Mock Test की व्यवस्था भी की गई हैं आप यहाँ से मॉक टेस्ट का अभ्यास भी कर सकते हैं।

 

Conclusion – दोस्तों CPCT Full Form in Hindi नाम के इस छोटे से लेख में हमनें CPCT एग्जाम से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण एवं आवश्यक जानकारियों को देखा। लेकिन फिर भी CPCT एग्जाम से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। साथ ही इस लेख को अपने साथियों के साथ शेयर करना न भूलें।

 

 

FAQ’s 

सीपीसीटी करने से क्या फायदा है?

सीपीसीटी स्कोर कार्ड के माध्यम से आप कई प्राइवेट और सरकारी नोकरी के लिए आवश्यक योग्यता प्राप्त कर लेते हैं। इससे आपको नोकरी मिलने में आसानी रहेगी।

CPCT में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए?

लिखित परीक्षा और टायपिंग टेस्ट दोनो में बोर्ड द्वारा निर्धारित किये गए Minimum Qualifying नम्बरों के साथ परीक्षा पास करना आवश्यक हैं।

सीपीसीटी कितने महीने का कोर्स होता है?

सीपीसीटी कोई कॉलेज या स्कूल का डिग्री कोर्स नहीं है जिसके लिए समय निर्धारित किया जाए। यह तो आपकी क्षमता पर निर्भर करेगा कि आप किस तरह से तैयारी करके एग्जाम Qualify करें।

सीपीसीटी कौन कर सकता है?

12वीं पास, 18 वर्ष का कोई भी व्यक्ति सीपीसीटी एग्जाम दे सकता हैं और CPCT Score Card प्राप्त कर सकता हैं।

1 thought on “CPCT Full Form In Hindi । जानिए CPCT Exam की सम्पूर्ण जानकारी”

Leave a Comment