आपने ऐसे शिक्षक तो बहुत देखे होंगे जिनका शिक्षा जगत में काफी ऊँचा नाम हैं लेकिन हम आज इस आर्टिकल में आपको एक ऐसे शिक्षक से रूबरू करवाएंगे जिनको उनकी पढ़ाने की मनोरंजक शैली के कारण शिक्षा जगत के इतर भी बहुत से लोग चाहने वाले है। इस आर्टिकल में हम Khan Sir Biography को हिंदी में विस्तार से पड़ेंगे। अगर आप भी Khan sir Patna की Complete Biography को पढ़ना चाहते हैं तो अंत तक इस आर्टिकल में हमारे साथ बने रहिये।
Table of Contents
Khan Sir Patna Biography
खान सर बिहार राज्य के पटना शहर में स्वयं के कोचिंग संस्थान में अध्यापन कार्य करते है। खान सर का जन्म दिसम्बर, 1993 को उत्तरप्रदेश राज्य के गोरखपुर जिले में हुआ था। खान सर के पिताजी एक सेना अधिकारी थे जो अब रिटायर हो चुके है और इनकी माताजी हॉउस वाइफ है। Khan Sir के बड़े भाई भी है जो वर्तमान में भारतीय सेना में है और देश की सेवा कर रहे हैं। वर्तमान में खान सर का निवास स्थान पटना, बिहार में है। खान सर बताते है कि उनका बचपन काफी गरीबी में गुज़रा, वे खूब मन लगाकर पढ़ाई भी किया करते थे। Khan sir कहते है कि उनका सिर्फ एक ही सपना था देश की सेना में जाकर भारतमाता की सेवा करना। Khan Sir का NDA में सेलेक्शन भी हुआ लेकिन कुछ फिजिकल प्रॉब्लम होने की वजह से उन्हें सेना में नोकरी नहीं मिल पाई। उसके बाद से खान सर ने किसी भी नोकरी के लिए कोई प्रयास नहीं किया ओर अध्यापन के कार्य मे संलग्न हो गए।
Read also :- Alakh Pandey Physics Wallah
खान सर पेशे से अध्यापक है उनके वास्तविक नाम के पीछे आज भी मतभेद है लेकिन वे खान सर के नाम से ही देशभर में जाने जाते हैं। सोशल मीडिया और कुछ ऑनलाइन सॉर्स से खान सर का नाम फैज़ल खान ओर अमित सिंह दोनो मिलते हैं। लेकिन खान सर नाम से नही अपनी मनोरंजक स्टाइल में पढ़ाने के कारण प्रसिद्ध है।
वर्तमान में खान सर एक यूट्यूब चैनल Khan GS Research Centre के नाम से मुफ्त शिक्षा देते हैं। खान सर के यूट्यूब पर 18 मिलियन से ज़्यादा Subscriber हैं। इसके अलावा Khan sir Patna में ऑफ़लाइन कोचिंग भी देते हैं। खान सर ने कई पुस्तकें भी लिखी हैं जिन्हें हिंदी के अलावा अन्य दुसरी भाषा में भी उपलब्ध करवाया जा रहा हैं।
खान सर के बारें में संक्षिप्त जानकारी
आपने Khan sir Biography के बारे में कुछ बाते पड़ी खान सर के बारे में कुछ अन्य जानकारी इसप्रकार है:-
- पूरा नाम – फैज़ल खान / अमित सिंह
- उपनाम – खान सर
- जन्म तिथि – दिसम्बर 1993 (गोरखपुर, उप्र)
- प्रोफेशनल – सामान्य ज्ञान के टीचर
- उम्र – 28 वर्ष
- हाइट – 5 फिट 5 इंच
- शिक्षा – बीएससी, एमए, एमएससी
- निवास स्थान – पटना, बिहार
- प्रसिद्धि – भोजपुरी ओर देशी स्टाइल में पढ़ाने के कारण
खान सर का परिवार :
- पिता – सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी
- माता – हाउस वाइफ
- भाई – बड़ा भाई (सेना में कार्यरत)
खान सर का व्यवसाय और आय
Khan Sir Patna के व्यवसाय को व्यवसाय न कह कर सेवा कहा जा सकता है क्योंकि उनके द्वारा नाममात्र कि फीस में या नि:शुल्क ही शिक्षा देकर कई विद्यार्थियों की मदद की है। खान सर की आय उनकी पटना स्थित ऑफलाइन कोचिंग सेंटर, मोबाइल एप्प (ऑनलाइन कोर्स) ओर यूट्यूब चैनल पर निर्भर हैं। खान सर का वार्षिक आय 1 करोड़ से ज़्यादा हैं।
मानचित्र विशेषज्ञ खान सर
खान सर जटिल से जटिल मानचित्रों को बहुत ही मनोरंजक ओर रोचक तरीके से समझाते है। खान सर के मानचित्र विशेषज्ञ के नाम से कई कोर्स चलते है। खान सर न सिर्फ भौगोलिक बल्कि अन्य चीज़े भी मैप के माध्यम से पढ़ाने में एक्सपर्ट हैं।
खान सर की प्रसिद्धि का कारण
खान सर भोजपुरी ओर देशी अंदाज़ में मनोरंजक तरीके से पढ़ाने के लिए प्रसिद्ध है उनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर हैं। हाल ही में RRB-NTPC परीक्षा आंदोलन को लेकर भी खान सर का नाम चर्चा में रहा था उनपर छात्रों को भड़काने के आरोप भी लगे थे लेकिन जांच में ऐसा कोई प्रमाण नही मिला। खान सर ऐसे शिक्षक है जिन्होंने घर-घर शिक्षा पहुँचाने का काम किया है।
FAQ’s
खान सर कौन सा सब्जेक्ट पढ़ाते हैं?
खान सर सामान्य ज्ञान के सभी विषय पढ़ाते है।
खान सर की 1 महीने की कमाई कितनी है?
techtofacts.com के अनुसार खान सर एक महीनें में लगभग 15 लाख से ज्यादा की कमाई करते हैं।
खान सर की Age क्या हैं?
खान सर की age 28 साल है।
खान सर का नाम क्या है?
खान सर का नाम मीडिया स्त्रोतों में फैज़ल खान और अमित सिंह दोनों बताये जाते है हालांकि खान सर ने कभी भी अपना नाम सार्वजनिक नही किया।
खान सर कहा रहते है.?
खान सर पटना, बिहार में रहते है।
3 thoughts on “Khan sir Biography, Age, Real name”