साथियों आज हमारे देश में सरकारी नोकरी की चाहत हर युवा को होती हैं और इसी चाहत, इसी सपनें को पूरा करने के लिए हमारे युवा साथी सरकारी नोकरी की तैयारी में जुट जाते हैं। सभी अपनी योग्यता एवं अपनी पढ़ाई के अनुसार एग्जाम की तैयारी करते है। दोस्तों आज हम SSC CHSL Full Form नाम के इस छोटे से लेख में SSC CHSL Exam से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण बातों को देखगें साथ ही यह भी जानेंगे कि SSC CHSL Exam Eligibility क्या होती हैं.? SSC CHSL में Selection होने के बाद कितनी Salary मिलती हैं आदि।
Table of Contents
SSC CHSL Full Form
SSC CHSL Full Form : Combined Higher Secondary Level Exam होता है। जिसका हिंदी में तात्पर्य संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा से होता है। SSC CHSL की परीक्षा द्वारा प्रतिवर्ष लोअर डिविज़न क्लर्क (LDC),डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) और पोस्टल असिस्टेंट (PA) जैसे पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित किया जाता है।
SSC CHSL क्या है?
SSC CHSL एक प्रतियोगिता परीक्षा है जो कि कक्षा 12वीं पास आवदेकों के लिए प्रतिवर्ष Staff Selection Commission द्वारा आयोजित की जाती हैं। SSC CHSL परीक्षा भी SSC CGL और SSC GD की तरह प्रतिवर्ष आयोजित की जाती हैं। SSC CHSL Exam के माध्यम से आप डेटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीज़न क्लर्क और पोस्टल असिस्टेंट जैसे पदों पर चयनित होते हैं एवं विभिन्न विभागों में सेवा देते हैं।
SSC CHSL Exam Pattern
दोस्तों SSC CHSL Exam ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से करवाये जाते हैं। इस एग्जाम का आयोजन प्रतिवर्ष होता हैं। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 3 Tiar में आयोजित की जाती हैं। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होता हैं यानी गलत जवाब देने पर पैनल्टी मार्क काट लिए जाते हैं।
SSC CHSL Tier – 1 Exam Pattern
यह टियर पूर्णतः वस्तुनिष्ठ (MCQ) आधारित होता हैं। इसमें कुल 60 मिनट में 100 प्रश्नों का जवाब देना होता है तथा अधिकतम अंक 200 होते हैं। यह परीक्षा पास होने के बाद ही टियर -2 ओर टियर – 3 के लिये क्वालीफाई होते हैं।
SSC CHSL Tier – 2 Exam Pattern
एसएससी सीएचएसएल टियर-2 एग्जाम में Essay Writing एवं Latter/Application Writing का परीक्षण किया जाता हैं। यह पेपर कुल 100 अंको का होता हैं। इसमें सामान्य ज्ञान से सम्बंधित विषयों से ही प्रश्नपत्र निर्धारित किया जाता हैं।
SSC CHSL Tier – 3 Exam Pattern
एसएससी सीएचएसएल टियर-3 परीक्षा केवल टाइपिंग एवं स्किल टेस्ट वाले पदों के लिए आयोजित की जाती हैं। जैसे कि Lower Division Clerk के लिए Typing Test का परीक्षण किया जाता है।
इन्हें भी पड़े – SSC CGL की सम्पूर्ण जानकारी
इन्हें भी पड़े – SSC GD नवीनतम पैटर्न की जानकारी
SSC CHSL Eligibility Criteria
किसी भी एग्जाम के लिए Eligibility Criteria का निर्धारण Age Limit एवं Education Qualification के आधार पर किया जाता हैं। CHSL Exam के लिए निर्धारित किये गए मापदंड इस प्रकार हैं :-
- SSC CHSL Exam के लिए Minimum Education Qualification 12वीं कक्षा हैं।
- किसी भी विषय से 12वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकता हैं हालांकि कुछ पदों पर केवल विज्ञान संकाय के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
- SSC CHSL Exam के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष के मध्य होती हैं। इसमें SC/ST/OBC एवं भूतपूर्व सैनिकों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाती हैं।
अधिक जानकारी के लिये आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी होने नवीनतम नोटिफिकेशन को पढ़कर ही अप्लाई करें।
SSC CHSL Syllabus in Hindi
SSC CHSL Exam का पाठ्यक्रम विषयवार आयोग द्वारा निर्धारित किया गया हैं जो कि इस प्रकार है :-
- General Awareness
- Quantitative Aptitude
- English Language and Comprehension
- Genral Intelligence and Reasoning
प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं इसप्रकार कुल 100 प्रश्नों का CBT टेस्ट का आयोजन CHSL Exam के लिए किया जाता हैं।
पटवारी बनना बहुत आसान है – जानिए एक क्लिक में
SSC CHSL Salary
SSC CHSL परीक्षा पास करने के बाद आपको ट्रेंनिग के लिए भेज दिया जाता हैं। जब आपकी नियुक्ति होती है तब वेतन के रुप में आपको लगभग 18 हज़ार से लेकर 32 हज़ार तक रुपये तक मिलते हैं इसके साथ ही आपको कई प्रकार के भत्ते और अन्य लाभ भी प्राप्त होता हैं। समय एवं कार्य अनुभव बढ़ने के साथ-साथ सैलरी में भी वृद्धि होती जाती हैं।
SSC CHSL Recruitment
दोस्तों SSC CHSl से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियों जैसे SSC CHSL Notification, SSC CHSL Result , SSC CHSL Apply Online , SSC CHSL Previous Year Paper, SSC CHSL Answer Key आदि की सम्पूर्ण अपडेट के लिए आपको कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर नियमित रुप से विज़िट करते रहना चाहिये।
Conclusion – दोस्तों SSC CHSL Full Form नाम के इस छोटे से सारगर्भित लेख में हमनें SSC CHSL Exam से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी को देखा एवं समझा किन्तु फिर भी इस एग्जाम से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो कमेंट बॉक्स में हमें अवश्य बताएं।
FAQ’s
SSC CHSL की सैलरी कितनी होती है?
SSC CHSL में चयनित होने पर आपको 18000/- से 32000/- के मध्य सैलरी मिलती हैं।
SSC CHSL में कितना पेपर होता है?
SSC CHSL परीक्षा 3 चरणों मे पूर्ण होती हैं। अर्थात आपको 3 तरह के पेपर से गुज़रना पड़ता है।
SSC CHSL में सिलेक्शन कैसे होता है?
SSC CHSL में चयनित होने के लिए आपको तीनो टियर की परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा उसके बाद यदि आप मैरिट लिस्ट में आ जाते हैं तो आपको नियुक्ति दे दी जायेगी।
SSC CHSL में नेगेटिव मार्किंग है क्या?
SSC CHSL की परीक्षा में गलत जवाब देने पर आपको नेगटिव अंक पैनल्टी के रुप में काट लिए जाते हैं।
SSC CHSL में कौन से विषय होता है?
SSC CHSL में गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान एवं रीज़निंग जैसे 4 विषय शामिल होते हैं।