Rishi Sunak Prime Minister बनने तक कि सम्पूर्ण कहानी हिंदी में

आपने हमेशा सुना होगा एक दिन वक्त पलट कर फिर आयेगा। आज वही वक्त फिर पलट कर आया है। एक समय गोरे अंग्रेजों ने हम पर 200 वर्षों तक राज किया। हम पर अंग्रेजों ने तरह-तरह के अत्याचार किए। आज उसी अंग्रेज़ी हुकूमत के Prime Minister के रुप में एक भारतवंशी Rishi Sunak को चुना गया हैं। तो आइये जानते हैं Rishi Sunak Prime Minister की कहानी हिंदी में।

 

Rishi Sunak Prime Minister

 

Rishi Sunak के Prime Minister बनने की कहानी बड़ी दिलचस्प है। साथ ही Rishi Sunak Wife, Rishi Sunak Net Worth आदि के बारे में भी हम इस लेख में जानेंगे।

 

[ez-toc]

 

Rishi Sunak Prime Minister Biography in Hindi (ऋषि सुनक का जीवन परिचय)

ऋषि सुनक पहले भारतवंशी है जो की ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं। तो चलिए जानते है  ऋषि सुनक का जीवन परिचय एवं उनकी राजनीतिक यात्रा के बारे में।

 

नाम (Name) ऋषि सुनक (Rishi Sunak)
माता-पिता (Father-Mother) पिता-यशवीर सुनक और माता-उषा सुनक
भाई-बहन (Brother-Sister) भाई-संजय सुनक और बहन-राखी सुनक
पत्नी (Wife) अक्षता मूर्ति
बच्चें (Children) 2
जन्म (Date of birth) 12 मई, 1980
जन्मस्थान (Birth Place) इंग्लैंड (U.K.)
उम्र (Age) 42
शिक्षा (Education) MBA
कार्य (Profession) पॉलिटीशियन, बिजनेसमैन
राजनैतिक पार्टी (Political Parties) कंजर्वेटिव पार्टी
नागरिकता (Nationality) ब्रिटिश
धर्म (Religion) हिंदू (Hindu)
जाति (Caste) ब्राह्मण
कद (Height) 5.7”
नेट वर्थ (Net worth) 3.1 बिलियन ब्रिटिश पौंड

ऋषि सुनक का प्रारंभिक जीवन (Rishi Sunak Early Life)

Rishi Sunak का जन्म 12 मई 1980 को इंग्लैंड के साउथैम्पटन हुआ था। उनके माता-पिता एवं परिवार पंजाबी-भारतीय हिंदू हैं। माँ उषा सुनक फार्मासिस्ट एवं पिता यशवीर सुनक एक जनरल चिकित्सक थे। ऋषि सुनक के भाई संजय सुनक एक मनोवैज्ञानिक हैं, तथा उनकी बहन राखी सुनक संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय में कार्य करती हैं।

Rishi Sunak Education (ऋषि सुनक की शिक्षा)

ऋषि सुनक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा विनचेस्टर कॉलेज से पूर्ण की। इसके पश्चात इन्होंने आगे की शिक्षा लिंकन कॉलेज से पूर्ण की जहाँ पर उन्होंने राजनीति और अर्थशास्त्र का अध्ययन किया। वर्ष 2006 में Rishi Sunak ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से MBA की डिग्री हांसिल की।

 

ऋषि सुनक का विवाह (Rishi Sunak Wife)

Rishi Sunak जब स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA की पढ़ाई कर रहे थे तभी उनकी मुलाकात अक्षता मूर्ति से हुई। उसके पश्चात उन्होंने विवाह कर लिया। आपको बता दे कि अक्षता मूर्ति भारतीय उद्योगपति नारायण मूर्ति की बेटी हैं। ऋषि सुनक और उनकी पत्नी नॉर्थ यार्कशायर में निवास करते हैं। उनके परिवार में उनकी 2 बेटियां भी हैं।

 

Rishi Sunak Prime Minister

 

Rishi Sunak Business Career 

ऋषि सुनक की पहली नोकरी अमेरिका निवेश बैंक में लगी जिसका नाम गोल्डमैन सेक्स था जिसमें उन्होंने विश्लेषक के रुप में कार्य किया। वर्ष 2004 में आपने एक फंड के मैनेजमेंट के लिए भी कार्य किया। उसके पश्चात 2009 से नोकरी छोड़ दी। 2010 में उन्होंने थेलेम पार्टनर्स नाम से एक फर्म की स्थापना भी की थी। वर्ष 2013 में उन्हें और उनकी पत्नी को उनके ससुर नारायण मूर्ति ने कैटामारन वेंचर्स यूके का निदेशक बनाया किंतु ऋषि ने 30 अप्रेल 2015 को इस पद से भी इस्तीफा दे दिया।

ऋषि सुनक से जुड़ी अपडेट के लिए यहाँ क्लिक करें

 

ऋषि सुनक की कमाई [Rishi Sunak Net Worth]

ऋषि सुनक का नाम इंग्लैंड के सबसे अमीर लोगो मे शुमार हैं। यदि Rishi Sunak Net Worth की बात करें तो उनके पास 3.1 अरब ब्रिटिश पौंड की संपत्ति है जिसका भारतीय बाजार में मूल्य 300 करोड़ के बराबर होता हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2009 में अक्षता मूर्ति से विवाह के बाद ऋषि सुनक का व्यापार और भी तेजी से बड़ा।

 

ऋषि सुनक का राजनैतिक जीवन [Rishi Sunak Political Career]

ऋषि सुनक का राजनैतिक करियर बहुत शानदार रहा हैं वे अपने राजनीतिक जीवन में कभी असफल नहीं हुए। उनके करियर से सम्बंधित महत्वपूर्ण बातें :-

  1. साल 2015 में ऋषि सुनक ने पहली बार चुनाव लड़ा और उसमें जीत हांसिल की। चुनाव जीतने के बाद उन्होंने ब्रिटेन के पर्यावरण, खाद्य एवं ग्रामीण मामलों की चयन समिति में काम किया।
  2. वर्ष 2017 में एक बार फिर भारी मतों से विजय हुए और सांसद के रुप में चुने गये।
  3. वर्ष 2019 में उनकी कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने उन्हें ट्रेज़री कोष के मुख्य सचिव के रुप में नियुक्त किया।
  4. वर्ष 2019 में चुनाव जीतकर वे तीसरी बार सांसद चुने गए और इस बार उन्हें भारी मत मिले। जिसके पश्चात 12 फरवरी 2020 को वे बोरिस जॉनसन के कैबिनेट में वित्त मंत्री के रुप में नियुक्त हुए।
  5. हाल ही में जब हिंदुस्तान में दीवाली पर्व मनाया जा रहा था उसी समय ब्रिटेन की संसद ने ऋषि सनक को प्रधानमंत्री के रुप में स्वीकृति प्रदान की।

 

ऋषि सुनक का प्रधानमंत्री बनना [Rishi Sunak Prime Minister]

20 अक्टूबर 2022 को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लीज ट्रस  ने इस्तीफे का एलान कर दिया इसके बाद से ही ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने के कयास लगाए जाने लगें।

सुनक को चुनोती देने वाली पैनी मोरडोन्ट ने 24 अक्टूबर की शाम को अपना नाम वापस ले लिया। सुनक को कुल 200 सांसदों का समर्थन मिला जबकि पैनी के पास केवल 26 का आंकड़ा रहा । इस प्रकार ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रुप में चुने गये। इसके बाद किंग चार्ल्स ने उन्हें प्रधानमंत्री पद का अपॉइंटमेंट लेटर प्रदान किया। इस प्रकार पहली बार कोई भारतीय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बना।

 

Rishi Sunak Prime Minister

 

Rishi Sunak Controversy [ऋषि सुनक के विवाद]

ऋषि सुनक का मंत्री पद से इस्तीफा विवादों में रहा। इसके पहले वे कभी भी विवादों में नही रहे हैं। पहले उनकी शादी सुर्खियों में रही थी फिर प्रधानमंत्री के रुप में उनका नाम सामने आने के बाद वे सुर्खियों में रहे हैं।

 

ऋषि सुनक की उपलब्धि [Rishi Sunak Achievement]

ऋषि सुनक का नाम संडे टाइम की रिच लिस्ट 2022 में रहा। जिसमें उन्हें 222 वा स्थान प्राप्त हुआ। वे अमीरों की सूची में शामिल होने वाले फ्रंट लाइन राजनेता बन गए। इसके अलावा भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने का सौभाग्य भी उनके नाम रहा हैं।

 

FAQ’s

Q- क्या ऋषि सुनक के माता पिता भारतीय है?
Ans- ऋषि सुनक के माता-पिता भारतीय नहीं है लेकिन उनके दादा-दादी भारतीय मूल के थे।

Q- ऋषि सुनक की पत्नी कौन है ?
Ans- ऋषि सुनक की पत्नी नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति हैं।

Q- ऋषि सुनक किस धर्म को मानते हैं.?
Ans- ऋषि सुनक हिन्दू धर्म को मानते हैं।

Q- ऋषि सुनक कहा के रहने वाले हैं.?
Ans- ऋषि सुनक ब्रिटेन के साउथैम्पटन के रहने वाले हैं।

Q- ऋषि सुनक कोन हैं.?
Ans- ऋषि सुनक एक भारतीय मूल के राजनेता है जो कि ब्रिटिश कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद एवं प्रधानमंत्री हैं।

Others Important Links –

Leave a Comment