Aloe Vera Ke Fayde: क्या आप जानते हैं एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाने से होते हैं जादुई बदलाव

Aloe Vera For Face : दोस्तों एलोवेरा जेल कई प्रकार के औषधीय गुणों से परिपूर्ण है और ऐलोवेरा को चेहरे की सौंदर्यता बढ़ाने के लिए भी जाना जाता है। ये चेहरे और त्वचा से संबंधित अनेक प्रकार की समस्याओं को खत्म करने में बहुत मदद करता है। तो आइए दोस्तों आज हम जानते है इस औषधीय पौधे के लाभों के बारे मे जिसे चेहरे पर लगाने से होते हैं जादुई बदलवा।

Aloe Vera Ke Fayde

एलोवेरा (Aloe Vera) पौधा अनेक प्रकार के औषधीय गुणों के साथ ही साथ सौंदर्य लाभों या फायदे के लिए भी बहुत लाभदायक है। इस पौधे में लार के जैसा पारदर्शी जेल होता है। यह पौधा विटामिन, मिनरल, एंजाइम, सैलिसिलिक एसिड, लिग्निन, सैपोनिन और अमीनो एसिड जैसे औषधीय गुणों से भरपूर होता है। ये त्वचा(स्किन) को ग्लोइंग या चमकदार बनाने में बहुत लाभदायक हैं। एलोवेरा जेल को किसी भी प्रकार की त्वचा(ऑयली स्किन, ड्राई स्किन) पर लगाने से त्वचा से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं से निदान मिल सकता है। दिन भर एक समान ऑयल फ्री और चमकदार त्वचा के लिए मित्रों आप एलोवेरा जेल का प्रयोग कई तरीकों से कर सकते हैं। आप ऐलोवेरा जेल का फेस पैक बना कर रोज रात को इस्तमाल कर सकते हैं या आज कल बाजार में ऐलोवेरा के कई प्रकार के ब्यूटी क्रीम आ चुके है उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

रूखी त्वचा को मॉइस्चराइज करता है: Aloe Vera Gel

एलोवेरा जेल में सबसे अधिक मात्रा में पानी (लगभग 95%) ही होता है। इस पौधे का जेल त्वचा को बहुत हद तक हाइड्रेटिंग लाभ प्रदान करता है। इससे चेहरा बिल्कुल फ्रेश और चमकदार रहता है। एलोवेरा में मौजूद औषधीय तत्व त्वचा में नमी को बनाए रखता हैं। ये त्वचा के रूखेपन को रोकने और तैलीय त्वचा को रोकने में मदद करता है। जेल को मॉइस्चराइजर के रूप में इस्तेमाल करने से कोलेजन और इलास्टिन फाइबर दोनों को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है। ये प्रोटीन आपकी त्वचा की लोच को बनाए रखने में मदद करता है. संवेदनशील, रूखी त्वचा और तैलीय त्वचा के लिए ये एक उत्तम मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है। सर्दियों के समय या भीषण गर्मी वाले दिन जब पसीना बहुत आए तब भी एलोवेरा जेल को आप मॉइस्चराइजर के रूप में इस्तेमाल बहुत आसानी से कर सकते है बीना किसी डर के।

चेहरे के काले घेरों को भी दूर करता है: Aloe Vera Juice

चेहरे के बहुत समय के काले घेरों या धब्बे से निजात पाने के लिए भी आप एलोवेरा जेल का प्रयोग कर सकते हैं। एलोवेरा जेल यू तो आपकी पूरे शरीर की स्किन के लिए बहुत लाभकारी होता है यह आपके अंडरआई वाले भाग को हाइड्रेशन और पोषण प्रदान करता है। इससे आमतौर पर डार्क सर्कल की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है और इससे आपके चेहरे का कालपन भी दूर होता ही है साथ ही चेहरे की खोई हुई रौनक भी लोट आती है।

त्वचा की खुजली को ख़त्म करने में सहायक: Aloe Vera Benefits

एलोवेरा जेल में एंटी इंफ्लेमेटरी और शीतलन गुण होते हैं. ये सनबर्न, दाने, संक्रमण, रेडनेस और खुजली को खत्म करने मेंबहुत मदद करता है। इसके एंटीफंगल गुण चेहरे के दाने और शरीर के किसी भी भाग के रैशेज को खत्म करने में बहुत लाभदायक होता है। इस जेल को लगातार लगाने से त्वचा या स्किन को हाइड्रेट रखने मेंकाफी मदद मिलती है।

सूजन को कम करता है: Aloe Vera In Hindi

एलोवेरा जेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी जैसे औषधीय गुण होते हैं। जेल में मौजूद सैलिसिलिक एसिड शरीर या चेहरे के रोमछिद्रों को खोलने में बहुत मदद करता है। ये हाइपरपिग्मेंटेशन को बहुत कम करने में भी सहायक होता है।

समय से पहले,उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करता है: Aloe Vera Gel For Skin

एलोवेरा जेल में उम्र बढ़ने के कुछ खास संकेतों जैसे कि चेहरे पर अनचाही महीन रेखाओं, समय से पहले चेहरे पर झुर्रियों का आना तथा झुलसी त्वचा से छुटकारा पाने में काफी मदद करता है। ऐलोवेरा जेल में विटामिन सी और ई, बीटा कैरोटीन की अधिक मात्रा होती है। ये चेहरे पर , उम्र से पहले दिखाई देने वाली झुर्रियों और महीन रेखाओं को नियंत्रित करने में सहायता करता है। ये मृत त्वचा या डेड कोशिकाओं को हटाकर त्वचा को समय से पूर्व बूढ़ा होने से भी बचाता है।

Leave a Comment