Neet Full Form – नीट क्या है सम्पूर्ण जानकारी

अगर आपका सपना भी डॉक्टर बनने का है अगर आप भी MBBS/BDS जैसे बड़े डॉक्टर बनना चाहते हैं तो जी हाँ Neet Full Form नाम का यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है।

कक्षा 10वी के बाद जब कोई विद्यार्थी बायोलॉजी विषय के साथ आगे की पढ़ाई शुरू करता है तो फिर निश्चित रूप से उसके लिए चिकित्सा विज्ञान (Medical Science) के कई विकल्प खुल जाते हैं। उसी में से भारत मे सबसे ज़्यादा प्रसिद्ध ओर कठिन परीक्षाओं में से एक है नीट परीक्षा जिसे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता हैं। भारत मे MBBS और BDS जैसे कोर्स करने के लिए यह परीक्षा अनिवार्य है। आइये हम इस लेख में नीट परीक्षा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पर विस्तार से चर्चा करतें हैं|

Neet Full Form in Hindi

NEET Full Form in Hindi

 Neet Full Form – National Eligibility Cum Entrance Test होता है। इसे हिंदी में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा कहते है।

नीट क्या है ?

नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) :-  भारतीय मेडिकल ओर डेंटल कॉलेज में MBBS और BDS कॉलेज में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाने वाला एक Qualifying टेस्ट है। इसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाता है।

जो विद्यार्थी इन MBBS एवं BDS मेडिकल कोर्सेज में पढ़ाई करना चाहते है, उनके पास 12वीं में अनिवार्य विषयों के रूप में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान / बायोटेक्नोलॉजी होना आवश्यक है और इन विषयों में उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके लिए हिंदी या इंग्लिश या किसी अन्य माध्यम की अनिवार्यता नही है आप किसी भी माध्यम या बोर्ड से 12वी कक्षा बायोलॉजी विषय के साथ उत्तीर्ण कर सकते हैं।

Read More: UPSC Full Form

2020 से पहले NEET को All India Pre-Medical Test (AIPMT) के रूप में जाना जाता था और इसका आयोजन CBSE (Central Bord Of Secondary Education) के द्वारा किया जाता था लेकिन सरकार द्वारा अब इसका नाम बदलकर NEET कर दिया और परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को देदी। NTA द्वारा NEET-UG Courses के साथ-साथ NEET-PG  Courses में प्रवेश के लिए भी Entrance Exam का आयोजन किया जाता है।

वर्ष 2020 से राज्य स्तर पर विभिन्न राज्यों में आयोजित होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं को समाप्त कर दिया गया है और अब Neet परीक्षा एकमात्र प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से देश के विभिन्न सरकारी एवं प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ AIIMS और JIPMER संस्थानों में भी प्रवेश लेने के लिये पास करना जरूरी है।

Exam Name National Eligibility cum Entrance Test (NEET)
Course Duration 5 Years (for MBBS/BDS)
Courses MBBS and BDS
Exam Catagory Undergraduate
Exam Leval  National Level
Exam Mode Offline
Total Seat Around 1.64 lakh (MBBS + BDS)
Conduct By National Testing Agency   (NTA)
Official Website neet.nta.nic.in

 

नीट का पेपर विभिन्न भाषाओं में आयोजित होता है जैसे हिंदी, इंग्लिश, मराठी, गुजराती, तेलगु, तमिल , असमी, कन्नड़, उर्दू, ओडिया आदि।

 

नीट की परीक्षा देने के लिए योग्यता

कोई भी परीक्षा की तैयारी प्रारंभ करने से पहले उस परीक्षा में बैठने के लिये अनिवार्य योग्यताओं को अच्छे से जान लेना चाहिये। NEET EXAM के लिये योग्यताओं का निर्धारण NTA द्वारा किया जाता है।

NTA द्वारा निर्धारित निम्नलिखित योग्यताओं/मापदंडों को पूरा करने वाले आवेदक Neet Ug एग्जाम देने के लिये योग्य है:

  • नीट के लिये आवदेन करने वाले स्टूडेंट्स बायो ग्रुप (PCB) से 10+2 या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • वर्तमान में 12th कक्षा में अध्ययनरत  बायो ग्रुप के स्टूडेंट्स भी एग्जाम देने के लिये eligibal है।
  • विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष निश्चित रूप से होना अनिवार्य है।
  • NTA द्वारा अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है इसका मतलब यह है कि 17 वर्ष  या इससे अधिक उम्र का कोई भी स्टूडेंट नीट की परीक्षा दे सकता है।
  • भारतीय नागरिक के साथ-साथ NRI & OCI के बच्चे भी नीट परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते है।

 

नीट कैसे करें

Neet की तैयारी के लिये पृष्ठभूमि का निर्धारण क्लास 10th से ही प्रारंभ हो जाता हैं। कक्षा 11th में बायोलॉजी विषय के साथ Neet की तैयारी की शुरूआत होती है। यदि कोई विद्यार्थी 12th के बाद Drop देकर तैयारी करना चाहे तो भी कर सकता है। तैयारी शुरू करने से पहले एग्जाम के पाठ्यक्रम ओर पैटर्न को अच्छे से देख लेना चाहिए। एग्जाम की तैयारी के लिए ऑनलाइन या ऑफ़लाइन जैसे भी सम्भव  हो क्लास ले सकते है। इसके बाद प्रीवियस ईयर पेपर ओर मॉक टेस्ट का ज्यादा से ज़्यादा अभ्यास करना चाहिए।

नीट एग्जाम का पाठ्यक्रम औऱ अंक विभाजन :-

NEET परीक्षा में विद्यार्थियों को बहुविकल्पी प्रश्नो का उत्तर देना होता है, जिसके लिए उन्हें तीन घंटे का समय दिया जाता है। इस परीक्षा में तीन प्रश्न पत्र हल करने होते है जोकी Chemistry, Physics, और Biology है। इस परीक्षा में कुल 180 Objective Type प्रश्न पूछे जाते है जिसमे Chemistry के 45 प्रश्न, Physics के 45 प्रश्न और Biology (zoology, botany) के 90 प्रश्न होते है।

नीट परीक्षा 720 अंको की होती है और इस परीक्षा में Negative marking भी होती है यानि प्रत्येक सही उत्तर देने पर आपको चार अंक प्राप्त होंगे और गलत उत्तर देने पर आपका एक अंक काट लिए जाएंगे।

Neet Exam के लिए महत्वपूर्ण किताबें :- 

Neet परीक्षा को पास करने के लिए NCERT की किताबों को अच्छी तरह से पढ़ना अनिवार्य है। पहले 11th ओर फिर 12th की NCERT की किताबों को अच्छे से पढ़ना चाहिए तथा सारे बेसिक कॉन्सेप्ट क्लियर करने के बाद ही दूसरी अच्छी किताबों को पढ़ना चाहिये। नई पुस्तके लेने से पहले अपने शिक्षकों का मार्गदर्शन जरूर लेना चाहिये। नीचे Neet के लिये आवश्यक किताबों को बताया गया है। इन किताबों की सहायता से आप आपनी तैयारी को ओर भी बेहतरीन कर सकते है।

Books For Biology 

  • NCERT Biology Class 11 and 12th
  • Biology Book by Pradeep Publication
  • Biology by GRB Bathla’s Publication
  • Dinesh Objective Biology
  • Trueman’s Biology – Vol 1 and Vol 2
Books For Chemistry
  • NCERT Chemistry Class 11 and 12th
  • Organic Chemistry by O.P. Tandon
  • Physical Chemistry by P. Bahadur
  • Physical Chemistry by O. P. Tandon
  • Organic Chemistry Objective by Arihant (for practicing problems)
Books For Physics
  • NCERT Physics Class 11 and 12th
  • Problems in General Physics by I. E. Irodov
  • Concepts of Physics by H. C. Varma
  • Objective Physics By DC Panday
  • Fundamental Physics by Pradeep
  • Fundamentals of Physics By Halliday , Resnick and Walker

 

नीट का कोर्स कितने वर्ष का होता है

Neet एक एंट्रेंस एग्जाम है इसका मतलब है कि इसके निकालने के लिए कितने वर्ष लगेंगे इस बात का निर्धारण आपकी तैयारी ओर आपकी क्षमता पर निर्भर करता है। जबकि वास्तविक प्रश्न ये होना चाहिए कि neet के बाद डिग्री पूरी होने में कितना समय लगेगा जिसका जवाब नीचे तालिका में दिया गया है:-

Course Name Course Duraction
BDS 5 Years
MBBS 5 Years
BAMS 5 Years
BHMS 5 Years
BUMS 5.5 Years
BSMS 5 Years
BSc Nursing 4 Years

 

इसके बाद आप specialization करना चाहते है यानी MD या MS तो आपको फिर से NEET PG एग्जाम को पास करना होगा।

 

नीट पास करने के बाद की प्रक्रिया

नीट पास करने के बाद विभिन्न मेडिकल कॉलेज में MBBS, BDS जैसे कोर्सेज में प्रवेश लेने के लिए कॉउंसलिंग की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।

कॉउंसलिंग के दौरान आपको अपनी प्राथमिकता के कॉलेज आपके Neet स्कोर ओर आपकी कैटेगरी के अनुसार अलॉट कर दिए जाते है। इसके पश्चात आप अपने अलॉट हुए कॉलेज में निर्धारित फीस जमा करके पाठ्यक्रम में एडमिशन लेते है और इस तरह आपके डॉक्टर बनने की प्रक्रिया प्रारंभ होती है।

FAQs related to Neet Exam

नीट कितने साल का कोर्स होता है?

नीट की एग्जाम पास करना आपकी तैयारी पर निर्भर करता हैं। इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं है। इसके बाद कॉलेज अलॉट होने पर MBBS ओर BDS कोर्स 5 वर्ष के होते हैं।

नीट की फीस कितनी होती है?

Neet की तैयारी के लिए फीस अलग-अलग कोचिंग पर अलग-अलग हो सकती है। सामन्यतः यह 50 हज़ार से 1 लाख के बीच मे होती है।

नीट परीक्षा पास करने के बाद क्या होता है?

नीट परीक्षा पास करने के बाद आपको मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है जहाँ से आप आगे की पढ़ाई करते है।

नीट में कितने पेपर होते हैं?

नीट परीक्षा पैटर्न 2022 के अनुसार कुल 200 प्रश्न का एक पेपर होता है जिसके आंसर आपको 3 घण्टे में देना होता हैं।

Neet full form in hindi क्या होता हैं?

Neet full form National Eligibility Cum Entrance Test होता है। Neet Full Form in Hindi राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा होता है।

NEET में कितने सब्जेक्ट होते हैं?

Neet एग्जाम में 3 सब्जेक्ट फिजिक्स, केमेस्ट्री ओर बायोलॉजी होते हैं। फिजिक्स ओर केमेंस्ट्री से 45-45 प्रश्न ओर बायोलॉजी से 90 प्रश्न पूछे जाते हैं।

Neet full Form टॉपिक के अंतर्गत हमनें neet kya he ओर कैसे इसकी प्रक्रिया होती है इसके बारें में सरलता से समझा| आशा करता हूँ इस लेख में  कक्षा 10th से लेकर डॉक्टर बनने तक कि यात्रा को आपने सरलता से समझा होगा।इसके बाद भी आपके मन में Neet को लेकर कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछियेगा हमारी टीम आपका जवाब अवश्य देगी।