CSC Digital Seva केंद्र के माध्यम से घर बैठे कमाये हज़ारों रुपये | जानिए CSC Full Form के बारें में

महज कुछ वर्षों पूर्व भारत के कुछ बुद्धिजीवियों ने घर-घर तक, गाँव-गाँव तक डिजिटल सेवा के विस्तार की कल्पना की थी। उसी कल्पना की कड़ी में भारत नेट योजना, भारत में 4G एवं 5G डेटा का लांच होना, डिजिटल भारत योजना जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए गए। डिजिटल भारत के स्वप्न को साकार करनें के लिए एक महत्वपूर्ण कदम CSC Digital Seva केंद्र के रुप में उठाया गया। दोस्तों CSC Digital Seva केंद्र के माध्यम से आप ग्रामीणों तक देश की सभी डिजिटल सेवाएं पहुंचा सकते हैं साथ ही अच्छी आय भी प्राप्त कर सकते हैं।

 

CSC Full Form

 

आज के इस लेख में हम CSC Digital Seva केंद्र की स्थापना, कार्यप्रणाली एवं CSC Full Form In Hindi आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। साथ ही देखगें की किसी तरह CSC Digital Seva केंद्र ने सम्पूर्ण भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं।

 

[ez-toc]

 

CSC Full Form in Hindi

CSC Full Form “Common Service Center” होता हैं। जिसे हिंदी में सर्व सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र के नाम से जाना जाता हैं। आज देश के डिजिटल सेवा विस्तार में CSC केंद्रों का महत्वपूर्ण योगदान हैं। इन्हें CSC Digital Seva केंद्र के नाम से भी जाना जाता हैं।

 

CSC Digital Seva केंद्र क्या हैं.? [What is CSC Digital Seva Center?]

सीएससी सेंटर ऐसे केंद्र है जहाँ से आप सरकार द्वारा दी जा रही सभी डिजिटल सुविधाओं को प्राप्त कर सकते हैं। देश मे डिजिटलीकरण को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने लगभग सभी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया हैं। इसलिए ऐसे केंद्र की आवश्यकता महसूस हुई जहाँ से सभी ऑनलाइन सेवाओं को प्राप्त किया जा सके इसी के फलस्वरूप देश के गाँव-गाँव में सीएससी सेंटर की स्थापना की जा रही हैं। CSC सेंटर पर बैंकिंग सुविधाओं से लेकर ऑनलाइन प्रमाण पत्र बनाने तक कि सभी सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। CSC सेंटर कौन खोल सकता हैं तथा इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे होता है आदि महत्वपूर्ण जानकारियों को आगे लेख में विस्तार से देखेंगे।

 

CSC Full Form

CSC Digital Seva सेंटर के कार्य

CSC Digital Seva केंद्र के माध्यम से आपको 400 से भी ज़्यादा ऑनलाइन सुविधाएं प्राप्त होती हैं जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण सुविधाएं इस प्रकार हैं :-

  1. CSC PMJAY के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाये जाते हैं।
  2. Pm Kisan CSC पोर्टल के माध्यम से किसानों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने में सहायक।
  3. इलेक्ट्रिसिटी बिल, मोबाइल रिचार्ज एवं डीटीएच रिचार्ज, गैस बील आदि के भुगतान में सहयोगी।
  4. सीएससी सेंटर के माध्यम से पासपोर्ट के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  5. भारत सरकार के अंतर्गत पैन कार्ड बनाने के लिए सीएससी द्वारा आवदेन किया जाता हैं।
  6. वोटर कार्ड बनाना, वोटर लिस्ट में सुधार करना आदि काम भी सीएससी के द्वारा किये जाते हैं।
  7. सीएससी के द्वार लगभग सभी प्रकार के बीमा के लिए आवेदन किया जा सकता हैं।
  8. हवाई जहाज, बस एवं ट्रैन की टिकट बुकिंग भी सीएससी सेंटर के माध्यम से की जाती हैं।
  9. सीएससी सेंटर के माध्यम से  विभिन्न प्रकार की बैंकिंग सेवाएं जैसे पैसे निकालना एवं जमा करना आदि कार्य भी किये जाते हैं।
  10. सीएससी केंद्र पर आधार अपडेट का कार्य भी किया जाता हैं।
  11. Eshram CSC पोर्टल के माध्यम से श्रम कार्ड बनाये जाते हैं।
  12. आय, जाति, मूल निवासी जैसे प्रमाण पत्र बनाने का कार्य भी सीएससी के द्वारा ही किया जाता हैं।

इस प्रकार सीएससी पोर्टल के माध्यम से विभिन्न प्रकार के कार्य किये जाते है जिससे जरूरत की सभी सुविधाएं आम आदमी को गाँव में ही प्राप्त हो जाती हैं।

 

CSC Digital Seva केंद्र खोलने के लिए योग्यता

भारत सरकार के द्वारा CSC Center के लिए पंजीकरण करने के लिए निम्न पात्रता निर्धारित की गई है। इसके अंतर्गत आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए। देश का कोई भी व्यक्ति जो 10वीं पास है सीएससी के लिये आवेदन कर सकता हैं सफल पंजीकरण होने के बाद आवेदक को एक सीएससी आईडी प्रदान की कर दी जाएगी इसके पश्चात आप अपना सीएससी सेंटर का कार्य प्रारंभ कर सकते हैं। इसके लिए आपको कंप्यूटर चलाने से सम्बंधित सामान्य जागरूकता भी होना आवश्यक हैं।

 

CSC Digital Seva के माध्यम से हज़ारो कमाएं

हाल ही में केंद्र सरकार के द्वारा प्रदेश के सीएससी केंद्र संचालक की आय 4 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन करने का निर्णय लिया गया है। यदि आप भी सीएससी सेंटर खोलकर एक अच्छी धन राशि अर्जित करना चाहते हो तो आज ही CSC सेंटर के लिए आवेदन करें। CSC Digital Seva सेंटर देश के सभी राज्यों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर काम करते है। इसके अलावा सीएससी सेंटर पर ढ़ेरो काम किये जा सकते हैं जिसके माध्यम से आप बहुत अच्छी आय प्राप्त कर सकते हैं।

 

csc full form

 

CSC सेंटर कैसे खोले

दोस्तों CSC Digital Seva केंद्र खोलने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। आवेदन करने के पश्चात आपके आवेदन का वेरिफिकेशन किया जाता हैं इसलिए आपको ध्यान देना चाहिए कि आप सभी मानकों को विधिवत तरीक़े से पूर्ण करें।

 

CSC Full Form

 

CSC पंजीकरण के प्रकार

दोस्तों वर्तमान में CSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर दो प्रकार से पंजीकरण हो रहे हैं जो कि इस प्रकार हैं :-

  • CSC VLE पंजीकरण
  • SHG स्वयं सहायता ग्रुप पंजीकरण

CSC VLE के लिए आवेदन कैसे करें

दोस्तों सीएससी VLE के लिए आवेदन करना बहुत आसान है इसके लिए आप CSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाके आवदेन कर सकते हैं।

 

SHG स्वयं सहायता समूह के लिए आवेदन कैसे करें

CSC SHG के लिए आवदेन करनें की प्रक्रिया भी CSC VLE के समान ही हैं। आप सीएससी के पोर्टल के माध्यम से यह कार्य आराम से कर सकते हैं।

  • SHG स्वयं सहायता हेतु आवेदन – Click Here

इसप्रकार आप CSC VLE एवं SHG दोनों के लिए आवेदन करके लॉगिन आईडी प्राप्त कर सकते हैं।

 

टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र के लिए आवेदन कैसे करें ?

दोस्तों ध्यान दीजिए की CSC VLE में पंजीकरण करवाने के लिए अब टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र अनिवार्य कर दिया गया है अगर आपके पास टेलीसेंटर एंटरप्रेन्योर कोर्स (TEC) प्रमाणपत्र नहीं है, तो आप सीएससी के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। लेकिन आप TEC प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको CSE TEC की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होंगा।

 

CSC Registration 2023 में ऑपरेटर कैसे जोड़ें ?

दोस्तों जैसे की आप सभी जानते हैं की CSC के रजिस्ट्रेशन अब बंद हो चुके हैं लेकिन आपको बता दें की CSE VLE के लिए रजिस्ट्रेशन करने का एक और तरीका है जिससे आप कुछ ही समय में CSC का पासवर्ड और आईडी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आपको किसी ऐसे ब्यक्ति की जरूरत पड़ेगी जिसके पास पहले से ही CSC का आईडी और पासवर्ड हो। इस तरीके से CSC सेंटर लेने के लिए आपको अपने गाँव ,ब्लाक ,जिला या फिर राज्य के किसी CSC संचालक  से भी बात करनी होगी की वो अपनी आईडी पर आपको ऑपरेटर के तौर पर जोड़ दें। एक ऑपरेटर के तौर पर CSC से जुड़ने पर आपको कुछ ही समय में अपनी आईडी और पासवर्ड मिल जायेगा और आप उन सभी सर्विस पर आसानी से काम कर पाएंगे जो की कोई CSC संचालक करता है।

 

CSC Status Check कैसे करें

अगर आपने सीएससी के लिये अप्लाई किया है तो आप CSC Status भी देख सकते है। CSC आवेदन का स्टेटस देखने के लिए आपको CSC Status Check पर जाके क्लिक करना होंगा और मांगी गई जानकारी देना होंगी। इस प्रकार आप अपने आवेदन का Status Cheque कर सकते हैं।

CSC Digital Seva केंद्र 2023 के रजिस्ट्रेशन लिए आवश्यक दस्तावेज

सीएससी सेंटर खोलने के लिये आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिये। जो कि इस प्रकार है :-

  • पैन कार्ड नंबर
  • आधार नंबर या VID नंबर
  • आवेदक के बैंक पासबुक का कैंसिल चेक
  • आवेदक की पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक का बैंक खाता नंबर

इन दस्तवेजों के माध्यम से आप सीएससी आईडी प्राप्त कर सकते हैं।

 

CSC Full Form

 

Conclusion – दोस्तो CSC Digital Seva एवं CSC Full Form नाम के इस लेख में हमने सीएससी केंद्र के इंस्टाल करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को समझा। यदि आपके मन में CSC सेंटर को स्थापित करने के सम्बंधित और कोई प्रश्न है तो आप कंमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

 

FAQ’s

CSC में क्या-क्या काम कर सकते हैं?
आप CSC सेंटर में वर्तमान में सरकारी एवं प्राइवेट क्षेत्र को मिलाकर 400 से अधिक प्रकार के कार्य कर सकते हैं।

CSC कितने प्रकार के होते हैं?
CSC के लिए दो प्रकार से रजिस्ट्रेशन होते हैं इसमें CSC VLE एवं CSE SHG प्रमुख हैं।

सीएससी आईडी कितने दिनों में मिल जाती है?
आपको रजिस्ट्रेशन के पश्चात सीएससी आईडी मिलने में 30 से 60 दिन का समय लग सकता हैं।

सीएससी लेने में कितना पैसा लगता है?
सीएससी लेने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता हैं यह एक प्रकार की निःशुल्क सेवा हैं।

सीएससी से बैंक मित्र कैसे बने?
सीएससी से बैंक मित्र बनने के लिए आपको अपने सीएससी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर से सम्पर्क करना होगा। वहाँ से आपको सम्बंधित बैंक में करंट एकाउंट खुलवाया जाएगा उसके पश्चात आपके CSC बैंक मित्र बनने की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

More important Jobs :- 

Leave a Comment