वर्ल्डकप 2023 से पहले भारत की करारी हार

वर्ल्डकप का महापर्व शुरू होने में अब महज कुछ दिन बचे है और सभी बड़ी टीमें अपने वर्ल्ड कप टूर के लिए भारत आ गयी है। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत की वनडे सिरिस संपन्न हुए जिसे भारत ने 2 -1 की बढ़त के साथ जित लिया है। लेकिन अंतिम मैच में भारत की करारी शिखस्त मिली है। दोस्तों हार – जित खेल की सुंदरता है और इसे अस्वीकार नहीं किया जा सकता है। लेकिन विश्वकप की शुरुआत से पहले मेजबान भारत की इतनी बड़ी हार चर्चा का विषय है। तो चलिए दोस्तों आज के इस लेख में देखते है की भारत के लिए यह वनडे सीरीज़ किस तरह से वर्ल्डकप का सेमीफइनल साबित होने वाली है।

भारत बनाम आस्ट्रेलिया सीरीज़

दोस्तों भारत बनाम आस्ट्रेलिया सीरीज़ का मुकाबले हाल ही में स्टार्ट हुए थे, जिसका पहला मैच चेन्नई में खेला गया वं दूसरा मैच इंदौर में खेला गया था। भारत ने दोनों ही मुकाबले लगातार जित कर सीरीज़ अपने नाम कर ली हालाँकि राजकोट में हुए अंतिम मुकाबले में आस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 66 रनों से हरा दिया जिसमे आलराउंडर खिलाडी मैक्सवेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लेकर भारत की हारने पर मजबूर कर दिया।

दोस्तों इस मैच में पूरी आस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया जबकि भारत की बॉलिंग एवरेज दिखाए दी हालाँकि भारत के लिए यह मैच एक अभ्यास मैच की तरह था वर्ल्डकप से पहले।

विश्वकप के लिए भारत की तैयारी

क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 की तैयारी के हिसाब से भारत के लिए यह सीरीज़ काफी मज़ेदार साबित हुई। भारत ने इस सीरीज़ में कई अहम खिलाडी के प्रदर्शन सामने आये जैसे की बैटिंग में शुभंम गिल, रोहित शर्मा , विराट कोहली श्रेयस और लोकेश राहुल जैसे खिलाडी फॉर्म में दिखाए दिए वही बॉलिंग में भी शानदार प्रदर्शन दिखाए दिया। मोहम्मद सिराज , मोहम्मद शमी एवं आश्विन भी शानदार फॉर्म में दिखे , दुनिया के नंबर एक गेंदबाज़ मोहम्मद सिरज ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया है।

भारत के सभी खिलाडी शानदार फॉर्म में है और उम्मीद करते हे की इसी फॉर्म को बरक़रार रखेंगे और विश्वकप अवश्य जीतेंगे साथ ही ऑस्ट्रेलिया से अंतिम मुकाबले में मिली हार भारत के लिए सबक जरूर साबित होगा जिससे सिख कर भारत की टीम आगे ऐसी गलतिया नहीं धोरायेगी।

Leave a Comment