क्या आपने कभी सोचा है.? केवल एक ही परीक्षा देने से आप बैंक, रेलवे, एसएससी जैसी सभी परीक्षा के लिए पात्र हो जाते हैं। केवल एक ही परीक्षा पास करने पर आप इन तीनों विभागों की मुख्य परीक्षा में सीधे शामिल हो सकते हैं।जी हाँ हम बात कर रहे हैं CET एग्जाम की। यह भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई एक नई परीक्षा हैं इसलिए हमने CET Full Form in Hindi नाम के इस लेख में CET परीक्षा की सम्पूर्ण जानकारी को विधिवत रुप से समझाने का प्रयास किया हैं।
CET एग्जाम को लेकर कई प्रश्न भी खड़े हुए हैं। लेकिन CET परीक्षा के बहुत से फायदे भी हैं। यह परीक्षा भारत सरकार की एक बहु-आयामी परीक्षा होने वाली हैं। तो आईये जानते हैं Cet Exam Full Form in Hindi लेख को एकदम विस्तार से।
Table of Contents
CET Full Form In Hindi
Cet Full Form “Common Eligibility Test” होता हैं। जिसे हिंदी में “सामान्य पात्रता परीक्षा” के रुप में जाना जाता हैं।
CET क्या हैं? (What is CET)
दोस्तों CET एक National Leval की पात्रता परीक्षा हैं। जिसे NRA (National Recruitment Agency) द्वारा वर्ष में 2 बार आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा का मूल उद्देश्य अभ्यर्थियों को बार-बार एक ही परीक्षा के लिए परेशान होने से बचाना हैं। CET Exam के द्वारा एसएससी, बैंक और रेलवे द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं की मुख्य परीक्षा में सीधे Entry मिलती हैं। तात्पर्य यह है कि एक बार Cet exam को उत्तीर्ण करके स्कोर कार्ड प्राप्त करने के पश्चात आप एसएससी, बैंक और रेलवे भर्ती बोर्ड की द्वारा आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं में सीधे मुख्य परीक्षा के लिए पात्र हो जाएंगे। आपको बार-बार प्रारम्भिक परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं हैं। CET Exam द्वारा प्राप्त स्कोर कार्ड को 3 साल के लिए मान्य किया जाता हैं।
CET एग्जाम के लिए पात्रता (CET Exam Eligibility)
CET Exam को 3 तरह के विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए Design किया गया हैं। CET EXam के लिए 10वीं लेवल के पदों के लिए कक्षा 10 वीं पास होना आवश्यक हैं। इसी प्रकार 12वीं एवं ग्रेजुएशन की योग्यता निर्धारित की गयी हैं। योग्यता का निर्धारण इसके अंतर्गत आने वाले पदों के लेवल एवं वेतनमान को ध्यान में रखते हुए किया गया हैं।
Cet Exam Date (Cet Exam Form)
CET Exam Date की घोषणा NRA (National Recruitment Agency) द्वारा घोषित की जाती हैं। साथ ही CET Exam Form के आवदेन प्रारंभ हो जाते हैं। CET की एग्जाम वर्ष में 2 बार आयोजित की जाती हैं।
अन्य महत्वपूर्ण एग्जाम की जानकारी :-
सीईटी परीक्षा पाठ्यक्रम (CET Exam Syllabus)
CET एग्जाम का पाठ्यक्रम NRA द्वारा निर्धारित किया गया जो कि इस प्रकार हैं :- सीईटी परीक्षा में सामान्य अंग्रेजी, अंग्रेजी ग्रामर, सामान्य गणित, बीजगणित, त्रिकोणमिति, सामान्य विज्ञान, सामान्य कंप्यूटर, तर्क शक्ति परीक्षण, एनालिटिकल रीज़निंग, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, करंट अफेयर्स और सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते हैं।
Cet Exam Pattern
Cet exam के पैटर्न का निर्धारण भी NRA द्वारा किया जाता हैं। Cet एग्जाम के पेपर को 4 भागों में विभाजित किया गया हैं। जैसे कि :-
- सामान्य गणित
- सामान्य बुध्दिमता एवं तर्कशक्ति परीक्षण
- सामान्य अंग्रेजी
- सामान्य ज्ञान एवं करेंट अफेयर्स
सभी भागों से 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं एवं इस प्रकार कुल 100 अंको का प्रश्नपत्र होता हैं। इस प्रश्नपत्र को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता हैं।
यह परीक्षा बहुविकल्पीय यानी वस्तुनिष्ठ प्रकार की होती हैं तथा इस परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम (CBT) से होता हैं। प्रत्येक प्रश्न का सही जवाब देने पर एक अंक मिलता हैं साथ ही एक गलत जवाब देने पर एक तिहाई अंक कम कर दिया जाता हैं।
हमनें क्या जाना – दोस्तों हमने इस संक्षिप्त लेख Cet Full Form in Hindi में CET Exam से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को विस्तार से देखा किंतु फिर भी आपके मन में कोई प्रश्न या कोई संशय हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। साथ ही हमारे ब्लॉग को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें ।
धन्यवाद..!!
FAQ’s Related to CET Exam
सीईटी में कौन सी परीक्षा शामिल है?
CET के अंतर्गत एसएससी, बैंक एवं रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाली लगभग सभी परीक्षाएं शामिल हैं।
सीईटी का फुल फॉर्म क्या है?
Cet Full Form “Common Eligibility Test” होता हैं।
सीईटी परीक्षा कौन ले सकता है.?
सीईटी परीक्षा राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) द्वारा आयोजित की जाती हैं।
कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट क्या होता है?
CET एक नेशनल लेवल की भर्ती एग्जाम हैं इसके माध्यम से आप बैंक, एसएससी एवं रेल्वे बोर्ड की परीक्षा के लिए सीधे मुख्य परीक्षा के लिए पात्रता प्राप्त कर लेते हैं।