Ladli Bahna Cylinder Refilling Yojana 2023 – अब लाड़ली बहनो को मात्र 450 रुपये में मिलेगा सिलेंडर

Ladli Behna Cylinder Refilling Yojana 2023

लाड़ली बहना सिलेंडर रिफिलिंग योजना 2023 क्‍या है?

मध्‍य प्रदेश मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहना सिलेंडर रिफिलिंग योजना का शुभारंभ 15 सिंतबर को किया गया। इस योजना के तहत लाड़ली बहना योजना और उज्‍जवला योजना की हितग्राही महिलाओं को 450 रुपये में सिलेंडर उपलब्‍ध कराये जाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने है। जो अब एक योजना के रूप में क्रियान्वित की जा रहीं है। इस योजना में प्रतिमाह एक सिलेंडर रिफिल पर सब्सिडी दी जाएगी। यानि ग्राहकों को सिलेंडर डिलीवर करते समय उतना ही भुगतान करना होगा जितने का सिलेंडर होगा। बाद में हितग्राही बहनों के लाडली बहना योजना में रजिस्‍टर्ड बैंक अकाउंट में 450 रुपये घटा कर बाकी रुपये ट्रासंफर किए जाएंगे। इस योजना का लाभ तभी मिलेगा जब गैस कनेक्‍शन लाडली बहनों के नाम पर रजिस्‍टर्ड होगा। सावन के माह में लिए गए सिलेंडर की सब्सिडी भी लाडली बहनों को मिलेगी। इस तरह 1 सितंबर से गैस सिलेंडर 450 रुपये में मिलेगा।

लाडली बहना सिलेंडर रिफिलिंग योजना 2023 का उद्देश्‍य

Ladli Bahna Cylinder Refilling Yojana 2023 का मुख्‍य उद्देश्‍य लाडली बहनों को कम कीमत पर सिलेंडर उपलब्‍ध कराना है। इस योजना में आवेदन करने के लिए बहनों को भटकने की आवश्‍यकता नहीं होगी। जहां महिलाओं ने लाडली बहनों के आवेदन किये थे, वहीं जाकर वे इस योजना के आवेदन भी कर सकती हैं। यह योजना मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री का लाडली बहनों के लिए रक्षाबंधन का उपहार है, जिसकी घोषणा मुख्‍यमंत्री ने रक्षाबंधन के एक कार्यक्रम में की थी। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सावन के माह लिए जाने वाले सिलेंडर की कीमत 450 रुपये कर दी थी। जो बहने इस योजना के लिए पात्र होंगी उनको सावन के माह में लिए गए सिलेंडर की भी अनुदान राशि उनके पंजीकृत बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।

Ladli Behna Cylinder Refilling Yojana 2023 के महत्‍वपूर्ण तथ्‍य

योजना का नामएमपी सिलिंंडर रिफिलिंग योजना 
राज्यमध्यप्रदेश 
शुरू किया गयाश्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा 
विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग
कैटेगरी MP Govt Schemes
लाभार्थीप्रदेश की लाडली बहना उज्‍जवला योजना की हितग्राही महिलाएं
आर्थिक लाभ450 रुपये में सिलेंडर प्राप्‍त होगा।
पात्रताजिनके पास पहले से गैस कनेक्‍शन हो।
एमपी सिलिंंडर रिफिलिंग योजना आधिकारिक वेबसाइटhttps://cmladlibahna.mp.gov.in/

लाडली बहना सिलेंडर रिफिलिंग योजना 2023 के लाभ

  • लाडली बहनों को 450 रुपये में सिलेंडर मिलेगा।
  • अनुदान राशि सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
  • लाडली बहनों को इस योजना से आर्थिक सहयोग मिलेगा।
  • इस योजना का लाभ प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना की हितग्राहियों को भी मिलेगा।

लाडली बहना सिलेंडर रिफिलिंग योजना 2023 के लिए पात्रता

  • ऐसी बहनें जिनके पहले से गैस कनेक्‍शन होंगे वो ही इस योजना के लिए पात्र होंगे।
  • लाडली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को इस योजना में आवेदन करने की पात्रता होगी।
  • उज्‍जवला योजना की लाभ प्राप्‍त करने वाली हितग्राही महिलाएं भी इस योजना के लिए पात्र होंंगी।

Ladli Behna Cylinder Refilling Yojana 2023 के लिए दस्‍तावेज

  • समग्र आईडी
  • आधार नंबर
  • गैस सिलेंडर कनेक्‍शन आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो
  • लाडली बहना पंजीयन आईडी
  • बैंक अकाउंट नंंबर

Ladli Behna Cylinder Refilling Yojana 2023 Online Apply

  • लाडली बहना सिलिंंडर योजना 2023 के पंजीयन 15 सितंंबर से शुरु हो चुके हैं।
  • सिलेंडर रिफिलिंग योजना का पंजीयन लाडली बहना पोर्टल पर ही होगा।
  • एलपीजी कनेक्‍शन आईडी, समग्र आईडी और लाडली बहना योजना की पंजीयन आईडी की आवश्‍यकता होगी ।
  • सरकार ऑयल कंंपनी से पात्र बहनों की सूची प्राप्‍त करेगी फिर लाडली बहना के पाेर्टल पर सूची को 25 सितंबर को जारी किया जाएगा।
  • बहनों को पंजीयन कराने में कोई समस्‍या होगी तो उसके लिए शिकायत निवारण एप्‍लीकेशन भी उपलब्‍ध करायी जाएगी।

लाडली बहना सिलेंडर रिफिलिंग योजना 2023 में आवेदन कैसे करें?

  • लाडली बहनों को लाडली बहना के आवेदन केन्‍द्र पर सिलेंडर रिफिलिंग योजना का आवेदन करना होगा।
  • आवेदन केन्‍द्र पर अधिकारी को अपनी लाडली बहना पंजीयन आईडी, समग्र आईडी और गैस कनेक्‍शन आईडी देनी होगी।
  • केन्‍द्र अधिकारी आपकी जानकारी आवेदन फॉर्म में भरकर जमा कर देंगे।
  • आपका फॉर्म सफलता पूर्वक जमा होने के बाद आपका आवेदन संपूर्ण हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप Ladli Behna Cylinder Refilling Yojana 2023 में कर पाएंगे।

लाडली बहना सिलेंडर रिफिलिंग योजना 2023 में अनुदान राशि किस प्रकार मिलेगी?

  1. जो बहनें इस योजना के लिए पात्र होंगी, उन्‍हें हर माह एक सिलेंडर पर अनुदान दिया जा सकेगा।
  2. लाडली बहनों को ऑयल कंंपनी से कंपनी की सिलेंडर कीमत पर सिलेंडर खरीदना होगा।
  3. फिर 450 रुपये की राशि कम करके बकाया अनुदान राशि बहनों के रजिस्‍टर्ड डीबीटी इनेबल बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।
  4. सावन महीने की 4 जुलाई से 31 अगस्‍त तक बहनों द्वारा लिए गए सिलेंंडर की अनुदान राशि भी बैंक अकाउंट में दी जाएगी।

Conclusion

हमारे द्वारा दी गई सम्पूर्ण जानकारी Ladli Behna Cylinder Refilling Yojana 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर आधारित है। इसी प्रकार से सरकार की हर योजना की जानकारी पाने के लिए हमसे जुड़े रहिये।

धन्यवाद।

Leave a Comment