ITI Diploma Course क्या है ? जाने सरकारी नोकरी के लिए आवश्यक रामबाण कोर्स के बारे में।

दोस्तों अगर आप भी किसी ऐसे कोर्स की तलाश कर रहे है जो कि अल्पावधि (Short Turm) में पूरा हो जाये, कोई ऐसा कोर्स जिसके कम समय में पूरा होने के बाद भी Job मिलने के मौके बहुत ज़्यादा हो। तो जी हाँ आप एकदम सही जगह पर आए हैं। साथियों इस लेख में हम ITI Kya Hai विषय पर चर्चा करेंगे साथ इस ITI Diploma Course की संपूर्ण जानकारी जैसे ITI Full Form तथा इस कोर्स को पूरा करने में लगने वाला समय, ITI Diploma Course करने के बाद मिलने वाले जॉब के अवसर आदि के बारे में विस्तार से देखेंगे।

 

ITI Kya Hai

 

ITI Diploma Course को भारत सरकार का भी पूरा सहयोग प्राप्त है क्योंकि भारत सरकार के कई प्रक्रम ऐसे है जहाँ ITI प्रशिक्षित युवाओं की आवश्यकता होती हैं। तो आइये ITI Kya Hai .? इस यक्ष प्रश्न का जवाब जानने का प्रयास करते हैं।

 

 

ITI Kya Hai [What is ITI]

दोस्तों ITI एक अल्पावधि प्रशिक्षण प्रोग्राम हैं। ITI एक Diploma  Certificate Course हैं जिसके लिए कई अलग-अलग ट्रेड बनाये गए है। यह कोर्स 6 माह से लेकर 3 वर्ष तक का होता हैं। और इस कोर्स को करने के लिए सीधे कॉलेज में एडमिशन मिलता है। ITI Diploma Course के लिए भारत सरकार से सीधे सहायता मिलती हैं। इस कोर्स के लिए कई स्कॉलरशिप प्रोग्राम भी सरकार द्वारा चलाये जा रहे हैं। साथ ही यह कोर्स करनें पर आपको  अच्छी नोकरी के मिलने की भी बहुत ज़्यादा संभावना रहती हैं।

 

ITI Full Form in Hindi

ITI Ka Full Form – Industrial Training Institute होता हैं जिसे हम हिंदी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते हैं। दोस्तों ITI Ka Full Form जानने के बाद आपके मन में यह प्रश्न निश्चित रुप से उठ रहा होगा कि आखिर इस कोर्स में Industrial यानी औद्योगिक शब्द का उपयोग क्यों किया जा रहा है। क्या यह सिर्फ इंडस्ट्री में काम करने के लिए किया जाने वाला कोर्स हैं.? चलिये आपके ITI Diploma Course से सम्बंधित सभी प्रश्नों के जवाब जानते हैं।

 

ITI Eligibility Criteria 2023

दोस्तों ITI Diploma Course के लिए के 3 प्रकार के कोर्स निर्धारित किये गए हैं जिसके अनुसार पृथक-पृथक Eligibility Criteria का निर्धारण किया गया हैं। आप 8वीं, 10वीं एवं 12वीं की योग्यता और अपनी रुचि के अनुसार कोर्स का निर्धारण कर सकते हैं। साथ ही चलते-चलते इन कोर्स के बारे में भी जानते चलिये :-

 

ITI Diploma Course Duration 

ITI Diploma Course को Duration के हिसाब से देखा जाए तो यह चार प्रकार से निर्धारित किये गए हैं। 6 माह, 1 वर्ष, 2 वर्ष, और 3 वर्ष के लिए अलग-अलग कैटेगिरी में यह डिप्लोमा उपलब्ध हैं इसमें से आप अपनी रुचि एवं योग्यता के अनुसार चयन कर सकते है।

 

ITI के प्रकार [Types Of ITI Course]

दोस्तों अगर ITI के प्रकारों की बात करे तो यह 2 प्रकार के होते हैं। एक Engineering Trades और एक Non Engineering Trades. आपको अपनी रुचि के हिसाब से चुनाव करना होता हैं। Engineering Trade वाले ITI में आपको तकनीकी विषयों को पढ़ना पड़ता हैं वही Non Engineering Trades में आपको सामान्य कौशल विकास के विषयों को पढ़ना पड़ता हैं। अब हम ITI Diploma Course के प्रकारों को योग्यता अनुसार देखेंगे :-

 

8th पास विद्यार्थियों के लिए :-

 

दोस्तों आप आठवी पास है तो भी ITI Course के लिए आवेदन कर सकते हैं। आठवी पास आवेदकों के लिए निम्न प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं :-

  1. Cutting And Sewing
  2. Book Binder
  3. Mechanic Tractor
  4. Wireman Engineering
  5. Plumber Engineering
  6. Carpenter Engineering
  7. Welder (Gas And Electric) Engineering

 

10th पास विद्यार्थियों के लिए :-

दसवीं कक्षा पास विद्यार्थियों के लिए भी ITI Diploma के कई सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध है जो कि इस प्रकार हैं :-

  • Draughtsman Engineering (Civil)
  • Draughtsman Engineering (Mechanical)
  • Electirician Engineering
  • Fitter Engineering
  • Hair And Skin Care
  • Lather Goods Maker
  • Hand Compositors
  • Manufacturing Foot Wear
  • Mechanic Electronic
  • Pump Operator
  • Secretarial Practice
  • Sheet Metal Worker
  • Surveyor
  • Tools And Die Making

 

ITI Kya Hai

 

12th पास विद्यार्थियों के लिए :-

बारहवीं कक्षा पास विद्यार्थियों के लिए वैसे तो बहुत से विकल्प उपलब्ध होते है किंतु यदि वे ITI Diploma Course करना चाहते हैं तो उनके लिए निम्न प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध हैं:-

  • Travel and Tour Assistant
  • Multimedia Animation and Special Effect
  • Radiology Technician
  • Plastic Processing Operator
  • Physiotherapy Technician
  • Instrument Mechanic
  • Mason
  • Gold Smith
  • Computer Operator and Programing Assistant (COPA)
  • Marketing Executive
  • Insurance Agent
  • Marine Fitter

इस प्रकार दोस्तों हमने आठवी कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक उपलब्ध ITI कोर्स के उपलब्ध सभी विकल्पों को देखा।

 

ITI Collage के लिए एडमिशन प्रक्रिया

दोस्तों जब आप 8th, 10th या 12th परीक्षा पास कर लेते है उसके बाद आप ITI के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन पोर्टल या सायबर कैफे के माध्यम से अप्लाई करना होता हैं। या फिर ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके आप स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं।  ITI Collage के लिए Apply करने के बाद आपको अपने 8th, 10th या 12th के मार्क्स के आधार पर मैरिट लिस्ट में स्थान मिलता हैं तथा कॉलेज अलॉट होता हैं। यद्यपि  कुछ राज्यों में एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से कॉलेज मिलता हैं। आप अपने राज्य के अनुसार प्रकिया के अनुरूप आवेदन कर सकते हैं।

 

ITI करने के फायदे 

दोस्तों ITI Diploma Course के ढ़ेरो फायदे हैं जिसमें से कुछ इस प्रकार हैं :-

  • ITI Course आप 8th और 10th के बाद ही कर सकते हैं।
  • यह बहुत कम समय मे और बहुत कम पैसे में पूर्ण होने वाला एक सस्ता तकनीकि Course हैं।
  • ITI कोर्स के लिए भारत सरकार विभिन्न तरह की छात्रवृत्ति प्रोग्राम भी चलाती हैं।
  • ITI Course करने के बाद बहुत कम आयु में और बहुत जल्दी जॉब मिल जाती हैं।
  • ITI Diploma पूर्ण होने के पश्चात आप सरकारी और प्राइवेट नोकरियों के लिए योग्यता प्राप्त कर लेते हैं।
  • ITI Collage आसानी से सभी क्षेत्र में उपलब्ध रहते हैं जिससे पढ़ाई में कोई दिक्कत नही होती हैं।
  • यह महिलाओं के लिए भी एक रोजगारोन्मुखी कोर्स हैं।
  • ITI औद्योगिक क्षेत्रों के लिए रामबाण कोर्स हैं। इस कोर्स से उद्योगों में शीघ्रता से नोकरी मिल जाती हैं।

ITI Diploma के बाद नोकरी के अवसर

दोस्तों आपने सम्पूर्ण आईटीआई  कोर्स के के बारे में जाना लेकिन आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा कि आखिर ITI के पश्चात किस प्रकार की जॉब मिलेगी। आइये जानते है।

ITI Diploma प्राप्त करने के बाद आप सरकारी और गैर-सरकारी दोनों क्षेत्रों में नोकरी के लिए आवदेन कर सकते हैं। दोनों ही क्षेत्रों में नोकरी की भरमार हैं। आईटीआई के पश्चात जॉब के अवसर :-

  • Indian Army Technical Wing
  • Pera Milatry Forces
  • Railway Technician
  • NTPC/BHEL/GAIL PSU’s
  • Ordinance Factory Bord (OFB)
  • Indian Navy And Airforce Technical Wing
  • Railway Loco Pilot
  • Lineman
  • Wireman
  • Plumber
  • Mahindra , Johndeer, Maruti Honda आदि में Technician और Mechanical
  • Electricity Bord
  • PWD एवं PHE विभागों में

इसके अलावा भी और ढ़ेरो क्षेत्र है जहाँ से आप ITI के पश्चात जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

 

ITI Salary [ITI के पश्चात वेतन]

आईटीआई करने के पश्चात आपको शुरुआती तौर पर 10 से 12 हज़ार तक वेतन मिलता हैं। किंतु जब आप धीरे-धीरे स्किल्स सिख लेते है एवं अनुभव प्राप्त कर लेते हैं तो आपके वेतनमान में व्रद्धि हो जाती हैं। वही आप अगर सरकारी नोकरी के लिए चयनित हो जाते हैं तो आपका वेतन 25 से 30 हज़ार के मध्य होता है जो कि बाद में बढ़ जाता हैं।

 

Conclusion :-  दोस्तों आशा करता हूं यह सम्पूर्ण लेख पड़ने के बाद ITI Kya Hai इस प्रश्न का आपको जवाब मिल गया होगा। यदि फिर भी ITI Diploma Course से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

धन्यवाद..!!

 

FAQ’s

Que:- आईटीआई करने से क्या लाभ होता है?
Ans:- आईटीआई कोर्स करने के पश्चात बहुत कम उम्र और कम समय मे ही आपके पास तकनीकि डिप्लोमा प्राप्त हो जाता हैं जिससे आपको शीघ्र ही जॉब मिल जाती हैं।

 

Que:- आईटीआई का वेतन कितना है?
Ans:- आईटीआई करने के बाद आपको 10 से 15 हज़ार तक वेतन मिलता है जो कि अनुभव के साथ ही बढ़ता जाता हैं।

Que:- आईटीआई करने के बाद कौन कौन सी नौकरी कर सकते हैं?
Ans:- आईटीआई करनें के बाद आप भारतीय रेलवे, विद्युतमण्डल, के साथ ही प्राइवेट सेक्टर में नोकरी कर सकते हैं।
Que:- आईटीआई का फूल फॉर्म क्या है ?
Ans:- आईटीआई का फुल फॉर्म  औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है।

Leave a Comment