एशियन गेम्स में भारत की 2 मेडल के साथ शुरुआत

दोस्तों जहां एक तरफ भारत में क्रिकेट वर्ल्डकप का जश्न पुरे चरम पर है वही दूसरी तरफ चीन में 2022 के प्रस्तावित एशियाई गेम्स की शुरुआत हो चुकी है। ये एशियन गेम्स चीन के हांगझोऊ शहर में खेले जा रहे है। भारत ने एशियाई गेम्स के पहले दिन ही शानदार प्रदर्शन करते हुऐ 2 मेडल जीते।

आगे लेख में जानेगे की किस तरह भारत ने शानदार शुरआत की और किस खिलाडी ने कोनसे मेडल जीते है। दोस्तों यह एशियन गेम्स भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्युकी इसके बाद पेरिस ओलिंपिक के लिए तैयारी करने का अच्छा मौका मिलेगा। तो आइये लेख की शुरआत करते हे एवं जानते है भारत के शानदार शुरुआत के बारे में , आप लेख को अंत तक अवश्य पढ़ियेगा।

भारत को शुरुआत में ही मिले दो सिल्वर मेडल

भारत ने शनिवार को प्रारम्भ हुए एशियन गेम्स में अगले दिन ही शनदर प्रदर्शन करते हुए कुल दो सिल्वर मेडल अपने नाम किये है। भारत के लिए रोइंग के लाइट वेट डबल्स स्कल में श्री अर्जुन लाल जाट और श्री अरविंद सिंह ने भारत को पहला मेडल दिलवाया। उन्होंने गेम्स के फाइनल में 6:28.18 का समय लेकर सिल्वर मेडल जीता।

इंडिया को दूसरा मेडल सिल्वर मेडल 10 मीटर एयर राइफल में भारतीय विमेंस टीम ने दिलाया। भारतीय खिलाडी मेहुली घोष, रमिता और आशी चौकसी ने भी भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता एवं भारत की शानदार शुरुआत की हिस्सा बानी । तीनों खिलाड़ियों ने 1880.0 का टीम स्कोर हासिल किया एवं मेडल भारत के नाम किया।

पहली बार भारत को रोइंग के लाइट वेट डब्ल्स में मेडल मिला

एशियन गेम्स में पहली बार रोइंग के लाइट वेट डब्ल्स में भारत को कोई मेडल मिला है। इससे पहले एशियन गेम्स में कोई भी भारतीय खिलाडी इस इवेंट में मेडल नहीं जीता है। हालांकि, एशियन गेम्स में सिंगल स्कल में श्री बजरंग लाल ठक्कर और सरदार स्वर्ण सिंह भारत के लिए मेडल जीत चुके हैं। श्री बजरंग लाल ठक्कर ने वर्ष 2010 में चीन में ही हुए एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। जबकि वर्ष 2006 में दोहा एशियाई में आयोजित गेम्स में भी सिल्वर मेडल जीता था। वहीं श्री स्वर्ण सिंह ने वर्ष 2014 के इंचियोन एशियाई गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

दोस्तों ऐसी तरह की रोचक एवं अपडेट ख़बरें पाने के लिए आप हमारे पेज को नियमित रूप से विजिट करते रहें एवं साथ ही दोस्तों क साथ शेयर करना न भूले।

पुरे आर्टिकल को यहां तक पड़ने के लिए आपका धन्यवाद !!

Leave a Comment