IBPS Afo Salary, Syllabus, Eligibility | Complete Details in Hindi

नमस्कार साथियों, आप सभी जानते है की हमारा देश किसानों का और जवानों का देश हैं। हमारे देश को सोने की चिड़िया का दर्जा हमारे किसान भाइयों की मेहनत से ही मिला हैं। आज हमारे देश की अर्थव्यवस्था कृषि प्रधान हैं, इसी अर्थव्यवस्था के चहोमुखी विकास के लिए बदलते कृषि परिदृश्य के अनुरुप परिवर्तन करना आवश्यक हैं। यह बदलाव देश के कृषि वैज्ञानिक और कृषि अधिकारियों की गहन मेहनत से ही संभव हैं। दोस्तों आज के इस लेख में हम IBPS AFO कृषि अधिकारी के बारे में जानेंगे। साथ ही IBPS AFO Salary, IBPS AFO Syllabus आदि के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे।

 

IBPS Afo Salary

 

दोस्तों IBPS AFO Salary जानकर आप कृषि अधिकारी बनने के लिए निश्चित रुप से उत्साहित होंगे। लेकिन इसके लिए आपको IBPS द्वारा आयोजित यह परीक्षा पास करना होगी। इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको IBPS AFO Syllabus एवं IBPS AFO Eligibility आदि की जानकारी होना आवश्यक हैं। तो चलिए कृषि अधिकारी बनने के लिए आवश्यक सभी पैमानों का मूल्यांकन करते हैं।

 

[ez-toc]

 

AFO Full Form In Agriculture

AFO Full Form “Agriculture Field Officer” होता हैं। जिसे हिंदी में “कृषि क्षेत्र अधिकारी” कहते हैं। ये अधिकारी कृषि क्षेत्र के विकास हेतु कार्य करते हैं। आइये IBPS AFO के बारे में विस्तार से जानते हैं।

 

IBPS AFO क्या हैं (What Is IBPS AFO)

IBPS AFO एक कृषि अधिकारी होता हैं जिसकी भर्ती  IBPS यानी इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन बोर्ड के माध्यम से होती हैं। जिसका विस्तृत नाम एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर होता हैं।

AFO का अधिकतर कार्य ग्रामीण क्षेत्र के कृषि कार्य देखना होता हैं। एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर किसानों को ऋण उपलब्ध करवाने के साथ-साथ कृषि बीमा तथा आपदाओं के समय फसलों को हुए नुकसान की भरपाई हेतु विशेषतः कार्य करता हैं। एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर पब्लिक सेक्टर की बैंक (PSB) के अंतर्गत कार्य करते हैं।

 

IBPS AFO Eligibility [IBPS AFO के लिए योग्यता]

दोस्तों किसी भी सरकारी पद पर चयनित होने के लिए 2 प्रकार की योग्यताओं की आवश्यकता होती हैं। जिसमें उम्र सम्बंधित एवं एजुकेशन सम्बंधित योग्यताओं को प्राथमिकता से देखा जाता हैं।

उम्र सीमा :- एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनने के लिए न्यूनतम 20 वर्ष एवं अधिकतम 30 वर्ष की उम्र सीमा का निर्धारण किया गया हैं। इसके अतिरिक्त श्रेणी अनुसार अलग-अलग कैटेगरी के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती हैं।

 शैक्षणिक योग्यता :-  एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर बनने के लिए एग्रीकल्चर से सम्बंधित विषयों में किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री आवश्यक हैं। जिनमे से प्रमुख विषय इसप्रकार है – Agriculture, Horticulture, Animal Husbandry, Veterinary Science, Dairy Science, Fishery Science, Sericulture, Pisciculture, Argo- Forestry, Forestry, Food Science, Food Technology, Agriculture Engineering, Agriculture Business Management, Dairy Technology आदि।

 

IBPS Afo Salary

 

IBPS AFO की तैयारी कैसे करें ?

दोस्तों किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए एक अच्छी रणनीति की आवश्यकता होती हैं और प्रतियोगिता के इस दौर में व्यवस्थित तरीके से समय प्रबंधन करके आपको तैयारी करना चाहिए तभी सफलता मिल पाएंगी। सर्वप्रथम आपके IBPS AFO Eligibility को ठीक प्रकार से देख लेना चाहिए, उसके बाद प्रीवियस ईयर पेपर का ध्यान रखते हुए विषयवार तैयारी करना चाहिए। IBPS AFO Syllabus का पूर्ण अध्ययन के बाद आपको मॉक टेस्ट का अभ्यास करना चाहिए और मॉक टेस्ट के माध्यम से अपनी गलतियों को सुधारते हुए तैयारी करना चाहिए। इस प्रकार आप रणनीतिक तरीके से इस एग्जाम को आसानी से क्लियर कर सकते हैं।

 

IBPS AFO Exam Pattern 

दोस्तों IBPS AFO Exam  दो चरणों में आयोजित की जाती हैं। जिसमें प्रीलिम्स एवं मैन्स एग्जाम होती हैं। दोनों ही परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जाती हैं तथा परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होते हैं। प्रीलिम्स एग्जाम में कुल 2 घण्टे का समय दिया जाता हैं जिसमें 150 प्रश्न हल करने होते हैं वही मुख्य परीक्षा में 45 मिनट का समय मिलता है तथा 60 प्रश्न हल करने होते हैं।

 

IBPS AFO Syllabus

दोस्तों IBPS AFO Syllabus को हम दो भागों में देखेंगे क्योंकि यह प्रीलिम्स एवं मैन्स दोनो के लिए अलग-अलग होता हैं।

 

Preliminary Exam:-  प्रारम्भिक परीक्षा में निम्नलिखित विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

 

Reasoning :- Puzzles, Order and Ranking, Input-Output, Seating Arrangement, Inequalities, Blood Relations, Syllogism, Coding-Decoding, Distance and Direction, Verbal and Non Verbal Reasoning, numeric Series,Data Sufficiency.

 

English Language :- Comprehension, Reading, Prepositions, Cloze Test, Improving Sentences and Paragraphs, Para Jumbling, Fill in the blanks, Voice change, Completion of paragraphs, Modes of narration, Parts of speech, Detection of errors.

 

Quantitative Aptitude :- Fractions And Relationships Between Numbers, Square Roots, Averages, Computation Of Whole Numbers, Decimals, Interest, Mixture And Alligation, Profit And Loss, Discount, Partnership Business, Time And Distance, Percentage, Ratio & Proportion, Time & Work, Graphs Of Linear Equations, Basic Algebraic Identities Of School Algebra & Elementary Surds, Triangle And Its Various Kinds Of Centres, Circle And Its Chords, Tangents, Congruence And Similarity Of Triangles, Quadrilaterals, Regular Polygons, Right Prism, Circle, Right Circular Cone Etc.

 

General Awareness :- Science, Sports, Static General Knowledge( Indian History, Culture, Etc), Important Schemes, Portfolios, Current Affairs, Books And Authors, Computer, Geography, Awards And Their Importance, Economy, People In The News, Population Census, Polity.

 

IBPS Afo Salary

 

 

Mains Exam Syllabus :-  मुख्य परीक्षा ही चयन का मुख्य आधार है इसलिए इस परीक्षा की तैयारी करने से पूर्व पाठ्यक्रम को भलीभांति देख लेना चाहिए जो कि इस प्रकार हैं :-

Agricultural practices :-  Sowing, Manuring, Weeding, Harvesting, Storage, Soil preparation, Irrigation Etc.

 

Agriculture in India :- Types of Cultivation, Irrigation in india, Agriculture based research institute in india, Animal husbandry in india, Genetically modified crops, Agriculture in india, Major Crops of india Etc.

 

Agriculture Finance :- Short-term Loans, Crop Loan and Kisan Credit Card, Agricultural Term Loan, Land Development, Minor Irrigation, Farm Mechanisation, Finance to Horticulture, Land Purchase, Lead Bank Scheme, , Produce Marketing Scheme, Crop Insurance Scheme, Rashtriya Krishi Bima Yojana, Financing of Tractors and Old Tractors, River Lift Irrigation Schemes, Forums for Coordination, Service Area Approach, State Level Bankers Committee (SLBC), Preparation of Credit Plan, Medium/Long-terms Loan, Financing of combine harvesters,  Advance against Gold//Silver ornaments, Advance Against Warehouse Receipts, Agriculture Advances Etc.

 

Horticulture :- Amateur horticulture, Horticulture fruits and vegetables, Commercial horticulture.

 

Government Schemes :- Million Wells Scheme (MWS), Scavengers (SRMS), Swarna Jayanti Shahari Rozgar Yojana, Swarnajayanti Gram Swarozgar Yojana (SGSY), Urban Self Employment Programme (USEP), Urban Women Self-Help Programme (Revolving Fund),Urban Wage Employment Programme (UWEP), Self-Employment Scheme for Rehabilitation of Manual, Skill training For Employment Promotion Amongst Urban Poor (STEP-UP), Urban Community Development Network (UCDN), Community Structures Urban Programme for Poverty Reduction amongst SCs and STs (UPPS), Prime Minister’s Rozgar Yojana (PMRY), Prime Minister’s Employment Generation Programme (PMEGP), Scheme of Liberation and Rehabilitation of Scavengers (SLRS).

 

Miscellaneous :- Plant Pathology, Agriculture Current Affairs, Entomology, Different Diseases, Dairy Science, Rearing of animals, Agricultural Machinery, Important points regarding plants, fruits vegetables,Different insurance schemes regarding agriculture Animal husbandry and technology Etc.

 

IBPS AFO Salary [आईबीपीएस एएफओ वेतन]

एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर का वेतनमान 23000/- से लेकर 400000/- होता हैं। हालांकि वेतन में वृद्धि कार्य अनुभव व पद के प्रमोशन के साथ होती रहती हैं। इसके अलावा अन्य सरकारी भत्ते भी AFO को प्राप्त होते हैं।

Conclusion –  दोस्तों हमारे कृषि प्रधान देश में एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर की जॉब प्रोफाइल बहुत अच्छी हैं तथा वेतनमान भी अच्छा हैं। यदि आप IBPS AFO बनना चाहते हैं तो IBPS AFO Syllabus, IBPS AFO Eligibility आदि के बारें में विस्तार से पड़ले। यदि यह लेख पड़ने के बाद भी आपके मन में कोई संशय या सवाल हैं तो आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

 

FAQ’s

Que- आईबीपीएस एएफओ परीक्षा क्या है?
Ans- आईबीपीएस एएफओ बैंकिंग एवं कृषि क्षेत्र से जुड़ी एक अधिकारी लेवल कि भर्ती परीक्षा हैं।

Que- मैं एएफओ कैसे बन सकता हूं?
Ans- AFO बनने के लिए आपको IBPS द्वारा ली जाने वाली परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा।

Read More :-

Leave a Comment