PM Jan Aushadhi Kendra – 50000 रूपये महीने तक कमाइए, जन औषधि केंद्र कैसे खोलें?

PM Jan Aushadhi Yojana 2023 in Hindi

दोस्तों प्रधानमंत्री जन औषधि योजना की शुरूआत 1 जुलाई 2015 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‬की गई है। इस योजना के अंर्तगत उच्च गुणवत्ता वाली जैनरिक दवाईयों की कीमत बाजार मूल्य से बहुत कम कीमत करके जनता तक पहुचाने का प्रयास भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा हर शहर में एक जन औषधि केन्‍द्र बनाये जाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही इस ओषधि केंद्र में जै‍नरिक दवाइयां कम कीमत पर उपलब्‍ध करवाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है, जोकि काफी हद तक सफल भी रहा है।

प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना क्‍या है?

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना एक ऐसी योजना है, जिसे समाज कल्याण के लिए प्रारंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत महंगी दवाइयां भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर कम दामों में उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही इसकी क्वालिटी/गुणवत्ता में भी किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी। यदि आप इस योजना से संबंधित पूरी जानकारी चाहते हैं, तो आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े, हम पूरा प्रयास करेंगे कि इस आर्टिकल के माध्यम से आप इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सके।

प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना  का  उदेश्‍य क्‍या है?

प्रधानमंत्री जन औषधि योजना को प्रारंभ करने का मुख्‍य उद्देश्य हमारे देश में रहने वाले हर एक नागरिक को कम से कम दामो में दवाइयां उपलब्‍ध करवाना है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा आम नागरिकों को बाजार मूल्‍य से 60 से 70 फीसदी कम कीमत पर दवाइयां उपलब्‍ध कराई जायेगी। जैसा की हम जानते हैं कि अभी भी हमारे देश में कुछ लोग ऐसे है, जिनकी आय बहुत कम हैं और जब वे लोग कोई बड़ी बीमारी से ग्रसित हो जाते हैं तो पैसे के कारण अच्छी क्वालिटी वाली दवाई नहीं ले पाते हैं इस कारण व्यक्ति ओर भी अधिक बीमारियों से घिरता जाता है। जिसके चलते बीमारी से ग्रसित व्यक्ति अपना जीवन खो देते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे ही लोगों को कम कीमत में औषधी उपलब्ध करवाना है। इस योजना के तहत हमारे देश के सभी शहर में जेनेरिक दवाइयां मौजूद है। जिन्हें देश के हर नागरिक द्वारा अत्यंत ही कम दाम में आसानी से प्राप्त किया जा सकता है।

PM Jan Aushadhi Yojana 2023 Latest News

कम कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध होने से पूरी दुनिया का विश्वास अब भारतीय जन औषधि में पहले से काफी अधिक बढ़ गया है। भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) की संख्या 31 जनवरी तक, 2023 तक बढ़कर 9,082 हो गई है। इस योजना के तहत, देश के 764 जिलों में से 743 जिलों को कवर किया गया है। साथ ही निरन्तर इसमे विस्तार किया जा रहा है।

प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना 2023 के लाभ क्‍या है?

इस योजना के तहत लोग उच्‍च कीमत वाली दवाइयां कम पैसों में आसानी से खरीद सकते हैं ।

इस योजना के तहत लाभार्थी को सही और कम दाम में दवाइयां उपलब्‍ध करवाई जाएगी।

इस योजना का लाभ भारत देश में रहने वाले सभी नागरिकोंं को  मिलेगा फिर चाहे वह किसी भी वर्ग का क्यों न हो।

इस योजना के तहत जेनेरिक दवाईयां खरीदने पर जाेर दिया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत आवेदक को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने पर सरकार द्वारा वित्तीय सहायता उपलब्‍ध करवाई जायेगी। जिसके लोगों में जन औषधि केंद्र खोलने की भावना जागृत होगी।

इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि को आवेदक के बैंक खाते में स्‍थानांतरित किया जाएगा।

इस योजना की सहायता से लाभार्थी का आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगा।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलने से बेरोजगारी घटेगी और लागों को नये रोजगार का अवसर मिलेगा।

देश के सभी राज्‍य एवं केन्‍द्रशासित प्रदेश में 4200 जन औषधि केंद्र स्‍थापित किये जा रहे हैं।

इस योजना के अंतर्गत फर्नीचर और फ्रिक्‍स्‍चर की 1 लाख प्रतिपूर्ति की जाएगी।

इस योजना के अंतगर्त 1 लाख रूपये शुरूआत में मुफ्त दवाओं के माध्‍यम से दिये जायेंगे।

इस योजना के अंतर्गत कंप्‍यूटर, इंटरनेट, प्रिंटर, आदि के लिए प्रतिपूर्ति के रूप में 50 लाख रूपये लाभार्थी को मिलेंगे।

इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को दवा की प्रिंट कीमत पर 20% तक का लाभ मिलेगा।

इस योजना के तहत 12 महीने की ब्रिकी करने पर लाभार्थी को 10% अतिरिक्‍त इंसेंटिव मिलेगा, जो लगभग 10,000 हर महीने का राशि होगा।

इस प्रकार जन औषधि केंद्र के संचालक कुल 50000 रूपये से 10000 रूपये तक हर महीने कमा सकते है।

इस योजना के अंतर्गत उतर पूर्वी राज्‍यों, नक्‍सल प्रभावित क्षेत्रों वाले लाभार्थी को 15% इं‍सेंटिव दिया जायेगा।

प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना के लिए योग्‍यता क्‍या है?

आवेदक पंजीकृत चिकित्‍सा व्‍यवसायी होना चाहिए।

आवेदक चिकत्‍सक या मेडिकल स्‍टोर का में कार्यरत होना चाहिए।

आवेदक की आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदक के पास बीफार्मा / डीफार्मा की डिग्री होनी चाहिए।

आवेदक के पास कम से कम 120 वर्ग फीट क्षेत्रफल का खुद का या किराये का स्‍थान होना चाहिए।

प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना के लिए पात्रता क्‍या है?

आवेदक भारत देश का स्‍थायी निवासी होना चाहिए है।

सभी वर्गो के लोग इस योजना की शुरूआत कर सकते हैं।

बेरोजगार और नौकरी पाने वाले लाभार्थी दोनों अप्‍लाई कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना के लिए  महत्‍वपूर्ण दस्‍तावेज

आधारकार्ड

स्‍थायी प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र

बैंंक खाता

जमीनी दस्‍तावेज

मोबाइल नम्‍बर

शैक्षिक योग्‍यता दस्‍तावेज

पासपोर्ट साइज फोटो

मेडिकल दस्‍तावेज

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023

दोस्तों अगर आप प्रधानमंत्री जन-औषधी योजना के अंतर्गत जन ओषधि केंद्र खोलना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप जन औषधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाइये। इससे आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

अगर आप स्वयं रजिस्ट्रेशन करने में सक्षम नही हैं तो आप नजदीकी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र हेल्पलाइन नंबर

टोल-फ्री नंबर: 1800-180-8080

नोट: टोल-फ्री नंबर से जुड़े हमारे कस्टमर केयर अधिकारी सोमवार से शुक्रवार सुबह 9.30 बजे से शाम 6.00 बजे तक उपलब्ध रहते हैं।

Conclosion

हम उम्मीद करते हैं की हमारे द्वारा दी गई प्रधानमंत्री जन-औषधि योजना से सम्बंधित जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। इस आर्टिकल में हमने आपके द्वारा पूछे जाने वाले सभी सवालो के जवाब देने की कोशिश की है।

यदि अभी भी आपके पास इस योजना से सम्बंधित कोई सवाल है, तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

धन्यवाद!

Leave a Comment