Vivo V29 Series Launch In India: Vivo V29 सीरीज आ गया है भारतीय बाजार में तहलका मचाने | जानिए क्या मिलेंगे फीचर्स

दोस्तों Vivo ने आखिरकार Vivo V29 Series की लॉन्चिंग भारत मे कर ही दी। दोस्तों VIVO Mobile Company द्वारा 4 अक्टूबर 2023 को भारतीय बाज़ार में VIVO की V29 सीरीज़ को लॉन्च कर दिया गया है। कम्पनी द्वारा Vivo V29 सीरीज में अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है। इसके अलावा VIVO V29 सीरीज स्मार्ट ऑरा लाइट के साथ नाइट पोर्ट्रेट पेश करेगी। वीवो ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर पुष्टि की थी कि वीवो वी29 सीरीज 4 अक्टूबर को लॉन्च होगी। जोकि 4अक्टूबर को मार्केट में आ गया है। दोस्तों Vivo Mobile Company भारत की एक जानी-मानी कम्पनी है, जो लंबे समय से भारतीय बाज़ार में अपने ग्राहकों के बीच उम्मीद पर खरी उतरती है। और यही कारण के की vivo mobile phone को भारत मे बहुत पसंद किया जाता है।

Vivo V29 Series Highlight Point

दोस्तों वैसे तो vivo अपनी क्वालिटी के लिए जाना जाता है। फिर भी कम्पनी की तरफ से कुछ बिंदुओं पर विशेष जोर दिया गया है, जिन्हें नीचे दर्शाया गया है।

  • Vivo V29 सीरीज में अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है।
  • इसमें 2x ज़ूम के साथ Sony IMX663 टेलीफोटो पोर्ट्रेट सेंसर होगा।
  • वीवो V29 सीरीज स्मार्ट ऑरा लाइट के साथ नाइट पोर्ट्रेट पेश करेगी।
  • केवल 18 मिनट में 1 फीसदी से 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है।

VIVO V29 Series Mobile Phone

नई दिल्ली, टेक डेस्क: दोस्तों यहाँ आपको बता दें कि Vivo काफी समय से Vivo V29 स्मार्टफोन सीरीज को टीज कर रहा है। कंपनी ने कुछ दिन पहले स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन को रिवील किया था। स्मार्टफोन लवर्स बेसब्री से Vivo V29 स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए यह बहुत अच्छी खबर है। vivo ने 4 अक्टूबर 2023 को vivo v29 सीरीज को लॉन्च कर दिया है।

Vivo V29 5G की स्पेसिफिकेशन

कम्पनी द्वारा vivo v29 सिरजी में बहुत ही शानदार फीचर्स दिए गए हैं।

डिस्प्ले: 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 1.5K (2800 × 1260 पिक्सल) रेजोल्यूशन

प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G, एड्रेनो 642L GPU 

मेमोरी और स्टोरेज: 8GB LPDDR4X रैम और 256GB स्टोरेज 

सॉफ्टवेयर: फनटच ओएस 13, एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड 

कैमरा: OIS के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP कैमरा, ऑरा लाइट फ्लैश 

फ्रंट कैमरा: डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 50MP सेल्फी कैमरा सेंसर 

बैटरी और चार्जिंग: 4600mAh, 80W फास्ट चार्जिंग, USB टाइप-C पोर्ट 

प्राइवेसी: इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर 

ऑडियो: स्टीरियो स्पीकर सेटअप, हाई-रेस ऑडियो 

कनेक्टिविटी: डुअल-सिम, 5जी, वाईफाई 6 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.2 और जीपीएस कलर ऑप्शन: पीक ब्लू और नोबल ब्लैक

Vivo V 29 Series Price In India

Vivo V29 5G Mobile Phone भारतीय बाजार में 8GB/128GB की 32,999 रु होंगे और 12GB/256GB की कीमत 36,999 रु तक हो सकेगी।

Leave a Comment