SSC GD Constable Exam, Eligibility, Syllabus, Cutoff Detail

अगर आप भी देश की सेवा करना चाहते हैं अगर आप भी बहुत कम पढ़ाई के बाद भी देश की सेवा करते हुए एक सम्मान जनक सरकारी नोकरी पाना चाहते है जिसमें वेतन भी बहुत अच्छा हो और हर जगह सम्मान भी मिले साथ ही बहुत सारी सरकारी सुविधाएं भी मिले। तो हाँ फिर आप सही जगह आए है बने रहे हमारे साथ अंत तक इस आर्टिकल में, हम आपको SSC GD Constable एग्जाम की पूरी जानकारी विस्तार से बिल्कुल आसान भाषा में समझाएंगे। साथ ही देखेंगे कि SSC GD Eligibility क्या है..? SSC GD Syllabus क्या है.? SSC GD Age Limit क्या है.? तो आइये इस आर्टिकल में SSC GD परीक्षा से सम्बंधित हर एक पहलु को, हर एक प्रश्न को एकदम आसान भाषा मे समझते हैं।

 

SSC GD Solider

[ez-toc]

 

SSC GD 2022 Details in Hindi

SSC GD Constable भारत के कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की भर्ती परीक्षा है। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से प्रत्येक वर्ष देश के अर्धसैनिक बलो में जनरल ड्यूटी के लिये जवानों की भर्ती की जाती है। SSC GD Exam के माध्यम से चयनित जवानों को BSF, CRPF, CISF, ITBP, SSB, Assam Rifles, NIA तथा SSF आदि पैरा-मिलिट्री फोर्सेज़ में भेजा जाता है।

SSC GD Full Form in Hindi

एसएससी GD वाक्यांश में दो शब्द जुड़े हुए हैं जिसमें एसएससी भारत का कर्मचारी चयन आयोग है जिसका कार्य भारत सरकार के अधीनस्थ कार्य हेतु कर्मचारियों की भर्ती करना है। साथ ही GD एसएससी के अंतर्गत आने वाली एक परीक्षा है। इसप्रकार एसएससी जीडी का पुरा नाम Staff Selection Commission – Genral Duty होता हैं।

राज्य पुलिस में सब-इंस्पेक्टर कैसे बनें सम्पूर्ण जानकारी

SSC GD 2022 Post Detail

एसएससी जीडी परीक्षा को अंतिम रुप से उत्तीर्ण करने वाले आवदेकों को उनके द्वारा भरे गए विकल्पों के अनुसार नियुक्ति दी जाती है जिसकी विस्तार पूर्वक व्याख्या अग्रलिखित है।

  • Border Security Force (BSF)
  • Secretariat Security Force (SSF)
  • National Investigation Agency (NIA)
  • Indo-Tibetan Border Police (ITBP)
  • Sashastra Seema Bal (SSB)
  • Central Industrial Security Force (CISF)
  • Assam Rifles (AR)
  • Central Reserve Police Force (CRPF)

एसएससी जीडी के लिये योग्यताएं [SSC GD Eligibility]

एसएससी जीडी एक पैरामिलिट्री फोर्स के लिए भर्ती परीक्षा है। इसलिए इस परीक्षा हेतु शारीरिक योग्यता का होना भी आवश्यक हैं। दोस्तों किसी भी परीक्षा की तैयारी प्रारंभ करने से पहले उस परीक्षा के लिए आवश्यक अनिवार्य योग्यताओं को ध्यान से देख लेना चाहिए। एसएससी जीडी के सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यताएं निम्नानुसार है:-

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

एसएससी जीडी परीक्षा के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय शिक्षा बोर्ड द्वारा कम से कम 10वी कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

नागरिकता सम्बंधित योग्यता (Citizenship Eligibility)

एसएससी जीडी परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदक को भारतीय नागरिक होना आवश्यक है। अगर आप भारतीय नागरिक नहीं है तो भी आप निम्न परिस्थिति में आवेदन कर सकते है :- नेपाल ओर भूटान के गणमान्य नागरिक ओर तिब्बत से आए हुए शरणार्थी जो कि 1 जनवरी 1962 से पहले भारत आये हो आवदेन कर सकते हैं।

आयु सम्बंधित योग्यता  [Required Age Eligibility]

एसएससी जीडी के लिए सामान्य श्रेणी के आवेदक हेतु आयु सीमा 18 से 23 वर्ष तक निर्धारित हैं हालांकि कुछ कंडीशन में अधिकतम सीमा को बढ़ाकर 26 कर दिया गया हैं । इसके पश्चात अन्य श्रेणियों के आवेदकों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती है जो कि इस प्रकार हैं :-

  1. ओबीसी वर्ग :- 3 वर्ष
  2. एससी/एसटी वर्ग :- 5 वर्ष
  3. भूतपूर्व सैनिक सामान्य :- 3 वर्ष
  4. भूतपूर्व सैनिक ओबीसी :- 5 वर्ष
  5. भूतपूर्व सैनिक एससी/एसटी वर्ग :- 8 वर्ष

शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility)

लिखित परीक्षा के बाद Physical Eligibility टेस्ट का आयोजन होता है। इसके लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदकों के लिये भिन्न-2 योग्यताएं हैं जिनका विवरण निम्न है:-

Physical Eligibility Test

Category Details

Male Gen OBC/SC

Male ST

Female Gen/OBC/SC

Female ST

Chest

80-85 CMS

76-80 CMS

NA

NA

Height

170 CMS

165 CMS

157 CMS

155 CMS

Running

5 KM in 24 Minute

5 KM in 24 Minute

1.6 Km in 8.5 Minute

1.6 Km in 8.5 Minute

चिकित्सा मापदंड (Medical Qualification)

लिखित परीक्षा ओर शारीरिक परीक्षण के बाद मेडिकल टेस्ट भी पास करना होता हैं। मेडिकल टेस्ट में आंखों की रोशनी, कान के सुनने की क्षमता, नॉक नी, कोई स्थायी बीमारी जैसी समस्याओं  के बारे में जांच की जाती हैं।

एसएससी जीडी लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम [SSC GD Syllabus]

हाल ही में SSC द्वारा SSC GD 2022 Syllabus जारी किया गया हैं। इस नए सिलेबस में कुछ बदलाव किया गया हैं। एसएससी जीडी के लिए ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट का आयोजन किया जाता है जिसमें निम्न पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएंगे :-

  • General Intelligence and Reasoning
  • General Awareness/ Genral Knowledge
  • English/Hindi Language
  • General Mathematics

एसएससी जीडी एग्जाम इन दर्शाए गए चार विषयों पर आधारित होता हैं। हिंदी और इंग्लिश भाषा के विषय में से किसी एक का चयन करना होता है। प्रश्नपत्र में कुल 80 प्रश्न होते है तथा प्रत्येक विषय से 20 प्रश्न पुछे जाते हैं। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होते हैं। एक प्रश्न का सही जवाब देने पर 2 अंक मिलेंगे वहीं गलत जवाब देने पर 0.50 अंक काट लिया जाएगा।

एसएससी सीजीएल नया पैटर्न और पाठ्यक्रम – Click Here

एसएससी जीडी लिखित परीक्षा कटऑफ (SSC GD Cutoff)

परीक्षा उपरांत आयोग द्वारा नॉर्मलाईज़ेशन प्रक्रिया के बाद कटऑफ जारी किया जाता है एक सम्भावित कटऑफ इसप्रकार से देखने को मिल सकता हैं। अंतिम रुप से कटऑफ निर्धारण आयोग द्वारा ही होता है। सम्भावित कटऑफ :-

Category Detail SSC GD Expected Cut-Off 
General 60-62
EWS 58-60
OBC 60-61
SC 56-58
ST 54-56

 

एसएससी जीडी परीक्षा की तैयारी कैसे करें :- दोस्तों किसी भी परीक्षा की तैयारी करने से पूर्व उस परीक्षा के पाठ्यक्रम को भलीभांति देख लेना चाहिए उसके बाद पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्नों को हल करते हुए विषयवार तैयारी करनी चाहिए। तैयारी के दौरान नियमित रूप से मॉक टेस्ट का भी अभ्यास करते रहना चाहिए।

 

SSC GD Apply Online 

Ssc Gd Notification आने के बाद आप एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Brief Overview :- अग्निवीर योजना द्वारा भारतीय सेनाओं मे नियमित भर्ती को बंद करके 4 वर्ष के लिए भर्ती परीक्षा प्रारम्भ कर दी गई हैं इस हिसाब से भारतीय अर्द्धसैनिक बलों से जुड़ना ओर भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इसमें नियमित रुप से नियुक्ति दी जाती हैं। अगर आप भी भारतीय पैरामिलिट्री फोर्सेज़ में जाना चाहते है तो इस आर्टिकल में बताई बातों को ध्यान में रखकर तैयारी कर सकते हैं। एसएससी जीडी से सम्बंधित सभी जानकारी का इस लेख में समावेश किया गया हैं। एसएससी जीडी परीक्षा से सम्बंधित कोई अन्य सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट जरुर कीजियेगा साथ ही यह लेख पसन्द आया तो अपने साथियों के साथ शेयर करना न भूले।

FAQ’s

एसएससी जीडी के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए?

एसएससी जीडी के लिए पुरुष आवदेक की हाइट 170 CMS तथा महिला आवदेक की हाइट 157 CMS आवश्यक है। हाइट में भी कैटेगरी अनुसार छूट प्रदान की जाती हैं।

एसएससी जीडी में फिजिकल टेस्ट होता है?

हाँ लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा यानी फिज़िकल टेस्ट होता हैं।

एसएससी जीडी का वेतन क्या है?

एसएससी जीडी से चयनित कॉन्स्टेबल का वेतन 3 लाख से 6 लाख सालाना तक होता हैं।

एसएससी जीडी में सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है?

एसएससी जीडी में आपकी पसंद अनुसार विकल्प भर सकते हैं। इसमें BSF, CRPF, CISF, NIA ,ITBP, SSB आदि नोकरियों को अच्छा माना जाता है।

1 thought on “SSC GD Constable Exam, Eligibility, Syllabus, Cutoff Detail”

Leave a Comment