Loco Pilot Kaise Bane – जानिए रेलवे लोको पायलट बनने की सम्पूर्ण जानकारी

दोस्तों भारतीय रेलवे देश मे सबसे ज़्यादा रोज़गार प्रदान करने वाला संस्थान है। आज देश की अर्थव्यवस्था में भारतीय रेलवे का महत्वपूर्ण योगदान हैं। रेलवे के संचालन के लिए कई कर्मचारी दिन-रात काम करते हैं। उन्हीं कर्मचारी में एक पद होता हैं रेलवे ड्राइवर का जिसे लोको पायलट के नाम से जाना जाता हैं।

 

Loco Pilot Kaise Bane

 

साथियों कई लोग रेलवे में ड्राइवर बनना चाहते है किंतु उन्हें जानकारी का अभाव होता है। आपकी इन्ही जानकारी की पूर्णता के लिए Loco Pilot Kaise Bane नाम का यह लेख संपादित किया जा रहा है जिसमें Loco Pilot बनने की सम्पूर्ण कहानी को विस्तार से समझाया गया हैं। आइये आपके इस प्रश्न Loco Pilot Kese Bane  जवाब जानते हैं।

 

[ez-toc]

 

Loco Pilot कोन होता हैं ?

लोको पायलट भारतीय रेलवे में ट्रेन चालक होते हैं अर्थात ट्रेन को चलाने की जिम्मेदारी उनके जिम्मे होती हैं। साथ ही ट्रेन के रख-रखाव की जिम्मेदारी भी एक लोको पायलट के जिम्मे ही होती हैं। लोको पायलट भारतीय रेलवे का ग्रुप बी का एक पद होता है। जिसके लिए सीधी नियुक्ति का कोई प्रावधान नहीं हैं। भारतीय रेलवे में लोको पायलट बनने से पूर्व आपको Assistant Loco Pilot यानी ALP बनना होता हैं जिसके पश्चात आप लोको पायलट पद पर पदोन्नत होते हैं।

 

लोको पायलट का क्या काम होता है ?

लोको पायलट का मुख्य कार्य ट्रेन का परिचालन करना होता है। उसके साथ ही इंजन की जांच करना, ट्रेन को समय पर गंतव्य तक पहुंचाना तथा सहायक लोको पायलट की ट्रेन परिचालन में सहायता करना आदि कार्य होते हैं।

 

Loco Pilot Kaise Bane 

दोस्तों भारतीय रेलवे में लोको पायलट बनने के लिए सीधे तौर पर कोई परीक्षा नहीं होती है बल्कि असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए परीक्षा होती हैं तत्पश्चात जब आप रेल परिचालन का अनुभव प्राप्त कर लेते हैं तो आपको लोको पायलट के रुप में नियुक्त किया जाता हैं। लोको पायलट बनने के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो करें :-

  • सबसे पहले किसी भी मान्यता प्राप्त भारतीय शिक्षा संस्था से 10वीं कक्षा उत्तीण करें।
  • इसके पश्चात कोई आईटीआई या फिर डिप्लोमा कोर्स पूर्ण करेंl
  • RRB/RRC द्वार आयोजित असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा के लिए आवदेन करें तथा परीक्षा को पास करें।

इन प्रक्रिया के बाद आपको मेडिकल टेस्ट करवाना होता है फिर मैरिट लिस्ट प्रकाशित होती हैं जिसके बाद आपको असिस्टेंट लोको पायलट के रुप मे नियुक्ति मिल जाती हैं।

आईटीआई  कैसे करें ? यहाँ से जाने !!

एयर हॉस्टेस बनने की सम्पूर्ण जानकारी यहाँ से जानें

 

Loco Pilot Education Qualification

असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिए आपको न्यूनतम 10वीं कक्षा पास होना आवश्यक है इसके पश्चात आपके पास आईटीआई का सर्टिफिकेट या फिर डिप्लोमा कोर्स उत्तीर्ण होना आवश्यक हैं। आप निम्न आईटीआई ट्रेड में से किसी एक मे पास होकर भी लोको पायलट बनने के लिए आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। प्रमुख आईटीआई ट्रेड :-

  • Fitter
  • Electronics Mechanic
  • Heat Engine
  • Instrument Mechanic
  • Wireman
  • Armature and Coil Winder
  • Electrician
  • Mechanic Radio & TV
  • Mechanic Diesel
  • Millwright Maintenance Mechanic
  • Mechanic Motor Vehicle
  • Tractor Mechanic
  • Turner

Loco Pilot Exam Pattern 

दोस्तों लोको पायलट की परीक्षा पूर्णतः कंप्यूटर आधारित (CBT) होती हैं। असिस्टेंट लोको पायलट बनने के लिये आपको CBT-1 एवं CBT-2 दो टेस्ट पास करने होते हैं। CBT-1 में सिर्फ़ एक पेपर होता हैं। वही CBT-2 में 2 अलग-अलग पेपर होते हैं। जिसमें दूसरे पेपर Technical Trade Test आधारित होता हैं।

 

Loco Pilot Kaise Bane

 

CBT-1 एवं CBT-2 परीक्षा पास होने के बाद आपको साइको टेस्ट देना होता हैं जिसे पास करने बाद मेडिकल टेस्ट लिया जाता हैं। रेलवे हॉस्पिटल में सामान्य मेडिकल टेस्ट होता हैं। उसके पस्चात RRB स्तर पर मैरिट लिस्ट जारी की जाती हैं और आप लोको पायलट बन जाते हैं।

 

Loco Pilot Syllabus

दोस्तों जैसा कि आपको बताया गया है लोको पायलट की परीक्षा दो चरणों मे पूर्ण होती हैं। जिसमे अलग-अलग प्रश्न पूछे जाते हैं।

लोको पायलट की परीक्षा में आपसे सामान्य गणित, सामान्य विज्ञान, सामान्य ज्ञान एवं रीज़निंग आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं। तथा ट्रेड टेस्ट वाले प्रश्न पत्र में आपके चुने हुए ट्रेड के विषय के अनुरूप प्रश्न पूछे जायेंगे।

नवीनतम अपडेट एवं विस्तृत सिलेबस की सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर Loco Pilot भर्ती के लिए जारी किए गए विज्ञापन को देख सकते हैं।

 

Loco Pilot की तैयारी कैसे करें

दोस्तों आपको  लोको पायलट की तैयारी प्रारम्भ करने से पूर्व पिछले वर्ष पूछे गए प्रश्नपत्रों का विधिवत अध्ययन करना चाहिए उसके पश्चात RRB द्वारा दिये गए पाठ्यक्रम को विस्तारपूर्वक अध्ययन करना चाहिए।

अपनी तैयारी के दौरान नियमित रुप से मॉक प्रश्नपत्रों का भी अभ्यास करते रहना चाहिए। क्योंकि परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होती हैं इसलिए आपको भी ऑनलाइन मॉक टेस्ट का अभ्यास ही करना चाहिए।

Loco Pilot Salary 

दोस्तों एक लोको पायलट के रुप मे कार्य करते हुए आपको भारतीय रेलवे द्वारा 40 से 50 हज़ार प्रतिमाह का वेतनमान प्राप्त होता हैं। जिसमें कार्यानुभव बढ़ने के साथ-साथ वेतन वृद्धि होती जाती है। इसके अलावा सरकार द्वारा और भी के लाभ और भत्ते प्रदान किये जाते हैं।

 

लोको पायलट को मिलने वाली सुविधाएं

भारतीय रेलवे में लोको पायलट के रुप के कार्यरत होंने पर कई आकर्षक सुख सुविधाएं मिलती हैं जैसे कि –

  • आकर्षक वेतनमान
  • स्वयं एवं परिवार हेतु निःशुल्क यात्रा
  • निवास हेतु सरकारी आवास की सुविधाएं
  • स्वास्थ एवं महंगाई भत्ता
  • पेंशन एवं पीएफ की सुविधा
  • दुर्घटना होने पर राहत बीमा एवं सरकार द्वारा सहयोग

 

Conclusion :- दोस्तों आशा करता हूं की Loco Pilot kaise Bane नाम के इस प्रश्न का आपको पूर्णता से जवाब मिल गया होगा। किन्तु फिर भी आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हमें आपके सवाल और सुझावों का हमेशा इंतज़ाम रहेगा।

 

FAQ’s

लोको पायलट के लिए कौन सी पढ़ाई करें?
लोको पायलट बनने के लिए 10वीं कक्षा पास करने के पश्चात आईटीआई की परीक्षा को पास करके सर्टिफिकेट प्राप्त करना आवश्यक हैं।

 

लोको पायलट बनने में कितना खर्च आता है?
लोको पायलट बनने में परीक्षा शुल्क के अलावा कोई पैसा आपको खर्च नहीं करना पड़ता हैं। हां एग्जाम की तैयारी आप अपने हिसाब से या कोचिंग की मदद से कर सकते हैं।

 

क्या 12वीं पास लोको पायलट अप्लाई कर सकते हैं?
12वी पास भी लोको पायलट बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं किंतु इसके लिए आपके पास आईटीआई या फिर डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना आवश्यक हैं।

 

लोको पायलट सो जाए तो क्या होगा?
लोको पायलट को ट्रेन चलाते वक्त बार-बार स्पीड को कम ज्यादा और हॉर्न को बजाना होता है यानी ट्रेन ड्राइवर ड्यूटी के वक्त पूरी तरह एक्टिव रहता है। अगर वो एक मिनट तक कोई रेस्पांस नहीं करता है तो रेल इंजिन द्वारा ऑडियो विजुअल इंडीकेशन भेजा जाता हैं। निंद या किसी अचानक बीमारी जैसी समस्या होने पर भी ट्रेन का संचालन सुचारू रुप से चले इसके लिए ट्रेन में लोको पायलट के साथ मे एक सहायक लोको पायलट भी रहता हैं।

 

 

Leave a Comment