Parineeti Chopra और Raghav Chadha की शादी सितंबर में होने जा रही है

Parineeti Chopra और Raghav Chadha की शादी का आयोजन उदयपुर के होटल लीला पैलेस में 24 सितंबर को होने वाला है और शादी की रस्में 23 सितंबर से शुरू होंगी। यह विशेष दिन परिणीति और राघव के लिए खास और यादगार होने वाला है। इसमें कई प्रमुख और विशेष दिन शामिल हो सकते हैं, जिनमें शादी की मुख्य रस्में, सात पहरे, और शादी बहुत ही ग्रैंड होगी हैं।

और इसमें कुल 250 मेहमान और कुछ वीवीआईपी शामिल होंगे. गेस्ट लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल शामिल हैं. इसके बाद गुड़गांव में एक रिसेप्शन पार्टी रखी गई है.

Parineeti Chopra और Raghav Chadha की शादी की डिटेल

कुछ दिन पहले परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी का कार्ड इंटरनेट पर वायरल हुआ था. उसके मुताबिक,

  • 23 सिंतबर को सुबह 10 बजे परिणीति चोपड़ा की चूड़ा सेरेमनी होगी.
  • 24 सितंबर को दोपहर 1 बजे ताज लेक पैलेस में राघव चड्ढा की सेहराबंदी होगी.
  • दोपहर 2 बजे ताज लेक पैलेस से बारात निकलेगी बारात नाव से ले कर जाएंगे
  • लीला पैलेस में 3:30 बजे जयमाला कार्यक्रम होगा.
  • शाम 4 बजे फेरे होंगे और फिर 6:30 बजे परिणीति चोपड़ा की विदाई होगी.
  • 24 की रात को ही 8:30 बजे कोर्टयार्ड में एक रिसेप्शन भी रखा गया है.
  • 30 सितंबर को चंडीगढ़ के होटल ताज में रिसेप्शन रखा गया है.

Parineeti Chopra और Raghav Chadha ने 13 मई को सगाई कि थीं

13 मई को परिणीति चोपड़ा और राघव चढ्डा ने सगाई कर अपने प्यार को ऑफिशियल नाम दे दिया था. हालांकि ये कपल काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहा है. जिसकी उन्होंने किसी को कानों कान खबर भी नहीं लगने दी

Parineeti Chopra और Raghav Chadha कि कैसे हुई पहली मुलाकात

लगभग 15 साल पहले परिणीति चोपड़ा यूके में यूनिवर्सिटी ऑफ़ मैनचेस्टर में बिजनेस, इकॉनिमिक्स और फाइनांस का डिग्री कोर्स कर‌ रहीं थीं. कहा जाता है कि राघव चड्ढा भी उसी दौरान लंदन‌ स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स में पढ़ाई कर‌ रहे थे और ऐसे में दोनों की शुरुआती जान-पहचान उसी दौरान यूके में ही हुई थी और तभी से दोनों एक-दूसरे को जानने‌ लगे थे. बता दें कि एक्ट्रेस बनने से पहले परिणीति चोपड़ा यशराज फ़िल्म्स के लिए बतौर पीआर काम करती थीं और फिर बाद में यशराज फ़िल्म्स ने ही अपनी फ़िल्म लेडीज़ वर्सेस रिकी बहल’ के जरिए उन्हें एक्ट्रेस बनने का मौका दिया, लेकिन वो यशराज के लिए पीआर करने से भी पहले यूके में पढ़ाई कर रही थीं.

Leave a Comment