Software Engineer Kaise Bane – सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

आज का युग मोबाइल ओर टेक्नोलॉजी का युग है। आज बच्चे खिलौने नही बल्कि मोबाइल, लेपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैज़ेट के लिए ज़िद करते है और एक दूसरा पक्ष ये भी है कि कोरोना महामारी के दौरान ज़माने भर के लोगो की नोकरी चली गयी लेकिन आईटी सेक्टर में एकदम सुपर बूम आया ओर वर्क फ्रॉम होम कल्चर सबसे ज्यादा आईटी सेक्टर में ही देखने को मिला तो फिर चलिये जानते है आख़िर software engineer kaise bane इसके लिए क्या करना होता है पूरी जानकारी एक ही Article में।

software engineer kaise bane

 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की पृष्ठभूमि क्लास 10th से ही निर्मित हो जाती है। अगर आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है तो 10th क्लास के बाद से ही इसके लिए पढ़ाई का प्रारूप तैयार करना चाहिये। तो चलिये फिर हम 10th क्लास से लेकर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने तक कि सम्पूर्ण प्रक्रिया को चरणबद्ध तरीके से आसान भाषा में समझते हैं।

10th के बाद किस विषय का चुनाव करें 

10th ke baad software engineer kaise bane दोस्तों सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए 10th क्लास के बाद साइंस समूह के अंतर्गत मैथेमैटिक्स,फिजिक्स, केमेस्ट्री विषय का चयन करें और इन विषय से कक्षा 12वी तक कि पढ़ाई पुरी करें।

12th के बाद में किस तरह से पढ़ाई करें

how to become a software engineer after 12th दोस्तों क्लास 12th के बाद आपको कंप्यूटर विज्ञान (Computer Science) में बैचलर डिग्री लेना होगी इसमें आप  BE (Bachelor of Engineering in Computer Science) या B.Tech (Bachelor of Technology in Computer Science) की डिग्री लेकर सीधे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते है इसके लिए आपको 4 वर्ष का समय लगेगा।

या फिर 5 वर्षीय कोर्स करके भी आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते है इसके लिए BCA+MCA या Bsc(Cs) +MCA या फिर Bsc (Cs) + Msc (Cs) का ड्यूल डिग्री कोर्स कॉलेज से पूर्ण करके भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते है।

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

12th ke baad software engineer kaise bane यह जानने के बाद हमें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारें में भी जानना आवश्यक है। क्योंकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए न सिर्फ डिग्री जरूरी है बल्कि स्किल्स का होना भी बहुत जरूरी है। डिग्री प्रोग्राम करने के साथ-साथ हमें कुछ महत्वपूर्ण प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को भी  सीखना चाहिये जैसे:-

  1. Java
  2. C and C++
  3. Python
  4. .Net
  5. Java Script
  6. HTML and CSS
  7. SQL

इन लैंग्वेग में से किसी भी एक या दो लैंग्वेग को सीखकर आप उस फील्ड में ज़्यादा अच्छा कर सकते हैं। आपको जितना ज़्यादा स्किल्स होगी उतना ही ज्यादा सैलरी पैकेज होगा।

Read also :- Neet Full Form

 इंटर्नशिप के लिये आवदेन

डिग्री प्रोग्राम के अंतिम वर्ष या डिग्री पूर्ण होने के समय आप किसी भी कंपनी में फ्रेशर के रूप में इंटर्नशिप के लिए आवदेन कर सकते है। इंटर्नशिप के समय आपको बहुत सारी स्किल्स सीखने को मिलती है जिससे आपको जॉब मिलने में आसानी होती है साथ ही सैलरी पैकेज पर भी प्रभाव पड़ता हैं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में विकल्प

Software Engineer बनने के बाद भी आपके पास इस फील्ड में नोकरी के कई विकल्प मौजूद रहते हैं। आज के युग मे आईटी सेक्टर ही सबसे ज़्यादा नोकरी दे रहा है और आईटी सेक्टर में ही सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज मिलते है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर की डिग्री पूरी करने के बाद आप अपनी स्किल्स के अनुसार निम्न विकल्पों से किसी एक में अपना कैरियर बना सकते हैं।

  • बिग डेटा इंजीनियर
  • QA इंजीनियर
  • वीडियो गेम डिज़ाइनर
  • नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर
  • चीफ टेक्नीकल ऑफिसर
  • सॉफ्टवेयर ट्रेनी डेवलपर
  • सॉफ्टवेयर एक्सपर्ट
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • Associate Software Engineer

इनके साथ ही अगर आप M.Tech या MCA जैसे मास्टर डिग्री कोर्स कर लेते हैं तो आपको एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में ओर भी ज़्यादा आगे बढ़ने के मौके मिलते है ओर आकर्षक सैलरी पैकेज भी मिलता है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य

हमनें ऊपर लेख में software engineer kaise bane in hindi के बारे में विस्तार से जाना अब हम सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य के बारे में जानेंगे।

Software Engineer Kaise Bane

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में आवश्यकता अनुसार कई प्रकार के कार्य करने होते है जैसे कि:-

  1. सॉफ्टवेयर डिज़ाइन करना
  2. मोबाइल एप्प बनाना
  3. वेबसाइट मेंटेनेंस करना
  4. सॉफ्टवेयर को मेंटेन करना
  5. सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग करना
  6. कंपनी द्वारा दिये गए प्रोजेक्ट पर काम करना
  7. बैंक, कंपनी,सरकारी पोर्टल आदि के सर्वर मेंटेन करना ओर उन्हें हैकिंग से बचाना।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी

दोस्तों सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी किसी अन्य क्षेत्र के जॉब की सैलरी से लगभग अच्छी होती हैं। Software Engineer Salary बहुतसी बातों पर निर्भर करती है जैसे कि अगर आपने अच्छे कॉलेज से डिग्री ली है तो पैकेज अच्छा मिलेगा वहीं कुछ कंपनियों में फ्रेशर को कम सैलरी पैकेज मिलता है, अनुभव और स्किल्स बढ़ने के साथ-साथ सैलरी पैकेज भी बढ़ता जाता हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर की औसतन सैलेरी 2 लाख से लेकर 1 करोड़ प्रतिवर्ष या उससे ज़्यादा भी हो सकती है। सैलरी पैकेज कंपनी के ऊपर निर्भर करता है अगर आप Google ओर Microsoft जैसे MNC में काम करते है तो आपकी सैलरी अपेक्षाकृत ज्यादा ही होगीं

FAQ’s Related to Software Engineer

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स कितने साल का होता है?

12th क्लास के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए 4 साल का डिग्री कोर्स करना पड़ता हैं। इसके बाद अगर मास्टर डिग्री भी करना चाहें तो वो आपकी इच्छा पर निर्भर करता है उसके लिए 2 साल ओर अतिरिक्त समय देना पडता है।

12 वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?

12वीं के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से BE या B.Tech में 4 वर्षीय डिग्री प्राप्त करना होती है साथ ही प्रोग्रामिंग भी सीखना आवश्यक हैं।

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी कितनी होती है?

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी 200000/- से लेकर 1 करोड़ सालाना भी हो सकती है। बस निर्भर इसबात पर करता है कि आप किस प्रकार की संस्था या कंपनी में काम करते हैं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए 11th में कौन सा सब्जेक्ट ले?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको 11th में विज्ञान समुह से मैथ्स,फिज़िक्स ओर केमेस्ट्री सब्जेक्ट लेना पड़ता है उसके बाद 12th पास करने के बाद Engineering कॉलेज में एडमिशन मिलता हैं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में कितना खर्च आता है?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का खर्चा इस बात पर निर्भर करता है कि आप कहा से कॉलेज कर रहे हैं। सामान्यतः भारत मे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए 300000/- से लेकर 800000/- तक का खर्चा आता हैं।

मैने इस पूरे लेख में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की कई खूबियां बताने का प्रयास किया है क्योंकि यह एक प्रोफेशनल जॉब तो है ही इसमें सैलरी भी बहुत अच्छी मिलती है और वर्क प्रोफाइल की बात करें तो यह भी काफी अच्छा है। उम्मीद करता हूं आपको यह सुलेख पसन्द आया होगा। अगर आप भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है तो ऊपर लेख में बताये अनुसार अपनी पढ़ाई को नया आयाम दे और सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का अपना सपना जरूर पूरा करे।

धन्यवाद…!!