MPWCDMIS Recruitment 2023 – महिला एवं बाल विकास विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती

MP WCDMIS Recruitment 2023

MP WCDMIS Bharti 2023 – दोस्तों मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग, भोपाल द्वारा MPWCDMIS Recruitment Form 2023 वेबसाइट पर जारी किया गया है। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले सभी अभ्यर्थी MPWCDMIS Recruitment Notification 2023 की पीडीऍफ़ देख सकते है। इस नौकरी को पाने वाले योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी MPWCDMIS Recruitment 2023 in Hindi की समस्त जानकारी जैसे योग्यता, आयु सीमा, फीस, आवेदन आदि प्राप्त करने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

MP WCDMIS Vacancy 2023 Post

दोस्तों मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग जिलों वाइज विभिन्न पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जोकि इस प्रकार है।

संभागजिले का नाम किशोर न्याय बोर्ड में रिक्तियों की संख्या बाल कल्याण समिति में रिक्तियों की संख्या
भोपालभोपाल1 पद
रायसेन3 पद (महिला)
सीहोर1 पद (महिला)
राजगढ़02  पद ( 1 पद महिला )4 पद (महिला)
ग्‍वालियरशिवपुरी1 पद
इन्‍दौरबड़वानी2 पद
खरगौन02  पद ( 1 पद महिला )05 पद (01 अध्यक्ष एवं 04 सदस्य) जिसमे से एक महिला
जबलपुरकटनी02  पद ( 1 पद महिला )05 पद (01 अध्यक्ष एवं 04 सदस्य) जिसमे से एक महिला
मंडला02  पद ( 1 पद महिला )05 पद (01 अध्यक्ष एवं 04 सदस्य) जिसमे से एक महिला
डिण्‍डोरी1 पद
नर्मदापुरम1 पद अध्यक्ष
हरदा02  पद ( 1 पद महिला )05 पद (01 अध्यक्ष एवं 04 सदस्य) जिसमे से एक महिला
रीवासीधी1 पद (महिला)
सिंगरौली1 पद (महिला)
सागरसागर1 पद
छतरपुर1 पद
दमोह1 पद05 पद (01 अध्यक्ष एवं 04 सदस्य) जिसमे से एक महिला
शहडोलअनूपपुर05 पद (01 अध्यक्ष एवं 04 सदस्य) जिसमे से एक महिला
उज्‍जैनदेवास02  पद ( 1 पद महिला )05 पद (01 अध्यक्ष एवं 04 सदस्य) जिसमे से एक महिला

MP WCDMIS Recruitment 2023 Eligibility 

किशोर न्याय बोर्ड – अशासकीय व्‍यक्ति पात्र होगा जिसके पास शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य या कल्‍याण कार्यकलापों में बालकों के साथ कार्य करने का कम से कम पांच वर्षों का अनुभव हो अथवा जो मनेाविज्ञान या मनोचिकित्‍सा या समाज विज्ञान या विधि क्षेत्र में डिग्री प्राप्‍त व्‍यवसायरत व्‍यक्ति हो।

बाल कल्‍याण समिति – बाल कल्‍याण समिति के अध्‍यक्ष और सदस्‍य हेतु अशासकीय व्‍यक्ति पात्र होगा। जिसके पास बाल मनोविज्ञान या मनोचिकित्‍सा या कानून या सामाजिक कार्य या समाज शास्‍त्र या मानव स्‍वास्‍थ्‍य या शिक्षा या मानव विकास या विकलांग बच्‍चों के लिए विशेष शिक्षा में डिग्री हो और बच्‍चों से सम्बंधित स्‍वास्‍थ्‍य, शिक्षा या कल्‍याण गतिविधियों में सात वर्ष से सक्रिय रूप से शामिल हो। अथवा जो मनोचिकित्‍सा या समाज विज्ञान या विधि क्षेत्र या सामाजिक कार्य या समाजशास्‍त्र या मानव स्‍वास्‍थ्‍य या शिक्षा या मानव विकास या विकलांग बच्‍चों के लिए विशेष शिक्षा में डिग्री के साथ व्‍यवसायरत व्‍यक्ति हो।

MP WCDMIS Vacancy 2023 Age Limit

दोस्तों MP WCDMIS Recruitment 2023 में आवेदन करने लिए न्‍यूनतम आयु 35 और अधिकतम आयु 65 वर्ष निर्धारित की गई है। वर्ग विशेष के लिए आयु सिमा का कोई और प्रावधान नहीं किया गया है।

MP WCDMIS Recruitment 2023 Fees

मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती 2023 में आवेदन करने की कोई शुल्क नहीं लगेगी। आप निःशुल्क आवेदन कर सकते हाँ।

MP WCDMIS Recruitment 2023 How to Apply

अभ्यर्थी अपने आवेदन को सलंग्न करके निर्धारित प्रारूप में भरकर दिनांक 29/09/2023 में कार्यालीन समय में जमा अथवा पंजीकृत डाक/कॉरियर/स्पीड पोस्ट द्वारा उपस्थित होकर नीचे दिए गए कार्यालय में जमा किये जाना चाहिए  ।

MP WCDMIS Recruitment Office Address

आवेदन संचालनालय,
महिला एवं बाल विकास कार्यालय,
विजयाराजे वात्सलय भवन , 28 ए अरेरा हिल्स भोपाल पिन – 462011

Telephone – 0755-2550909/2550910

Fax – 0755-2550912

E-mail – icpsbhopal@gmail.com

Website – www.mpwcdmis.gov.in

MP WCDMIS Recruitment 2023 Date

आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 04/09/2023

आवेदन की अंतिम तिथि – 29/09/2023

MP WCDMIS Recruitment 2023 Selection Process

आवेदकों को साक्षात्कार स्थल पर स्वयं के व्यय पर उपस्थित होना होगा। अगर आपका साक्षात्कार अच्छा होता है तो आपका फाइनल सिलेक्शन हो जायेगा।

MP WCDMIS Recruitment 2023 Salary

दोस्तों मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग में आपका अंतिम चयन होता है तो बोर्ड/समिति के सदस्यों के शासनानुसार आपको वेतन प्रदान किया जायेगा।

Conclusion

हमारे द्वारा दी गई सम्पूर्ण जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर आधारित है।

धन्यवाद।

 

Leave a Comment