Bihar ke baksar मैं हुआ ट्रेन एक्सीडेंट अभी तक छह लोगों की मौत की खबर सामने आई है

दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से निकलने वाली ट्रेन नंबर 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बिहार के बक्सर क्षेत्र में पटरी से उतर गई। ट्रेन रात को 9:30 बजे के आसपास 110 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल रही थी तभी ट्रेन की सभी 24 बोगियां पटरी से उतर गई इनमें से आठ बोगियां पूरी तरह से पलट गई जिसमें से दो बोगियां आपस में टकरा गई। अब तक खबर आई है कि 200 यात्रियों के घायल होने की खबर है साथी 100 व्यक्तियों के आसपास गंभीर रूप से घायल व्यक्ति बताई जा रहे हैं जिसमें अभी तक छह लोगों के मरने की खबर भी सामने आई है

रात को जब ट्रेन का एक्सीडेंट हुआ तब कुछ लोग ट्रेन के अंदर सोने की व्यवस्था कर रहे थे कुछ आराम से बैठे हुए थे तभी ट्रेन में से तड़-तड़ की आवाज आने लगी आवाज करीब 2 मिनट तक आई तभी लोगों को लगा की ट्रेन से कोई जानवर टकरा चुका है लेकिन जब ट्रेन रुकी तब लोगों को मालूम हुआ की ट्रेन पटरी से उतर गई है ट्रेन पटरी से उतर ने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के 20 किलोमीटर एरिया के लोग वहां पर एकत्रित हो गए और राहत बचाव कार्य में जुट गए |

कुछ लोग तो बगियो के अंदर बेहोश हो गए थे और कुछ लोग ज्यादा जख्मी हो गए थे उन लोगों को प्रशासन ने और स्थानीय लोगों की मदद से घायल लोगों को एंबुलेंस तक पहुंचाया गया वहां से उनको अस्पताल ले जाया गया का और उनका इलाज चालू किया गया |

कई ट्रेनों को रोका गया, कई का रूट डायवर्ट

एक्सीडेंट के बाद बाद इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया या फिर उनका रूट बदल दिया गया। ट्रैक क्लियर होने के बाद में ही इन सब ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जाएगा

बिहार में हुए ट्रेन हादसे के रेलवे की ओर से जारी की गई हेल्पलाइन नंबर

Kamakhya Railway Station: 0361-267-4857

PNBE – 9771449971

ARA – 8306182542
DNR – 8905697493
COML CNL – 7759070004

प्रशासन ने दिये उच्च स्तरीय जांच के आदेश

दुर्घटना के बाद रेलवे बोर्ड ने तुरंत जांच के आदेश दे दिए हैं जांच के दौरान यहां मालूम हुआ है कि कहीं जगह पर टूटी हुई मिली है इससे यह आशंका भी जताई जा रही है की पटरियों से छेड़छाड़ हो सकती है अभी अधिकारी यह बताने से साफ बच रहे हैं की पटरियों के टूटने से यह घटना हुई है या फिर ट्रेन के पटरी से उतरने से लेकिन मामले में कोई तकनीकी खामियां थी पटरी पर कुछ अवरोध था या फिर ट्रेन के गुजरने से पहले पटरी टूटी हुई थी इन सभी बिंदुओं पर अधिकारी जांच कर रहे हैं

Leave a Comment