एयर होस्टेस कैसे बनें? कोर्स, फीस, सैलरी और कैरियर सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

नमस्कार, indian Airlines के विमान क्रमांक 12345 में आपका स्वागत हैं। क्या आप भी फिल्मों में या किसी फ्लाइट में ये मधुर आवाज़ सुनकर एयर होस्टेस बनने के लिए इम्प्रेस होती हैं। क्या आपका भी सपना है आसमान को छूने का..? क्या आप भी अपने सपने को पूरा करना चाहती हैं..? क्या आप भी एयर होस्टेस बनके एक अच्छा कैरियर बनाना चाहती हैं। तो हाँ आप बिल्कुल सही जगह पर है, में इस ब्लॉग लेख में आपको Air Hostess बनने की पूरी प्रक्रिया बताऊँगा साथ ही एयर होस्टेस बनने के लिए आवश्यक कोर्स और एयर होस्टेस की सैलरी के बारे में भी बात करेंगे। तो अंत तक पूरा आर्टिकल पढ़िएगा और Air Hostess Job के लिए जरुरी सभी जानकारी को अवश्य देखिएगा।

एयर होस्टेस

एयर होस्टेस कौन होती है?

एयर होस्टेस या फ्लाइट अटेंडेंट या केबिन क्रू आमतौर पर विमानों में काम करने वाली महिला कर्मचारी होती हैं। जिसे एयरलाइन कंपनियों द्वारा नियुक्त किया जाता हैं। हालांकि लड़के और लड़कियां दोनों को इस पद पर नियुक्ति मिलती है लेकिन लड़के को Staward नाम से जाना जाता हैं। इस जॉब के लिए प्राथमिकता में लड़कियों को ही रखा जाता है। एयर होस्टेस का काम विमानों पर यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा को सुनिश्चित करना होता है।

एयर होस्टेस कैसे बनें

एयर होस्टेस बनने की एक पूरी प्रकिया होती हैं। इसके लिये लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू  जैसी प्रकिया से गुजरना पड़ता हैं। एयर होस्टेस बनने के लिए आपको 12वीं बाद डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करना होता है जो कि एविएशन से ही सम्बंधित हो। इसके लिए क्या योग्यता है और किस कॉलेज या इंस्टीट्यूट से ये कोर्स होते हैं  सभी जानकरी हम आगे लेख में देखेंगे। 12वीं के बाद आपको एविएशन अकेडमी में आवदेन करना होता है फिर आपका लिखित टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन ओर इंटरव्यू होता है। सफल हुए उम्मीदवार को आपके पसंदीदा ट्रेनिंग सेन्टर में ट्रेनिग के लिए भेज दिया जाता है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बनें इस लेख को अवश्य पड़े :- अवश्य पड़े

एयर होस्टेस बनने की शैक्षणिक योग्यता

एयर होस्टेस बनने के लिए न्यूनतम योग्यता किसी भी विषय से 12वीं क्लास पास होना अनिवार्य हैं। इसके अलावा अन्य अतिरिक्त योग्यता है तो आपको प्राथमिकता रहेगी जैसे कि :-

  • हॉस्पिटेलिटी , ट्रेवल एंड टूरिज़्म में डिग्री प्राप्त कर चुके आवदेकों को वरीयता दी जाएगी।
  • गणित व कंप्यूटर की अच्छी जानकारी होना फायदेमंद रहेगा।
  • अंग्रेजी भाषा मे अच्छी पकड़ के साथ किसी अन्य विदेशी भाषा में अगर आपकी पकड़ है तो  आप को जॉब करने के ज्यादा अवसर मिलेंगे । साथ ही विदेशी एयरलाइन कंपनियो में भी कार्य अवसर मिलेंगे।

एयर होस्टेस बनने के लिए जरुरी कौशल

एयर होस्टेस के रुप में अच्छा करियर बनाने के लिए आपको कुछ स्किल्स होना जरुरी हैं जिससे आपको ट्रेंनिग के बाद जॉब के समय सहूलियत प्रदान करेगा। एयर होस्टेस बनने के लिए जरुरी कुछ स्किल्स को नीचे दर्शाया गया है-

  • अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स होना आवश्यक है
  • टीम मेम्बर के साथ काम करने की योग्यता होना
  • बच्चें, बुज़ुर्ग ओर बीमार यात्रियों के साथ सहानुभूति पूर्ण व्यहवार करना
  • क्विक रेस्पॉन्स यानी कि समस्या का तुरन्त समाधान का कौशल होना
  • लंबी यात्रा और थकान भरें माहौल मेंभी पूरे उत्साह से काम करना
  • विभिन्न सांस्कृतिक और धर्म के लोगो के साथ मिलकर काम करने की निपुणता
  • इमरजेंसी स्तिथि में भी शांत चित्त रहकर फ्लाइट की परिस्थितियों को संभाले रखना

एयर होस्टेस बनने के लिए शारीरिक मापदंड

एयर होस्टेस का काम एक लंबा और थकान भरी परिस्थितियों में होता है इसलिए उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे शारीरिक रुप से हर परिस्थिति में कार्य करने में सक्षम हो इसके लिए निम्न पैमानों पर आवदेकों का परीक्षण किया जाता हैं :-

  1. एयर होस्टेस बनने की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच निर्धारित की गयी है
  2. आवदेक की लंबाई 5 फ़िट से 5 फिट 2 इंच तक होना चाहिए
  3. शरीर पर कोई टेटू या कोई मार्क्स नहीं होना चाहिए जो यात्री को दिखे
  4. आखों की दृष्टि दूर ओर पास दोनो की स्पष्ट होना चाहिए
  5. विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों के अनुरूप स्पष्ठ रुप से सुनने की क्षमता होनी चाहिये
  6. आवेदक को किसी भी प्रकार की कोई मानसिक बीमारी नहीं होना चाहिए
  7. आवदेक को फिंगरप्रिंट ओर ड्रग स्क्रिनिंग टेस्ट पास करना अनिवार्य है

एयर होस्टेस के कार्य

हवा में उड़ते हुए विमान में होने वाली लगभग सभी गतिविधियों पर नियंत्रण एयर होस्टेस या केबिन क्रू के द्वारा ही होता  हैं।

  • यात्रियों के आने से पहले विमान की बैठक व्यवस्था दुरूस्त करना।
  • विमान में यात्रा के लिए आये सभी लोंगो का स्वागत करना।
  • यात्रा के दौरान यात्रियों को सभी जरुरी इंस्ट्रक्शन देना।
  • यात्रा के दौरान यात्रियों के खाने पीने  की चीज़ो को सर्व करना  व यात्रियों की महत्वपूर्ण Query को सुनना।
  • इमरजेंसी सिचुएशन के समय में पायलट के द्वारा दिए गए निर्देशों को यात्रियों तक पहुंचाना।
  • अगर कोई यात्री यात्रा के दौरान बीमार होता है तो उसे संभालने की जिम्मेदारी भी एयर होस्टेस की ही होती है।

एयर होस्टेस के लिए कोर्स

एयर होस्टेस बनने के लिए तीन तरह के कोर्स प्रचलन में है जिसमे सार्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स और डिग्री कोर्स प्रमुख हैं।

A) Certificate Courses (after 12th)

  • Air Hostess Training
  • Personality development
  • Hospitality, Travel and Customer service
  • International Airline and Travel Management
  • Night Rating
  • Aviation and Hospitality Management

B) Diploma Courses (after 12th)

  • Aviation and Hospitality Management
  • Air- Hostess Hospitality Training
  • Diploma in Professional Cabin crew Service
  • Diploma in Hospitality Travel and customers services
  • PGDM in Aviation

C) Degree Courses (after 12th)

  • PG Diploma in Airport ground services
  • B.sc  in airlines, Tourism and Hospitality
  • BBA/MBA Aviation

Air Hostess Training Institute in india

  • Indira Gandhi Institute of Aeronautics, Delhi
  • Jet Airways Training Academy, Mumbai
  • Avalon Academy, Dehradun
  • International Institute Of Airline, Kolkata
  • Air Hostess Academy ,Delhi
  • Universal Air Hostess Academy, Chennai
  • Franklin Institute of Air Hostess Training, Delhi
  • Center For Civil Aviation Training, Delhi
  • Bombay Flying Club Collage of Aviation, Mumbai

इन संस्थानों में ट्रेंनिग के लिए आपको 1लाख से 1 लाख 50 हज़ार तक वार्षिक शुल्क देना पड़ता हैं। एयर होस्टेस के सर्टिफिकेट ओर डिप्लोमा कोर्स 6 माह से 1 साल तक के होते हैं जबकि डिग्री कोर्स 3 वर्ष की अवधि के होते है।

Air Hostess Salary 

सभी ट्रेंनिग प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब आपकी जॉइनिंग होती है इसके बाद आपका वेतन प्रारंभ होता हैं। आपका शुरुआती वेतन ₹25 हज़ार से ₹40 हज़ार के बीच होता है पर ये निर्भर करता है कि किस एयरलाइन कंपनी में आप काम करते हैं। अनुभव बढ़ने के बाद तथा बड़ी-बड़ी इंटरनेशनल एयरलाइन कंपनी में काम करने के बाद आपकी सैलरी 2 लाख से 3 लाख प्रतिमाह के बीच मे हो सकती हैं। यहाँ दर्शाये गए वेतन के सभी आंकड़े सांकेतिक हैं।

 

Top Airline Company

  • Indian Airline
  • Quatar Airways
  • Jet Airways
  • British Airways
  • Go Air
  • Air India
  • Spice Jet Airline
  • Vistara Airline
  • Indigo Airline
  • Air Asia
  • Air Deccan

 

FAQ’s

एयर होस्टेस का कोर्स कितने साल का होता है?

एयर होस्टेस के सर्टिफिकेट ओर डिप्लोमा कोर्स 6 माह से 1 साल तक के होते हैं जबकि डिग्री कोर्स 3 वर्ष की अवधि के होते है।

एयर होस्टेस बनने के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए?

एयर होस्टेस बनने के लिए 157.5 CMS की ऊंचाई होना आवश्यक हैं।

एयर होस्टेस की सैलरी कितनी होती है.?

आपका शुरुआती वेतन ₹25 हज़ार से ₹40 हज़ार में बीच होता है पर ये निर्भर करता है कि किस एयरलाइन कंपनी में आप काम करते हैं। अनुभव बढ़ने के बाद तथा बड़ी-बड़ी इंटरनेशनल एयरलाइन कंपनी में काम करने के बाद आपकी सैलरी 2 लाख से 3 लाख प्रतिमाह के बीच मे हो सकती हैं।

एयर होस्टेस का कोर्स करने के लिए कितनी फीस लगती है?

एयर होस्टेस के सर्टिफिकेट ओर डिप्लोमा कोर्स 6 माह से 1 साल तक के होते हैं जबकि डिग्री कोर्स 3 वर्ष की अवधि के होते है इसलिए डिप्लोमा ओर सार्टिफिकेट कोर्स के लिए 50 हज़ार तक जबकि डिग्री कोर्स के लिए 1 से 1.5 लाख तक प्रतिवर्ष शुल्क देना पड़ता हैं।

एयर होस्टेस का काम क्या होता है?

हवा में उड़ते हुए विमान में होने वाली लगभग सभी गतिविधियों पर नियंत्रण एयर होस्टेस या केबिन क्रू के द्वारा ही होता  हैं। एयर होस्टेस द्वारा यात्रियों को सुगम एवं सफल यात्रा हेतु सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध करवाए जाती है जिसके लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है।

Note:-  एयर होस्टेस कैसे बने? इस आर्टिकल में मैने अनावश्यक बातों को शामिल न करकें सभी  काम की बाते बहुत ही आसान भाषा मे उपलब्ध करवाने का प्रयास किया हैं। यदि फिर भी आपके मन मे एयर होस्टेस के रुप में कैरियर बनाने से सम्बंधित कोई संशय या सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में कंमेंट कर सकते हैं। लेख को जरूरतमंद दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करिये साथ ओर भी अच्छी-अच्छी जॉब की जानकारी के लिए इस ब्लॉग पर नियमित रुप से विजिट करें..!

धन्यवाद..!

4 thoughts on “एयर होस्टेस कैसे बनें? कोर्स, फीस, सैलरी और कैरियर सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment