Israel-Hamas War Live: इज़राइल पर हामास आतंकी हमला, गाजा में 91 बच्चों सहित 400 से अधिक लोगों की मौत

Israel Hamas War New Update: दोस्तों इज़राइल और हामास के बीच लगातार मामला बिगड़ता ही जा रहा है। दोनों देशों के बीच बिगड़ते हालातों ने आम नागरिकों का सूख चेन छीन लिया है। इज़राइल और हामास के बीच चल रहे संघर्ष ने हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। कई घरों के आंगन सुने हो गए हैं, कितनी ही माँओ की कोख उजड़ गई है। अनगिनत महिलाएं विधवा हो चुकी है। घर पर पिता का इंतजार करते बच्चे अब ताउम्र इंतजार ही करते रहेंगे, उनके पिता अब कभी घर लौटकर नही आ पाएंगे। दोस्तों मौत के इस तांडव के बीच शांति की लहर कहीं से आती दिखाई नही दे रही है। दोनों देशों में मौतों का अनुपात लगतार बढ़ता ही जा रहा है।

Israel Hamas War in Hindi

दोस्तों आज सुबह आतंकी संगठन हामास की ओर से इज़राइल पर किए गए आंतकी हमलों में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। दूसरी तरफ इज़राइल की तरफ से गाजा पट्टी पर आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई का असर भी देखने को मिल रहा है। दोनों तरफ से मिलाकर अब तक इस संघर्ष में 1100 से अधिक लोग अपनी जान गवा चुके हैं। इज़राइल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इज़राइल में अब तक कूल 700 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। वहीं दूसरी तरफ गाजा पट्टी में 400 से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। संघर्ष अब भी लगता जारी है।

Israel Hamas War latest Update:इज़राइल में मारे गए सैंकड़ों विदेशी

हामास द्वारा किये गए आतंकी हमले में इज़राइल में अभी तक सैंकड़ो विदेशी नागरिकों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इन विदेशी नागरिकों में संयुक्त राज्य अमेरिका और थाईलैंड के नागरिकों के होने की पुष्टि की गई है। थाईलैंड सरकार ने कहा है कि उसके 11 नागरिकों का अपहरण भी हुआ है। वहीं हामास के हमले के बाद हंगरी ने अपने 215 नागरिकों को इज़राइल से सुरक्षित निकाला है। 

इज़राइल ने तैनात किए 1 लाख सैनिक

दोस्तों खबरों के मुताबिक गाजा पट्टी के आसपास की 7-8 जगहों पर इज़राइली सैनिकों और हामास के आतंकियों के बीच लड़ाई चल रही है। इज़राइली सेना ने कहा है कि अभी भी हामास के आतंकी सीमा पार करके इज़राइल में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में इज़राइल सैन्य अधिकारियों द्वारा देश के नागरिकों को चौकन्ना रहने की सलाह दी गई है। साथ ही इज़राइल ने करीब एक लाख सैनिकों को हामास के खिलाफ लड़ाई के लिए तैनात किया है। साथ ही गाजा पट्टी में हामास के कथित 500 से अधिक ठिकानों को इज़राइली वायुसेना द्वारा तबाह किये जा चुके हैं।

हामास आतंकी अब भी है इज़राइल में मौजूद

Israel Hamas Yuddha: इज़राइली सेना ने कहा है कि हामास के आतंकी अभी भी इज़राइल के शहरों में घूम रहे हैं। सेना ने देेेशवासियों को चौकन्ना और सावधान रहने की सलाह दी है। इज़राइल के कई शहरों की गलियों में अनायास समय पर गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। वहीं इज़राइल के द्वारा किये गए हवाई हमले में हामास के प

436 लोगों की जान जा चुकी है। इन आंकड़ो की जानकारी फलस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा दी गई है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, मरने वालों में 91 बच्चे और 61 महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं गाजा में 2200 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि भी की गई है।   

Leave a Comment